नगरोटा सेवियर्स क्लब ने कांगड़ा बस स्टैंड परिसर में लगाया रक्तदान शिविर

न्यूज़हंट ब्यूरो। कांगड़ा

24 जुलाई को नगरोटा सेवियर्स क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कांगड़ा बस स्टैंड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 45 रक्तदानियों ने रक्तदान किया
नगरोटा सेवियर्स क्लब के अध्यक्ष वरुण मरवाहा ने बताया कि ये उनका 5वां शिविर था, इस शिविर में टांडा ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दी
प्रत्येक रक्तदानी को रक्तदान करने पे सत्य साई क्लीनिक कांगड़ा द्वारा ओषदिय पौधे भी दिए गए
इस मौके पे क्लब के अध्यक्ष वरुण मरवाहा के साथ उनके क्लब के सदस्य और टांडा ब्लड बैंक टीम से अशोक अनुराग प्रवीण और डॉ श्रुति उपस्थित थी

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख