हिमाचल : जनसभा में रो रही महिला पर पड़ी सीएम की नजर, फिर जाने क्या हुआ


न्यूज़हंट ब्यूरो

फतेहपुर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे के दौर अपने बीमार बेटे की बीमारी को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने एक गरीब महिला आई और सामने लोगों के बीच बैठ कर रो रही थी, तो अचानक मुख्यमंत्री की नजर उस महिला पर पड़ी। उन्हें मंच पर बुलाया और उनकी व्यथा सुनी । मौके पर आर्थिक सहायता के लिए आदेश जारी कर दिए।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जहां भी जा रहे है वहां लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है। चाहे मंडी हो, करसोग हो, चाहे फतेहपुर हो। हर दुखी इंसान की मदद के लिए जयराम ठाकुर अपनी जनसभा को छोड़ कर उनकी व्यथा सुन रहे है। और जो भी संभव मदद की जा सकती है वह मौके पर कर रहे है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं