चड़ी में भवन में भड़की आग, लाखों का नुकसान
न्यूज़हंट ब्यूरो। धर्मशाला
शाहपुर क्षेत्र के चड़ी गांव में अधिवक्ता अंकुर व अंकुश सोनी के एक भवन में गुरुवार को दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि जिस भवन में आग लगी है, वह भवन उन्होंने किसी व्यक्ति को किराए पर दिया था, जिसने वहां पर अपना स्टोर बनाया था। उस भवन के साथ ही सोनी परिवार का कुछ निजी कार्य भी चल रहा था, जहां रखी हुई लाखों रुपए की लकड़ी भी इस आग की भेंट चढ़ गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
आग की ऊंची लपटें देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाना आम लोगों के लिए आसान नहीं था। आगजनी की इस घटना में स्टोर में रखा पूरा समान जल गया। उधर, फायर बिग्रेड को सूचना मिलने के बाद वह आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया गया।