नगरोटा सेवियर्स क्लब ने कांगड़ा बस स्टैंड परिसर में लगाया रक्तदान शिविर

न्यूज़हंट ब्यूरो। कांगड़ा

24 जुलाई को नगरोटा सेवियर्स क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में कांगड़ा बस स्टैंड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 45 रक्तदानियों ने रक्तदान किया
नगरोटा सेवियर्स क्लब के अध्यक्ष वरुण मरवाहा ने बताया कि ये उनका 5वां शिविर था, इस शिविर में टांडा ब्लड बैंक टीम ने अपनी सेवाएं दी
प्रत्येक रक्तदानी को रक्तदान करने पे सत्य साई क्लीनिक कांगड़ा द्वारा ओषदिय पौधे भी दिए गए
इस मौके पे क्लब के अध्यक्ष वरुण मरवाहा के साथ उनके क्लब के सदस्य और टांडा ब्लड बैंक टीम से अशोक अनुराग प्रवीण और डॉ श्रुति उपस्थित थी

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं