श्रावण अष्टमी नवरात्र में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध


चामुंडा (कांगड़ा) | शुक्रबार को श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम मन बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंदिर सहायक आयुक्त एवं एसडीएम धर्मशाला हरीश गज्जू ने की | नवरात्र के दौरान मंदिर में व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक में श्रद्दालुओं कि समस्याओं पर चर्चा की गई |9अगस्त से 16अगस्त तक चलने वाले नवरात्रों की जानकारी देते हुए मंदी अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया कि नवरात्रों के दौरान 1 जी.ओ.,7 एन.जी.ओ. 26 मुख्य आरक्षी, 8 आरक्षी,20 महिला पुलिस व् 30 होमगार्ड के जवान तैनात किये जायेंगे | इस बार खुले में लंगर लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा परन्तु अगर कोई लगर संस्थाएं लंगर लगाने की इच्छुक हैं तो उन्हें लंगर भवन में लंगर वनाकर पैक करने के उपरान्त ही श्रद्दालुओं को बांटना होगा |सफाई की व्यवस्था के लिए इस बार भी शुलभ शौचालय को जिम्मेबारी सौंपी गई है जिसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किये जायेंगे|नवरात्रों के दौरान हर आने-जाने वाले पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त कैमरे लगाए जायेंगे |मंदिर के साथ वहती बाण गंगा में नहाने पर पुर प्रतिबंध लगाया गया है | श्रद्दालुओं के दर्शनों हेतु मंदिर को सुबह 4 बजे व् रात 10 बजे मंदिर के कपाट बंद किये जायेंगे |आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी व् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे खुला रखा जायेगा |ताकि किसी भी श्रद्दालु को कोई परेशानी न हो | प्रसाद चढाने पर पूर्ण प्रतिबंध है |वहीं कोविड -19 के चलते श्री चामुंडा मंदिर में कोविड टेस्ट किये जा रहें है जिसके लिए डॉ नेहा,प्रदीप कटोच ,शिवानी व् रजत कुमार पहले से तैनात हैं | इस मौके पर सहायक मंदिर अधिकारी अमित गुलेरी,कनिष्ठ अभियंता सुरेश कुमार, सुरिंदर दिक्सित,राकेश ,मंदिर न्यास सदस्य अनिल गौड़,मुनीश सूद,राम कृष्ण,जीत राम,संसार मित्र,हिमांशु अवस्थी,कैलाश वालिया ,परश राम व् हरी दत्त के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद थे |

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं