Posts

Showing posts from July, 2021

हिमाचल : ऊना में खुलेगा देश का पहला गायों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डेनमार्क देगा 200

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो सार देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रोबोट काम करेंगे। इन रोबोट की मदद से ही गायों का दूध निकाला जाएगा। सेंटर की सफाई भी रोबोट ही करेंगे। देश का पहला गायों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हिमाचल प्रदेश के ऊना में खुलेगा। इस सेंटर में सारे काम रोबोट करेगा। रोबोट गोबर उठाने, दूध निकालने से लेकर गायों की बीमारी के बारे भी जानकारी देगा। डेनमार्क की मदद से ऊना के बसाल में खुलने वाला यह सेंटर रोबोट से लैस होगा। केंद्र सरकार की 44 करोड़ की वित्तीय मदद से चलने वाले सेंटर के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) शीघ्र साइन होगा।  इस केंद्र के लिए प्रदेश सरकार ने 10 हेक्टेयर जमीन का चयन कर लिया है। देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रोबोट काम करेंगे। इन रोबोट की मदद से ही गायों का दूध निकाला जाएगा। दूध में कितना प्रोटीन-फैट है और गायों की किस तरह की पौष्टिक खुराक दी जाए, यह सारा आकलन रोबोट स्वयं करके देगा। खराब दूध को अलग कंटेनर में एक त्र किया जा सकेगा। गाय किस बीमारी से ग्रसित होने वाली है, यह रोबोट एक दिन पहले ही बता सकेंगे। सेंटर की सफाई भी रोबोट ही करेंगे।

नगरोटा अस्पताल पर खर्च होंगे 54 लाख रुपए

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। नगरोटा बगवां रोगी कल्याण समिति नागरिक अस्पताल नगरोटा बगवां की वार्षिक बैठक उपमंडल अधिकारी नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 54 लाख दस हजार रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया। जिसमें अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए पांच लाख, मशीनरी के लिए दो लाख पचास हजार, हॉट एंड कोल्ड के लिए दो लाख, फर्नीचर के बदलाव के लिए तीन लाख, आफिस के लिए डेढ़ लाख मीटिंग के लिए, पंद्रह हजार, हॉस्पिटेलिटी के लिए एक लाख, डायग्नोस्टिक के लिए तेरह लाख, दवाइयों के लिए तीन लाख, सहित प्रिंटिंग आदि की व्यवस्था करने के लिए तीन लाख का प्रावधान किया गया। बैठक से दूर रखे मीडिया कर्मी मीडिया के लोगों को रोगी कल्याण समिति की बैठक से पूरी तरह से दूर रखा गया। ताकि अस्पताल की अव्यवस्थाएं तथा जनता की समस्याओं से संबंधित मु्द्दे उजागर न हो सकें। स्थानीय विधायक अरुण कुमार ने बैठक बारे मीडिया के लोगों को जानकारी न देने का कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि मीडिया को ऐसी बैठकों से दूर रख...

आठ लाख छात्र सीखेंगे योग

Image
हिम तत्पर शिक्षा के साथ योग कार्यक्रम शुरू, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ विशेष संवाददाता-शिमला शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को समग्र शिक्षा और आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्त्वावधान में तैयार किए गए हिम तत्पर शिक्षा के साथ योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है। योग मनुष्य में शारीरिक और मानसिक संतुलन स्थापित करता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और विद्यार्थियों को भी हर घर पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से योग और ध्यान सिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के लगभग आठ लाख से अधिक विद्यार्थियों को कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षा विभाग के हर घर पाठशाला कार्यक्रम में योग और ध्यान संबंधित वीडियो डाले जाएंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर ने अपने वीडियो संदेश में शिक्षा मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षक और विद्य...

छह तक झमाझम बरसेगा अंबर, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, बरतनी होगी सावधानी

Image
राज्य में छह अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। लोगों को अभी भी सावधानी बरतनी होगी। पिछले 24 घंटों के दौरान केलांग का तापमान सबसे कम रहा है, जबकि ऊना का सबसे ज्यादा तापमान रहा है। राज्य का तापमान भी 1 से 2 डिग्री तक कम रहा है। शाम होते-होते राजधानी शिमला में मौसम साफ हो गया और धूप खिल गई। 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में कई बारिश हुई। सबसे कम तापमान केलांग का रहा है। यहां पर 12.7 डिग्री दर्ज किया गया है। ऊना का सबसे ज्यादा तापमान 33.0 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले समय में अगर मौसम साफ रहता है तो आने वाले समय में तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने दो अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि चार अगस्त को भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर भारी बारिश चवाड़ी 77 मिलीलीटर, रामपुर 43, बंगाणा 37, घमरूर 34, डलहौजी 32, करसोग-गोहर 28-28, चंबा 27, बंजार-पांवटा-मनाली 25-25, जंजैहली-सरकाघाट-शिमला में 24-24, कुमारसैन 22, बिजाही 21, भोरंज 20, नारकंडा 19, देहरा 18, कसोल-खदरला-गुलेर 17-17, भरारी- सुंदरनगर-पंडोह 16-16, नगरोटा...

स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नाम पर हो कांगड़ा एयरपोर्ट का नाम

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। धर्मशाला कालेज की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने पारित किया प्रस्ताव, धर्मशाला और शिमला में लगाई जाए पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा प्रदेश के सबसे बड़े व प्राचीन  कालेज धर्मशाला की ओल्ड स्टूडेंट एसोसिएशन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से मिलकर कालेज ऑडिटोरियम में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। ओएसए ने इस मौके पर कांगड़ा एयरपोर्ट का नाम पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नाम रखने और धर्मशाला में उनकी प्रतिमा लगाने के दो प्रस्ताव भी पारित कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठत लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह व उनके कार्यों को याद किया। इस मौके पर विधायक विक्रमादित्य सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने के लिए ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष केवल सिंह पठानिया एवं ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया। विक्रमादित्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह कि...

हिमाचलः सीएम ने किया लाहुल का हवाई दौरा

Image
मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया लाहुल का हवाई दौरा, पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू करने के लिए हेलिकॉप्‍टर रवाना लाहुल घाटी में भूस्खलन और बादल फटने से नुकसान का जायज लेने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हवाई दौरा किया। मुख्यमंत्री शनिवार से लाहुल घाटी के दौरे पर हैं। राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रशासन व बीआरओ के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय गत बुधवार से ही राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। गंगेस्टर ग्लेशियर क्षेत्र में फटे बादल से केलंग के साकस नाले से लेकर मयाड़ के चागुंट नाले तक बाढ़ ने कहर बरपाया है। साकस, बिलिंग, तोजिंग, शांशा, जाहलमा, थिरोट, मड़ग्रा व चांगुट नाले में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्‍टर से नुकसान का जायजा लिया। दूसरी ओर अधिकतर पर्यटक व लोग सड़क मार्ग व झूले से रेस्क्यू कर लिए हैं। शेष रहे लोगों को आज हेलिकॉप्टर से रेस्‍क्‍यू किया जा रहा है। कुल्लू व लाहुल घाटी में आज छह दिन बाद धूप खिली है। इस कारण बादल फटने के बाद फंसे लोगों को छह दिन ...

हिमाचल : तिरंगे को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री के साथ : चम्बियाल

Image
पूर्व कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव चेतन चाम्बियाल ने  फतेहपुर  में मुख्यमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए पत्रकारवार्ता में कहा कि अगर  मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर को फतेहपुर की जनता से इतना लगाव था तो वह शाहनहर,  फिना सिंह  नहर व स्थाता नहर जिनका यहां कार्य देखा जाता है उनके ईएनसी आफिस को क्यों मंडी ले गए और आजतक वापिस क्यों नहीं किया गया। चेतन चाम्बियाल ने कहा कि सीएम का यह दायित्व बनता था कि वह अपने दौरे से कुछ समय निकालकर बारिश प्रभावित टटवाली पंचायत के गांव नगोह जाते व प्रभवित लोगों का हाल जानते व उनकी आर्थिक मदद करते । चाम्बियाल ने कहा कि सीएम की सभी घोषणाएं केवल घोषणाओं का  शगुफा  है । क्योंकि कुछ ही दिन में चुनाव अचार सहिंता लगने जा रही है । वही उन्होंने मुख्यमंत्री को  तिरंगा  न फैराने की धमकी पर कहा कि कांग्रेस और हम उनके साथ है  पंद्रह अगस्त  को हम पुरी कांग्रेस मुख्यमंत्री सहित प्रदेश मे तिरंगा फहराएगी ।

डाढ में चैन स्नेचिंग मामले में पंजाब मूल की तीन महिलाएं गिरफ्तार

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। चामुंडा शनिवार सुबह गीता देवी अपने रिश्तेदारों के साथ जिया अरसे में जा रही थी तो डाढ में वस में चढ़ते ही तीन स्नेचिंग महिलाओं में से एक ने चैन खिंच ली| प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी शरण दास निवासी शाहपुर अपने सगे-सम्बधियों के साथ अरसे मवं शामिल होने के लिए जिया जा रही थी |डाढ वस में चढ़ते समय तीन महिलायें भी उनके साथ चढ गई और उनमें से एक महिला ने गीता देवी की चैन काट ली परन्तु गीता देवी ने उसे ऐसा करते देख लिया और रंगे हाथों ही उस महिला को पकडकर शौर मचा दिया जिस पर स्थानीय लोगों ने तीनों को पकडकर वस से नीचे उतारा और चामुंडा  पुलिस को सूचित किया |सूचना मिलते ही ए एस आई प्रमोद व् संजय सूरी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को कब्जे में लिया |वहीं इस बाबत  पालमपुर पुलिस को सूचित किया गया वहां से ए एस आई चमन लाल ,महिला पुलिस ज्योति व् सिपाही मधुसुधन ने मौके वारदात पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया |वहीँ जब इस बारे में गीता देवी से बात की उन्होंने किसी भी तरह से केस दर्ज करवाने से मना कर दिया |गीता का कहना है कि मेरी चैन कटी थी वो मुझे मिल ...

अर्की क्षेत्र टिकट के लिए डॉ.मस्त राम शर्मा ने जताई दावेदारी

Image
अर्की विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता भी अपनी दावेदारी की ताल ठोकने लगे हैं। डॉ मस्त राम शर्मा ने कांग्रेस पार्टी टिकट की दावेदारी की है। मस्तराम शर्मा पूर्व में संस्कृत के प्रोफेसर व शिक्षा विभाग में उच्च पदों पर रह चुके हैं व वर्तमान।में राजीव गांधी फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव है। उन्होंने शिमला में आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह के निधन के बाद अर्की में उपचुनाव होने हैं। वह पिछले कई चुनावों से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक टिकट नहीं मिला है। उनका कहना है कि जिन प्रत्याशियों को पूर्व में टिकट मिल चुका है, उन्हें उपचुनाव में टिकट न देकर किसी नए चेहरे पर हाईकमान को दाव खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही है अगर उन्हें पार्टी टिकट देती है, तो सीट पार्टी की झोली में डालने का दमखम रखते है। अर्की से संबंध रखने वाला ही वहां के मुद्दों को बेहतर जानता है। इसलिए धरती पुत्र को ही पार्टी को टिकट देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह के परिवार के सदस्य को टिकट दिए जाने क...

खालिस्तानियाें की गीदड़ धमकियों से नहीं डरते हिमाचली : राजेंद्र गर्ग

Image
हिमाचल प्रदेश के  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  को खालिस्तान समर्थकों द्वारा ऑडियो टेप जारी करके दी गई धमकी का खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कड़ा विरोध किया है। मंत्री ने कहा कि हम खालिस्तान समर्थकों का विरोध करते है। उन्होंने कहा की प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा टेप के विरोध में जो जवाब दिया गया है। वह  खालिस्तान समर्थकों   के मुंह पर एक करारा तमाचा है। गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवों व वीरों की भूमि है और यहां के जवानों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दी हैं। हिमाचल के लोग ऐसी गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश में पहले भी 15 अगस्त को तिरंगा शान से लहराया जाता था और इस बार भी ऐसे ही शान से ही तिरंगा लहराया जाएगा।

वीर सपूतों के लहू का प्रतीक व प्रमाण है तिरंगा : वंदना

Image
सोशल मीडिया के माध्यम से 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने की खालिस्थानियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिली धमकी की कुमारी वंदना व हिमाचल कांग्रेस ने कड़ी निंदा व चिंता जताई है। तिरंगा हमारी शान है तिरंगा हमारी जान है। यह देश की आजादी की लड़ाई व देश पर मर मिटने वाले वीर सपूतों के लहू का प्रतीक व प्रमाण है। इस तरह की धमकी देश व प्रदेश के अस्तित्व व सुरक्षा पर गंभीर सवाल है। वंदना ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि देश व हिमाचल प्रदेश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा व कड़ी निगरानी के बीच देश के सभी राज्यों में तिरंगा फहराया जाए। साथ ही में वंदना ने जनता से अपील की है कि सभी 15 अगस्त पर अपने-अपने घर की छत पर सुरक्षित रहकर तिरंगा फहराकर अपनी एकता का प्रमाण दें।

हिमाचल : जनसभा में रो रही महिला पर पड़ी सीएम की नजर, फिर जाने क्या हुआ

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो फतेहपुर में  मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर के दौरे के दौर अपने  बीमार बेटे  की बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने एक गरीब महिला आई और सामने लोगों के बीच बैठ कर  रो रही  थी, तो अचानक मुख्यमंत्री की नजर उस महिला पर पड़ी। उन्हें मंच पर बुलाया और उनकी व्यथा सुनी । मौके पर आर्थिक सहायता के लिए आदेश जारी कर दिए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जहां भी जा रहे है वहां लोगों की  मदद  के लिए आगे आ रहे है। चाहे मंडी हो, करसोग हो, चाहे  फतेहपुर  हो। हर दुखी इंसान की मदद के लिए  जयराम ठाकुर  अपनी जनसभा को  छोड़  कर उनकी व्यथा सुन रहे है। और जो भी संभव मदद की जा सकती है वह मौके पर कर रहे है।

IGMC के डॉक्टर्स का कमाल: 12 साल के बच्चे के दिल में छेद, बिना चीर-फाड़ सफल ऑपरेशन किया

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो शिमला.  हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (आईजीएमसी) में एक बच्चे के दिल के छेद का बिना चीर-फाड़ के सफल ऑपरेशन किया है. हृदय रोग विभाग के डॉक्टरों ने मिसाल पेश की है. ऐसा ऑपरेशन हिमाचल में पहली बार हुआ है. डॉ. दिनेश बिष्ट और डॉ. राजेश शर्मा ने बच्चे को नई जिंदगी प्रदान की है. 12 साल से चक्कर काटे चंबा का रहने वाला 12 वर्षीय बच्चा पिछले 12 वर्षों से ऑपरेशन के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहा था. यह सब तभी संभव हो पाया जब डॉ. दिनेश बिष्ट डेपुटेशन पर 6 माह की सेवा आईजीएमसी में दे रहे हैं. डॉ. दिनेश बिष्ट सहायक प्रोफेसर के पद पर नाहन मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं. डॉ. दिनेश बिष्ट हिमाचल के पहले और इकलौते पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट हैं. इनकी सेवाओं से आईजीएमसी व कमला नेहरू अस्पताल के नवजात शिशु की देखभाल में काफी फायदा हो रहा है. रोजाना आते हैं जांच करने ये 2 बजे के बाद हर रोज कमला नेहरू अस्पताल में नवजात बच्चों के हृदय की जांच करते हैं. इससे बच्चों में हृदय रोग की रोकथाम में काफी सहायता हो रही है. आईजीएमसी में डीएम...

सीएम, केंद्रीय मंत्री अनुराग, भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा की सुरक्षा बढ़ी:कैनेडा बैठे खालिस्तानी आतंकी की सीएम को धमकी- 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो।  विस्तार द सिख ऑफ जस्टिस नामक संगठन के एक आतंकवादी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी है कि संगठन उन्हें 15 अगस्त पर तिरंगा झंडा नहीं फहराने देगा। ये रिकॉर्डेड कॉल हिमाचल में बड़ी संख्या में लोगों को आए। सीएम ने धर्मशाला में कहा कि ऑडियो कहां से चला है, इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इन रिकॉर्डेड फोन कॉल में खालिस्तानी आतंकी कह रहा है कि पंजाब पुनर्गठन से पहले हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। संगठन पंजाब में रायशुमारी की मांग कर रहा है व रायशुमारी के बाद जैसे ही पंजाब आजाद होगा तो हिमाचल को भी वापस पंजाब में मिला लिया जाएगा। इन फोन कॉल्स में समर्थकों और किसानों से 15 अगस्त को अपने ट्रैक्टरों के साथ सड़कों पर उतरने की अपील करता सुनाई दे रहा है ताकि जयराम को तिरंगा झंडा फहराने से रोका जा सके। इस कॉल के बाद जयराम ठाकुर सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा काे बढ़ा दिया गया है। बाहर से आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग के आदेश हैं। सीएम बोले, ऐसी धमकी देने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे वायरल ऑडियो पर सीएम ने कहा कि यह ऑडियो कहां से चला है,...

समस्त हिमाचल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ, धमकी देने वालों को नहीं बख्शेंगे

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो।  विस्तार गरली।  खालिस्तान की ओर से सीएम जयराम ठाकुर को मिली धमकी की पूरे प्रदेश में निंदा हो रही है। इस मामले में प्रदेश उद्योग मंत्री बिक्रम सिह ठाकुर ने कहा कि इस घिनौनी व देशद्रोही हरकत की मैं निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं यह बताना चाहूंगा कि यह वीरभूमि हिमाचल है, इस तरह की चेतावनी से कोई भी घबराने वाला नहीं है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सच्चे राष्ट्रभक्त हैं, पूरा हिमाचल एकजुटता के साथ उनके साथ खड़ा है। इस तरह की धमकी देने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तिरंगा हमारी आन, बान और शान है। 15 अगस्त ही नहीं, हमारे राज्य एवं राष्ट्र में प्रतिदिन तिरंगा फहराया जाता है।

उदयपुर में झूले की मदद से रेस्क्यू आपरेशन, ऐसे बचाए इतने सारे लोग, हेलिकाप्टर भी तैयार

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो।  विस्तार कुल्लू।  लाहुल-स्पीति के उदयपुर में बाढ़ से शांशापुल व सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर झूले के जरिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर रिकार्ड समय में झूला लगाया गया। लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग द्वारा पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से तैयार इस झूले के माध्यम से फंसे हुए 49 लोगों को शुक्रवार को रेस्क्यू किया गया था। उपायुक्त ने कहा कि शेष पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर तैयार है। यदि आज मौसम अनुकूल रहा, तो हेलीकॉप्टर की उड़ानें उदयपुर और तांदी के बीच की जाएंगी। वहीं, शनिवार सुबह स्थानीय लोगों, युवाओं और राजस्व विभाग की टीम ने लोगों को झूला पुल के माध्यम से आर-पार करने का क्रम शुरू कर दिया है।

भरवाईं-मुबारिकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंब के पास 150 फुट गहरी खाई में गिरी आल्टो

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो।  विस्तार चिंतपूर्णी।  भरवाईं-मुबारिकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उपमंडल अंब के किन्नू गांव के करीब एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। इस गाड़ी में पति-पत्नी सवार थे। कार 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मशीन से दोनों घायलों को निकाला। घायलों को अंब सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुरुष की हालत गंभीर बताई जा रही है और महिला को भी चोटें लगी हैं। ये दंपत्ति होशियारपुर जा रहा था। थाना प्रभारी चिंतपूर्णी आशीष पठानिया ने इसी पुष्टि की है।

वीसी कार्यालय के बाहर एनएसयूआई का प्रदर्शन, पुलिस से धक्का-मुक्की

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो।  विस्तार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के सेव विस्तार को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वीसी ऑफिस पहुंच कर अंदर घुसने का प्रयास किया। पुलिस और क्यूआरटी फोर्स के जवानों ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। इस बीच जवानों और कार्यकर्ताओं के बीच करीब दस मिनट तक जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद कार्यकर्ता वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और सभा को संबोधित किया। प्रदेश भर से सैंकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एचपीयू पहुंचे हैं। 

12 घंटे बीत जाने के बावजूद नहीं खुल पाया नेशनल हाईवे-21

Image
नेशनल हाइवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। नेशनल हाईवे पर पंडोह के नजदीक सात मील के पास पहाड़ी से   चट्टानें गिरने से बाधित  हो गया है। इसके कारण चट्टानों की चपेट में सब्जी की एक जीप आ गई। चालक ने बड़ी होशियारी से बाहर निकल कर भागते हुए जान बचाई। जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 10 बजे बरसात के कारण इसी स्थान पर पहाड़ से बड़ी-बड़ी बड़ी चट्टाने व पथर और मलवा सड़क पर आ गिरा। वहीं, इसकी चपेट में  सब्जी से लदी जीप  (एचपी-31सी-8275) आ गई। जीप चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।  पंडोह पुलिस  से कर्मियों ने मौका पर पहुंच कर सड़क खुलवाने का कार्य आरंभ कर दिया है। मौके पर मशीन द्वारा पत्थरों व चट्टानों को हटाया जा रहा है। पुलिस द्वारा गाड़ियों को वैकल्पिक सड़क मार्ग के रूप में गोहर के चैलचौक और कटौला सड़क से भेजा जा रहा है। सड़क संग होने के कारण वहां पर भी गाड़ियों का भारी जाम वाहनों एवं स्थानीय लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। सात मील में भी दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों का काफी  लंबा जाम...

वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद स्कूलों में आएंगे मिड-डे मील वर्कर

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो।  विस्तार कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद ही मिड-डे मील वर्करों को स्कूलों में बुलाया बुलाया जाएगा। शुक्रवार को सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि 80 फीसदी मिड-डे मील वर्करों को पहली डोज लग चुकी है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त करीब 94 फीसदी शिक्षकों का टीकाकरण हो चुका है। जल्द सौ फीसदी लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। 75702 शिक्षकों में से 71064 शिक्षकों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बताया कि दो अगस्त से 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी कर ली गई है। शिक्षा विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए एसओपी जारी किया है। इसका पालन करवाने के लिए प्रिंसिपलों को जिम्मेदारी दी गई है। दो अगस्त से पांचवीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थी भी शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूल आ सकेंगे। मंत्री ने बताया कि जिला स्तर पर कोविड निगरानी के लिए कमेटियां बनाई हैं। ये कमेटियां प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करेंगी।

हिमाचल : खराब पड़ी व्यवस्था, रोज लग रहा जाम

Image
बैजनाथ  में यातायात को सही  व्यवस्था  में बनाए रखने के लिए लगी रेड लाइट लम्बे समय से खराब होने होने के कारण वाहन चालकों के साथ साथ व्यापारी वर्ग को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। और आए दिन जाम की समय से दो चार होना पड़ रहा है। इसी  समस्या  को लेकर शनिवार को बैजनाथ व्यापारी वर्ग ने सचिन अवस्थी की अध्यक्षता में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेड लाइट ठीक करवाने का आग्रह किया गया।  व्यापारी वर्ग  ने बताया कि रेड लाइट खराब होने की वजह से सुबह शाम जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है और पैदल चलने वालो को रोड क्रॉस करने में दिक्क्त आती है। कई बार तो  एंबुलेंस  इस जाम में फंस जाती है जिसे मरीज को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। व्यापार वर्ग बैजनाथ ने  एसडीएम  से आग्रह किया कि जल्द से जल्द  रेड लाइट  को ठीक करवाया जाए। ताकि लोगों को  जाम  से निजात मिले। इस अवसर पर मुल्क राज मेहता, रमेश चड्ढा, सुनील अवस्थी, कुलविंदर सिंह, रंजन गोयल, गायक बब्बी मानऔर रिशव पांडव उपस्थित रहे।

सीएम ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

Image
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  शनिवार को फतेहपुर विधानसभा के दौरे पर है। उन्होंने फतेहपुर हलका वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी है। एक दिवसीय दौरे के दौरान 50 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। वहीं, फतेहपुर वज़ीर राम सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का उपचुनाव से पहले का यह दौरा यहां की राजनीति को नया रंग देगा । हालांकि  उपचुनाव  के लिए भाजपा और कांग्रेस काफी पहले से सक्रिय हैं और राजनीतिक बिसात बिछाने में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद चुनावी सरगर्मियां ने और गति पकड़ ली है। उपचुनाव से पहले फतेहपुर की जनता मुख्यमंत्री से बड़ी घोषणाओं की आस लगाए बैठी है। मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग के पौने 14 करोड़ की लागत से  फतेहपुर खड्ड  पर बनने वाले तटबांध, तीन उठाऊ पेयजल योजना गांव कुंडल कशियार, रैहन देहरी और ठठर बालदियां धनेटी के अलावा नलकूप नेरना गोलवां की आधारशिला रखी है। फतेहपुर खड्ड में दाएं किनारे पर 2460 मीटर और बाएं किनारे 2340 मीटर पर तटबांध लगाए जाएंगे, जिससे 11715 लाख की संपत्ति बचाई जाएगी। इस कार्य में इस वर्ष 90....

अफगानिस्तान सरकार का दावाः तालिबान का समर्थन कर रहा पाक

Image
अफगानिस्तान  के ज्यादातर हिस्से पर तालिबान का कब्जा हो गया है। जसके चलते वहा पर सरकारी प्रशासन पुरी तरह अस्थ-व्यस्था है। अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच संघर्ष का तेजी से बढ रहा है। देश में तालिबान ने अपनी हिंसक गतिविधियों का तेज कर दिया है। इसी के बीच अफगानिस्तान की सरकार ने एक हैरान कर देने वाली जानकारी के बारे में बताया है। जिससे पाकिस्तान आतंकी इरादों की पोल खोल का रख दी है। आफगानिस्तान की सरकार ने यह दावा किया है, कि पाकिस्तान तालिबान हमलों का समर्थन कर रहा है तथा पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी भी इन तालिबानी हमलों का वढबा दे रही हैं। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपनी जानकारी में कहा हैं कि तालिबान ने जो हिंसक अभिायान को तेज किया है इसके पिछे पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई का पुरा समर्थन प्राप्त है। जो कि हक्कानी नेटवर्क और अल-कायदा के साथ तालिबान के आंतकी संगठन को जोड़ने की कोशिश कर रही है। अफगान मंत्रालय ने 31 जुलाई को एक ब्रीफिंग में कहा कि तालिबान ने जहां 193 से अधिक जिला केंद्रों और 19 सीमावर्ती जिलों पर कब्जा कर लिया है वहीं अफगान राष्ट्रीय र...

हिमाचलः उपचुनाव से पहले क्षेत्र की जनता को कई सौगत देंगें सीएम

Image
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपचुनाव से ठीक पहले विधानसभा फतेहपुर के दौरे पर है। शुक्रवार देर शाम धर्मशाला पहुंचे थे। यहां परिधिगृह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठहरे हुए हैं। सुबह नौ बजे परिधि गृह से पुलिस मैदान से हेलिकॉप्टर के माध्यम से फतेहपुर के लिए रवाना हुए। फतेहपुर रैहन स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा। यहां पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री कई योजनाों की आधारशिला रखेंगे। लाभार्थी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। दोपहर का भोजन फतेहपुर में होगा। दोपहर बाद मुख्यमंत्री रैहन से शिमला के लिए हेलिकॉप्टर से वापस रवाना हो जाएंगे। फतेहपुर उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कई परियोजनाओं, भवनों व मार्गों की आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री फतेहपुर खड्ड व दो सरकारी भवनों व ट्यूबवेल और पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा ट्यूबवेल नेरलो, गलोवा, और मंगड़याल में ट्यूबवेल, स्वास्थ्य केंद्र पोलिया के भवन व रैहन के अपग्रेड पचास बिस्तर के सिविल अस्पताल के अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी रखेंगे। भटोली से मलह...

हिमाचलः लाहौल में फंसे सैलानियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

Image
भारी बारिश  तथा भूस्खलन के कारण लाहौल स्पीति के ज्यादातर पुल व सड़क बह गए हैं। जिससे घाटी में यातायात पुरी तरह वाधित है। यातायात की दुर्लभ स्थिति के कारण घाटी में घुमने आए पर्यटक एक ही स्थान पर फंस गए है। लाहुल घाटी के उदयपुर में फंसे पर्यटक हेलिकाॅप्टर के इंतजार में बैठे हैं। घाटी में कुल 209 लोग फंसे हुए हैैं। जिसमें से 32 बाहरी राज्यों से आए हुए सेलानी हैं। तथा शेष हिमाचली हैं। पर वाधित यातायात के कारण राज्य के होने के कारण वह भी एक स्थान पर रूकें है। पर्यटकों को प्रशासन ने यह अशवासन दिया था, कि उंहें हेलिकाॅप्टर से रेस्कयू किया जाएगा। हालांकि घाटी में बारिश रुक गई है। लेकिन रोहतांग दर्रे के पास छाए हुए बादल राह में बाधा बने हैं। शुक्रवार को भी पर्यटक हेलिकाॅप्टर की उम्मीद उगाए बैठे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं हो पाई। सरकार ने इन लोगों को रेस्क्यू करने की पूरी तैयारी कर ली है और पर्यटकों को भी आज राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम खुलते ही हेलिकॉप्टर रोहतांग होते हुए उदयपुर हेलीपैड उतरेगा और घाटी में फंसे पर्यटकों को उदयपुर से सिस्‍सू हेलीपैड लाएगा। सिस्‍सू से पर...

चड़ी में भवन में भड़की आग, लाखों का नुकसान

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। धर्मशाला शाहपुर क्षेत्र के चड़ी गांव में अधिवक्ता अंकुर व अंकुश सोनी के एक भवन में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस भवन में आग लगी है, वह भवन उन्होंने किसी व्यक्ति को किराए पर दिया था, जिसने वहां पर अपना स्टोर बनाया था। उस भवन के साथ ही सोनी परिवार का कुछ निजी कार्य भी चल रहा था, जहां रखी हुई लाखों रुपए की लकड़ी भी इस आग की भेंट चढ़ गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग की ऊंची लपटें देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना आम लोगों के लिए आसान नहीं था। आगजनी की इस घटना में स्टोर में रखा पूरा समान जल गया। उधर, फायर बिग्रेड को सूचना मिलने के बाद वह आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया।

जीएवी कांगड़ा का +2 के परीक्षा परिणाम में राधिका चड्ढा टॉप

Image
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में राधिका चड्ढा ने 96.8% अंक हासिल कर टॉप किया है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि सीबीएसई + 2 का  परिणाम शत प्रतिशत  रहा है। सीबीएसई ने निर्धारित मापदंडों के अनुसार परिणाम जारी कर दिया। चड्डा ने बताया कि मिश्रित श्रेणी में दीक्षांत ने 95.6% अंक लेकर दूसरा व वास्तव ने 95.4% अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। नॉन मेडिकल वर्ग में अवंतिका ने 95.6% अंक लेकर टॉप किया है व अर्ष ने 95.2% अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। मेडिकल वर्ग की बात करें तो वंशिका शर्मा 95.4% अंक पाकर स्कूल में प्रथम रही और कॉमर्स में आयुष व स्नेहा ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया है।  प्रधानाचार्य  के अनुसार अंजलि, सुहानी मदन, कशिश, नमन शर्मा, परणिका शर्मा, आयुष, केतन सहगल, मिताली गुप्ता, सिमरन, आस्था चौधरी, संकल्प सैनी, दीपक कुमार, आर्यन, आशिमा धीमान वंशज मेहरा व स्पर्ष सहगल ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। जीएवी के 24 छात्रों के 90% से ज्यादा अंक रहे हैं और सभी छात्र प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं। अंग्रेजी में 6 छात्रों के 96, फिजिक्स में 3 छा...

हिमाचलः जिला कांगड़ा में कोविड के 18 नए मामले, 13 लोग हुए स्वस्थ

Image
कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं और 13 कोविड संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं। यह जानकारी उपायुक्त डॉ. निपुण जिदंल ने देते हुए बताया कि कांगड़ा जिला में अब कोविड के एक्टिव केस 176 हैं। सभी सक्रमित नागरिकों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की गई है, होम आईसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाइयां तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।

हिमाचल:- 5 करोड़ की लागत से बनेगा कोटखाई ट्राॅमा सेंटरः डाॅ. राजीव सैजल

Image
5 करोड़ रुपये की लागत से कोटखाई ट्राॅमा सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होगी। यह बात आज स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री डाॅण् राजीव सैजल कही। उन्होंने कहा कि ट्राॅमा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाएगा, जिससे जुब्बल-कोटखाई तथा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि इस ट्राॅमा सेंटर के बनने के उपरांत इसमें आवश्यकता अनुरूप स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप आज इस ट्राॅमा सेंटर का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस ट्राॅमा सेंटर को अनुमति प्रदान की थी। उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि बागवानों की आवाज स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा के अथक प्रयासों से जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है, जिन्होंने इस क्षेत्र के लिए करो...

श्रावण अष्टमी नवरात्र में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध

Image
चामुंडा (कांगड़ा) | शुक्रबार को श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मन बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने की | नवरात्र के दौरान मंदिर में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक में श्रद्दालुओं कि समस्याओं पर चर्चा की गई |9अगस्त से 16अगस्त तक चलने वाले नवरात्रों की जानकारी देते हुए मंदी अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि नवरात्रों के दौरान 1 जी.ओ.,7 एन.जी.ओ. 26 मुख्य आरक्षी, 8 आरक्षी,20 महिला पुलिस व् 30 होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे | इस बार खुले में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा परन्तु अगर कोई लगर संस्थाएं लंगर लगाने की इच्छुक हैं तो उन्हें लंगर भवन में लंगर वनाकर पैक करने के उपरान्त ही श्रद्दालुओं को बांटना होगा |सफाई की व्यवस्था के लिए इस बार भी शुलभ शौचालय को जिम्मेबारी सौंपी गई है जिसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किये जायेंगे|नवरात्रों के दौरान हर आने-जाने वाले पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगाए जायेंगे |मंदिर के साथ वहती बाण गंगा में नहाने पर पुर प्रतिबंध लगाया गया है | श्र...

सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : वीरेंद्र

Image
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश  सचिव वीरेंद्र चौधरी  ने गांव तियारा में गांव के लोगों तथा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा हिमाचल की जयराम सरकार द्वारा किसानों तथा बागवानी के लिए कई तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका कि वह लाभ उठा सकते हैं। यह पहली बार हुआ है कि किसी भी सरकार द्वारा किसानों के खाते में 6000 का हर वर्ष डाला जाता है, ताकि वे अपनी खेती संबंधी तथा अन्य जरूरतों संबंधी कार्य कर सकें। किसानों को नए  कृषि कानूनों  के अंतर्गत अधिक सशक्त तथा सुदृढ़ बनाया जा रहा है, किसके माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है तथा पुरानी मंडियों को कायम रखते हुए नई  इलेक्ट्रॉनिक   मंडियां खुल जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के जोखिम कवरेज को मजबूत करने का कदम भी सराहनीय है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से भी किसान फल फूल रहा है तथा इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहा है। इस तरह की कई महत्वकांक्षी योजनाएं प्रदेश सरकार तथा  केंद्र सरकार  द्वारा चलाई जा रही हैं, जो कि आने वाले समय ...

ब्लॉक कांग्रेस ने पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह की स्मृति में किया पौधरोपण

Image
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार  प्रदेश कांग्रेस कमेटी  ने 25 तारीख से लेकर 30 जुलाई तक पूर्व में छह बार के मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की स्मृति में सप्ताहिक पौधारोपण दिवस मनाने का फैसला लिया था, जिसके चलते घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सेऊ पंचायत के गांव जाहडी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता की अध्यक्षता में  श्रद्धांजलि  स्वरूप पौधारोपण दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश धर्माणी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस पौधरोपण में औषधिय आंवला, कचनार, बेहड़ा व जामुन आदि के पौधे लगाए गए हैं। धर्माणी ने कहा की पूर्व में प्रदेश के विकास के मसीहा रहे  स्व. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह  के बहुमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता और राजा वीरभद्र सिंह हमेशा से ही कांग्रेस पार्टी के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं, जिनके आदर्शों व उनकी समग्र विकास की सोच के साथ प्रदेश में कांग्रेस पार्टी हमेशा आगे बढ़ी है। कांग्रेस भी उन्हें के आदर्शों व पदचिन्हों पर चलने को अग्रसर है और हमेशा रहेग...

धमकी: खालिस्तान समर्थकों का ऑडियो मैसेज वायरल, सीएम जयराम को 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा

Image
खालिस्तान समर्थकों ने रिकॉर्ड की गई कॉल से धमकी दी है कि वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। प्रदेश के कुछ पत्रकारों के मोबाइल पर यह ऑडियो भेजा गया है। रिकॉर्ड की गई कॉल में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा। खालिस्तान समर्थकों ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है। 

हिमाचल केपांवटा-शिलाई-हाटकोटी नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन से तबाह

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो । नाहन जिला सिरमौर में पिछले 4 दिनों से लगातार हुई बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है। शुक्रवार सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास पांवटा साहिब-शिलाई-हाटकोटी नेशनल हाईवे का एक डेढ़ सौ मीटर का हिस्सा भूस्खलन से ढह गया है। कमराऊ के नजदीक बड़वास में एनएच पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। नेशनल हाईवे के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों में हजारों लोग फंस गए हैं। पांवटा साहब सिलाई हाटकोटी नेशनल हाईवे पर इन दिनों निर्माण कार्य चला हुआ है। वहीं कमराऊ व बड़वास के आसपास तथा के इलाकों में हाईवे की दलदल वाली जमीन होने से कई बार पहले भी पूरा का पूरा पहाड़ ढह चुका है। जैसे ही पहाड़ में हल्की-हल्की दरारे आने लगी, तो लोगों ने अपने वाहन रोक लिए, भूस्खलन से बचने के लिए दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया। जिससे जान-माल की तो कोई क्षति नहीं हुई। मगर नेशनल हाईवे का करीब डेढ़ सौ मीटर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसे खोलने में कम से कम 3 दिन का समय लग सकता है, क्योंकि जहां पर भूस्खलन हुआ है। वहां पर अभी भी हल्का-हल्का भूस्खलन तथा पहाड़ से पत्थर गिरने का क्रम जारी है।  जिला सिरमौर में...

लाहुल में बादल फटा, बाढ़ में बह गए 10 लोग, पार्वती नदी की चपेट में आए तीन पर्यटक

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। केलंग हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश ने कहर मचा दिया है। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की लाहुल घाटी में बादल फटने से नालों में आई बाढ़ में दस लोग बह गए। इनकी तलाश में हिमाचल पुलिस और आइटीबीपी जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह तोजिंग नाले में दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश मोख्‍टा ने बताया मजदूरों के दो टेंट और एक जेसीबी मशीन व एक गाड़ी भी बाढ़ की चपेट में आई है। इसके अलावा एक 19 वर्षीय एक युवक घायल हुआ है, जिसे प्रशासन ने अस्‍पताल पहुंचा दिया है। 19 वर्षीय मोहम्‍मद अलताफ जम्‍मू कश्‍मीर का रहने वाला है। बचाव दल ने 38 वर्षीय  सेना के जवान मोहन सिंह पुत्र लाल चंद निवासी उदयपुर को भी रेस्‍क्‍यू किया है। जिला कुल्‍लू की पार्वती नदी में अचानक जलस्‍तर बढ़ने से किनारे से गुजर रहे मां और बेटा सहित तीन पर्यटक बह गए। 25 पूनम अपने चार साल के बेटे निकुंज के साथ किनारे से गुजर रही थी, तभी अचानक पानी बढ़ने से वह बहाव की चपेट में आ गए।

कांगड़ा समेत चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए है। जिला कांगड़ा सहित मंडी, सिरमौर व बिलासपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी नालों के नजदीक न जाने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही में भी खतरा बढ़ा है। ऐसे में लोगों को सतर्कता के साथ सफर करने को कहा गया है। बीते रोज ही नूरपुर के नियाजपुर से पहाड़ी दरकी और चट्टाने सड़क पर चल रही एक कार पर आ गिरी, जिससे चालक बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे गाड़ी की छत्त काटकर बाहर निकारा गया। इसी तरह से रानीताल में भूस्खलन से सड़क पर आई चट्टाने न हटाने के कारण अपने परिवार के साथ घर लौट रहे व्यक्ति का वाहन चट्टान से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी माता का भी देहांत हो गया। इसी तरह से 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण भागसूनाग, शिला, राजोल व रुलेहड़ में तबाही मची थी।  लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जलशक्ति विभाग को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। कई स्थान अभी भी ऐसे हैं, जहा...

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूर्व परिवहन मंत्री रहे जी एस बाली ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ मां चामुंडा देवी जी के दरबार में पूजा अर्चना की।

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। चामुंडा श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में वीरभद्र सरकार में पूर्व परिवहन मंत्री रहे माननीय श्री जी एस बाली ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ मां चामुंडा देवी जी के दरबार में पूजा अर्चना की और अपने दीर्घायु के लिए मां चामुण्डा देवी और भोले से आशीर्वाद प्राप्त किया ,उनकी पूजा मंदिर पुजारी ओम व्यास और शिव मंदिर के मुख्य पुजारी पवन गोस्वामी के द्वारा करवाई गई ,उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन करके कन्या रूपी मां से आशीर्वाद प्राप्त किया , उसके बाद होटल अभिनंदन में अपने समर्थकों के साथ उनके जन्मदिन के उपलक्ष में उनके समर्थकों ने केक काट कर  और पटाखे फोड़ कर उनको जन्मदिन की बधाई दी ,और उनकी दीर्घायु स्वस्थ जीवन के लिए मां चामुंडा देवी से प्रार्थना की ,उनके साथ सुनीत धीमान ,मनोज चौधरी, प्रदीप चौधरी ,अनूप ठाकुर, राकेश कटोच, विजय ठाकुर प्रेम राणा, रघुवीर सिंह चौहान, विनोद कुमार ,राजेश कुमार छोटू, बोबी गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

हादसे से एक दिन पहले ही कुदरत ने दे दी थी चेतावनी, पर न प्रशासन जागा और न पुलिस

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। किन्नौर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बटसेरी के पास जिस जगह चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला (Chitkul to Sangla) की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई. किन्नौर में जहां ये लैंडस्लाइड हुआ (Kinnaur Landslide) वहां पर एक दिन पहले भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे. जहां एक गाड़ी चकनाचूर हो गई थी और चालक और पर्यटक ने भागकर जान बचाई थी. इसके बावजूद प्रशासन ने इस हादसे से कोई सबक नहीं लिया. किन्नौर लैंडस्लाइड के बाद भी न तो प्रशासन जागा औऱ न ही पुलिस, जिसके चलते दूसरे ही दिन उसी जगह पर हादसा हो गया और 9 पर्यटकों की जान चली गई. अगर प्रशासन इस मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा देता तो इन लोगों की जान बच जाती, लेकिन पत्थर हटाकर इस मार्ग को बहाल कर दिया गया। नौ लोगों के मारे जाने के बाद अब प्रशासन ने इस मार्ग से आवाजाही पर रोक लगा दी है. रोक लगने से छितकुल और रक्षम में दर्जनों पर्यटक फंस गए हैं. बता दें कि रविवार दोपहर को सांगला-छितकुल मार्ग पर बटसेरी में चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में पर्यटकों से भरी गाड़ी पर भारी पत्थर गिर ग...

अविनाश राय खन्ना ने आज पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की पत्नी रानी प्रतिभा सिंह व उनके परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की।

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। शिमला शिमला, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आज पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के निधन पर होल्ली लॉज में जाकर उनकी पत्नी रानी प्रतिभा सिंह व उनके परिवारजनों से मिल कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की। उन्होंने कहा कि राजा वीरभद्र सिंह हिमाचल की ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय नेता थे उनकी मृत्यु से जो हिमाचल में एक शून्यक आया है उसकी भरपाई करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि रानी प्रतिभा सिंह उनके साथ चौधरी लोक सभा में सांसद रही है और उनसे काफी पुरानी बातें सांझा हुई । उन्होंने कहा कि हम पूर्ण रुप से आश्वासन देते हैं कि कभी भी इस परिवार के लिए हम समाज के नाते काम आ सके तो हम तैयार हैं। हिमाचल डे पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं ज़िक्र किया था कि हिमाचल प्रदेश के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह से बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है , हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने अथक मेहनत की है और एक सच्चे राष्ट्रवादी विचारधारा के नेता के रूप में काम किया।

सोशल मीडिया में अश्लीलता के चलते बढ़ रहे हैं रेप के केस लगाई जाए इस में लगाम :लक्ष्मी मेहता

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। पालमपुर आजकल जिस प्रकार से सोशल मीडिया में अश्लीलता परोसी जा रही है उसके कारण रेप के केसों में वृद्धि हुई है तथा इस विषय पर सरकार कार्रवाई करें और जिस प्रकार से कोई भी यूट्यूब या फेसबुक में वीडियो खोलने पर अशोभनीय वीडियो सामने आती है उसके कारण युवा पीढ़ी पथभ्रष्ट हो रही है और रेप की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। उक्त शव्द जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में समाजसेवी लक्ष्मी मेहता ने कहे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आजकल अश्लीलता बहुत ज्यादा बढ़ गई है और कोई भी वीडियो खोलने पर कहीं न कहीं अश्लीलता नजर आती है और उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से कोरोना काल में बच्चों को मोबाइल मजबूरी बस उनके हाथ में थमाऐ जा रहे हैं तथा बच्चे भी कहीं ना कहीं इन पोर्न वीडियो और अश्लीलता के प्रति आकर्षित हो रहे हैं जो कहीं ना कहीं आने वाले समय में घातक सिद्ध हो सकते हैं। लक्ष्मी मेहता ने मांग की की इस प्रकार की सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए तथा जो कोई जानबूझकर इस प्रकार के कार्य कर रहा है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भ...

नगरोटा सेवियर्स क्लब ने कांगड़ा बस स्टैंड परिसर में लगाया रक्तदान शिविर

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। कांगड़ा 24 जुलाई को नगरोटा सेवियर्स क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कांगड़ा बस स्टैंड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 45 रक्तदानियों ने रक्तदान किया नगरोटा सेवियर्स क्लब के अध्यक्ष वरुण मरवाहा ने बताया कि ये उनका 5वां शिविर था, इस शिविर में टांडा ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दी प्रत्येक रक्तदानी को रक्तदान करने पे सत्य साई क्लीनिक कांगड़ा द्वारा ओषदिय पौधे भी दिए गए इस मौके पे क्लब के अध्यक्ष वरुण मरवाहा के साथ उनके क्लब के सदस्य और टांडा ब्लड बैंक टीम से अशोक अनुराग प्रवीण और डॉ श्रुति उपस्थित थी

शांता कुमार ने वैक्‍सीनेशन की धीमी रफ्तार पर पीएम मोदी को लिखा पत्र, यह फार्मूला अपनाने की दी सलाह

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। पालमपुर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर यह कहा है कि कोरोना का सबसे बेहतर इलाज सब लोगों को वैक्‍सीन टीका लगाना है। लेकिन वैक्‍सीन की इतनी कमी है कि आज की गति से पूरे देश के लोगों को दो साल में भी टीका नहीं लगाया जा सकेगा। उन्होंने याद दिलवाया कि वे संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष थे। समिति ने दवाई उद्योग पर सरकार को एक रिपोर्ट दी थी। उस में कहा था कि विदेशी वायर कंपनी कैंसर की एक दवाई मैक्साबार 2 लाख 80 हजार रुपये में बेचती थी, लोग बहुत परेशान थे। उस समय सरकार ने भारत की स्वदेशी कंपनी हैदराबाद की नैटको को कम्पलसरी लाईसेंस दिया। 2 लाख 80 हजार रुपये की दवाई उसी गुणवत्ता की 8 हजार 800 रुपये में बिकने लगी। दवाई की कमी भी नहीं रही। कंपनी ने पेटेंट कंट्रोलर से लेकर उच्च न्यायालय तक मुकदमा लड़ा। उच्च न्यायालय ने अपने ऐतिहासिक निर्णय में सरकार के पक्ष में फैसला दिया। शांता कुमार ने कहा सरकार भारत की 10 स्वेदशी कंपनियों को टीका बनाने का कंपलसरी लाईसेंस दे। करोड़ों की संख्या में वैक्‍सीन बनेगी। बहुत सस्ते दाम पर बिकेगी। कुछ ...

हिमाचल के सांसदों ने राज्‍यपाल से की मुलाकात, राकेश पठानिया ने पर्यावरण मंत्री से उठाए प्रदेश के मुद्दे

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। शिमला केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री तथा युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश से संबंधित अन्य सांसदों ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से नई दिल्ली में भेंट की। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद किशन कपूर, सांसद सुरेश कश्यप तथा राज्यसभा सदस्‍य इंदु गोस्वामी ने आर्लेकर को हिमाचल का राज्यपाल बनने पर बधाई दी। साथ ही आशा व्यक्ति की कि हिमाचल प्रदेश के विकास में उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस शिष्टाचारपूर्ण भेंट में राज्यपाल ने हिमाचल से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर सांसदों से विस्तृत चर्चा की। प्रदेश सरकार मेें वन मंत्री राकेश पठानिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे। वन मंत्री राकेश पठानिया ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के मंत्री भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात की। वन मंत्री रोश पठानिया ने केंद्रीय मंत्री के साथ हिमाचल प्रदेश के विभ‍िन्‍न मुद्दे उठाए। राकेश पठानिया ने उनके साथ ही विभिन्‍न विकास प्रोजेक्‍ट पर मंत्रणा की। केंद्रीय मंत्री ने राकेश पठानिया को हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है। प्रदेश के विभिन्‍न प्रोजेक्‍ट वन एवं पर्यावरण मंत...

एचआरटीसी हड़ताल: परिवहन मंत्री बोले- चालक, परिचालक नहीं लेंगे आरएम की ट्रांसफर का निर्णय

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। बिलासपुर एचआरटीसी आरएम के तबादले के मुद्दे पर कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने तल्खी दिखाते हुए सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। शनिवार को हमीरपुर में परिवहन मंत्री ने कहा कि शिमला में एचआरटीसी के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूण है। आरएम के तबादले का निर्णय बस चालक और परिचालक नहीं लेंगे। अगर यह मामला जल्द शांत नहीं हुआ तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। परिवहन मंत्री ने कहा कि 15 साल तक एक जगह पर नौकरी करने वाले अधिकारी ने जिस तरह की परिस्थितियां पैदा की हैं, उनकी गहनता से जांच की जाएगी और अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। सरकार ने तबादला करके किसी अधिकारी को सजा नहीं दी। जिस अधिकारी को शिमला में आरएम लगाया है, वह कैंसर से पीड़ित है। बीमारी के चलते वह नेरवा नहीं जाना चाहता। शिमला वाले को नेरवा भेजा गया, क्योंकि शिमला के नेरवा में एचआरटीसी का नया यूनिट खोला गया है। जहां पर एक अनुभवी व वरिष्ठ अधिकारी की आवश्यकता है। अनुभव को देखते हुए आरएम को शिमला से नेरवा के लिए बदला गया है। एचआरटीसी क...

कैबिनेट BREAKING: स्कूल खोलने को सरकार की हरी झंडी, ये क्लासेंं लगेंगी

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। शिमला सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल बैठक में अहम फैसले लिए गए है। कोरोना पर राहत को देखते हुए कैबिनेट ने दसवीं, 11वीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया गया। 2 अगस्त से इन कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। वहीं स्कूलों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए एसओपी का पालन करना होगा।

जिला कांगड़ा में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ दो नए मामले, उपायुक्‍त ने जारी की एडवायजरी

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। धर्मशाला जिला कांगड़ा में कोविड-19 को लेकर सुखद स्थिति यह है कि बीते 24 घंटे में महज दो ही कोविड-19 संक्रमित मामले आए हैं, जबकि दो लोग ठीक हुए हैं। अभी तक तक जिला में सबसे कम 136 सक्रिय मामले हैं। इन लोगों को उपचार दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाएं तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। बोले उपायुक्त रहें सतर्क व सजग उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है, तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। सभी लोगों को अभी भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। भीड़ से बचना होगा। संक्रमण न फैले इस लिए हो रहा टीकाकरण उपायुक्‍त ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों...