सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी
सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी
ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने कांग्रेस नेता को जमकर कोसा, कहा, स्मार्ट सिटी का काम पूरी दुनिया ने देखा है
मल्ली ने आज तक वार्ड मेंबर का चुनाव तक नहीं लड़ा है, एक बार मंत्री, चार बार विधायक व राष्ट्रीय सचिव पर बोलने का किसी को कोई हक नहीं
धर्मशाला। पुनीत मल्ली हद में रहकर बयानबाजी करें। उनका इतना कद नहीं है कि वह दिग्गज नेता सुधीर शर्मा पर एक भी शब्द कह सकें। यह बात धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने रविवार को यहां जारी बयान में कही। राजकुमार कश्यप ने कहा कि गत रोज मीडिया समन्वय पुनीत मल्ली द्वारा सुधीर शर्मा पर बयान दिया है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को तोड़ा है। इस तरह का बयान देकर स्वयंभू नेता पुनीत मल्ली हास्य का पात्र बने हैं। हिमाचल ही नहीं, सारा देश व दुनिया जानती है कि आज धर्मशाला शहर स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट से कैसे लोकप्रिय हुआ है। यह सुधीर शर्मा का विजन है कि देश के चुनिंदा 100 शहरों में धर्मशाला को शामिल करवाया। सुधीर शर्मा मौजूदा समय में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं तथा एक बार मंत्री व चार बार विधायक बने हैं, जबकि पुनीत मल्ली ने आज तक वार्ड मेंबर का चुनाव तक नहीं लड़ा है। कश्यप ने कहा कि साल 2022 के चुनाव में पुनीत मल्ली ही काली भेड़ रहे हैं और इन्होंने पार्टी विरोधी कार्य किया । कश्यप ने पूछा कि पिछले चुनाव में पुनीत मल्ली कहां थे। कश्यप ने कहा कि सुधीर शर्मा की बदौलत धर्मशाला में प्री पैराग्लाइडिंग वल्र्ड कप हुआ है। यह सुधीर शर्मा का विजन है कि स्मार्ट सिटी के सभी 75 प्रोजेक्ट पूरा होने को हैं। सुधीर शर्मा की सोच की बदौलत धर्मशाला शहर में रियल टाइम वाटर क्वालिटी मानीटरिंग सिस्टम लगे हैं। स्मार्ट रोड बनने को है। स्काई वे से पूरी दुनिया में धर्मशाला शहर ट्रैंड करता है। धर्मशाला शहर को सुधीर शर्मा ने खेल हब, शिक्षा हब बनाया है। अब धर्मशाला शहर की पहचान इवेंट कैपिटल के रूप में बन रही है। धर्मशाला के गांवों में 15 खेल मैदान बन रहे हैं। सडक़ों और पुलों पर सबसे ज्यादा काम हो रहा है। ग्रामीण एरिया में सबसे ज्यादा बजट सुधीर शर्मा ने मुहैया करवाया है।
सीयू के मसले पर सुधीर शर्मा ने लिया स्टैंड
कश्यप ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मसले पर सिर्फ सुधीर शर्मा ने स्टैंड लिया है। होने तो यह चाहिए था कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 30 करोड़ रुपए जमा करवाने के लिए सभी लोग उनका साथ देते। उस मसले पर मल्ली जैसे लोगों के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। कश्यप ने कहा कि सुधीर शर्मा ने जे ओ ए आई टी 817 जैसे मुद्दे , बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने एवम हिमाचल के हित के लिए आवाज उठाई थी इसमें उन्होंने कुछ गलत नहीं किया । मल्ली नाम के मीडिया समन्वयक हैं और अब कांग्रेस सचिव बनकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। मल्ली अपनी झूठी जुबान बंद रखें अन्यथा मानहानि के दावे के लिए तैयार रहें । सुधीर शर्मा ने कांग्रेस के लिए क्या किया है उसका प्रमाण पत्र ऐसे छुटभैय्ये नेता नहीं देंगे ।
पदाधिकारियों को हटाना गलत, मल्ली का काला चिट्ठा खोलेंगी
जिला परिषद सदस्य एवं महिला कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष निशा चौधरी ने कहा कि कोविड काल हो या फिर मांझी व अन्य खड्डों में आई आपदा, सुधीर शर्मा और उनकी टीम ने हमेशा लोगों की मदद की है। यही कारण है कि धर्मशाला की जनता ने उन्हें भारी मतों से जिताया है। पुनीत मल्ली बताएं कि उन्होंने धर्मशाला के लिए अब तक क्या और कौन सा काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारियों को हटाना कुंठित मानसिकता का प्रतीक है। पुनीत मल्ली जैसे छुटभैये नेताओं ने अपनी बयानबाजी बंद न की, तो इनका सारा काला चिट्ठा खोला जाएगा और सभी महिला मंडल इनका मुंह काला करने से भी गुरेज नहीं करेंगी ।