श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ बहती हुई बानगंगा नदी रूद्र रूप में बहती हुई नजर आई आज

साहिल। योल
आज सुबह श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ बहती हुई बानगंगा नदी कल से हो रही बारिश के चलते अपने पूरे रूद्र रूप में बहती हुई नजर आई आज सुबह 7:00 बजे के लगभग यह जो बनेर खड्ड है जिसे बानगंगा नदी भी कहा जाता है, लगातार हो रही भारी बारिश के चलते इस खड्ड ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है,मंदिर प्रशासन के द्वारा वहां पर नहा रहे लोगों को सायरन बजाकर तुरंत बाहर निकाला आसपास रह रहे लोगों को सूचित किया मंदिर के होमगार्ड के जवानों ने नदी में नहा रहे लोगों को बाहर निकलने के लिए कहा । अचानक आई बाढ़ में खड्ड के बीच में स्थानीय दुकानदारों के द्वारा लगाए हुए लोगों के बैठने के लिए और समान सजाने के लिए लगाए हुए बेंच और काउंटर नदी में बह गए और किसी भी प्रकार की कोई जान का नुकसान नहीं हुआ।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक