कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा


भंगवार नई टनल से कांगड़ा बाई पास तक की सड़क का कार्य जल्द होगा शुरू। 
6 दिसम्बर, कांगड़ा। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को बेहतर सड़क और बस की सुविधा से जोड़ना मेरा लक्ष्य जिसे पूरा करने के लिए निरंतर नए निर्णय लेकर जो गांव अभी तक बस की सुविधा से वंचित थे उन्हें बस की सुविधा से जोड़ा जा रहा और सड़क मुरम्मत के कार्य निरन्तर हो रहे हैं यह उद्गार हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहे इस मौके पर उनके साथ पार्षद संजीव गुप्ता और नवनीत शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने कहा भंगवार नई टनल से कांगड़ा बाई पास तक की सड़क का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है जिसके लगभग 11 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया समेला रेलवे लाइन और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास ढंगे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कांगड़ा तहसील चौक से टांडा सड़क का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है। उन्होंने बताया राजल, ठानपुरी सड़क का टेंडर भी हो चुका है। उन्होंने बताया बड़ी बेही और छोटी बेही को जल्द बस सुविधा मिलने जा रही है ये गांव आज तक बस सुविधा से बंचित थे। उन्होंने बताया सहोडा़ से अब्दुल्लापुर, जमानाबाद, टांडा के लिए भी टेम्पो ट्रैवलर चलाया जायगा जिस से सभी लोगों को बस सुविधा से जोड़ा जा सके और कोई इस सुविधा से बंचित ना रहे। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा की हर पंचायत को बेहतर सड़क और बेहतर बस सुविधा मिले इसके लिए उनके वे निरंतर प्रयास करते रहेंगे। 
उन्होंने कहा तहसील चौक के सौंदर्य करण का भी कार्य शुरू हो गया है और यहां लोगों को जल्द बैठने के लिए सुंदर स्थल, सेल्फी प्वाइंट बेहतर रोशनी की सुविधा मिलेगी यहां पर एक एलइडी भी लगाई जाएगी जिस पर मंदिर की आरती का प्रसारण किया जाएगा उन्होंने बताया वज्रेश्वरी घाट का भी और अधिक सौंदर्यीकरण आने वाले समय में जल्द किया जाएगा। उन्होंने तहसील चौक के सौंदर्य करण के चल रहे कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए इस मौके पर उनके साथ एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक