हिमाचलः उपचुनाव से पहले क्षेत्र की जनता को कई सौगत देंगें सीएम


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपचुनाव से ठीक पहले विधानसभा फतेहपुर के दौरे पर है। शुक्रवार देर शाम धर्मशाला पहुंचे थे। यहां परिधिगृह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ठहरे हुए हैं। सुबह नौ बजे परिधि गृह से पुलिस मैदान से हेलिकॉप्टर के माध्यम से फतेहपुर के लिए रवाना हुए। फतेहपुर रैहन स्कूल के मैदान में मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर उतरा। यहां पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री कई योजनाों की आधारशिला रखेंगे। लाभार्थी सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। दोपहर का भोजन फतेहपुर में होगा। दोपहर बाद मुख्यमंत्री रैहन से शिमला के लिए हेलिकॉप्टर से वापस रवाना हो जाएंगे। फतेहपुर उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री का यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कई परियोजनाओं, भवनों व मार्गों की आधारशिला रखेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री फतेहपुर खड्ड व दो सरकारी भवनों व ट्यूबवेल और पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा ट्यूबवेल नेरलो, गलोवा, और मंगड़याल में ट्यूबवेल, स्वास्थ्य केंद्र पोलिया के भवन व रैहन के अपग्रेड पचास बिस्तर के सिविल अस्पताल के अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी रखेंगे। भटोली से मलहांता मार्क से कोफलोली नंगल रोड़ की भी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा बजीर राम सिंह स्टेडियम फतेहपुर में लाभार्थी सम्मेलन में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख