BREAKING हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 नेगेटिवरिपोर्ट लाना जरूरीः मुख्यमंत्री

न्यूज़हंट ब्यूरो। शिमला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बाहर से आने वाले परर्यटकों व अन्य लोगों के लिए एक बार फ़िर से आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। उन्हें कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर-नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा या कोविड-19 की दोनों वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखाना होगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कोविड के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसको देखते हुए कैबिनेट में कुछ बंदीसे लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा या फिर उन्हें कोविड-19 की दोनों डोजेस लगी होनी चाहिए तभी बाहर से आने वाले पर्यटक प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है ऐसे में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। जिसके बाद बन्दीसे फिर से लौट रही है।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक