उदयपुर में झूले की मदद से रेस्क्यू आपरेशन, ऐसे बचाए इतने सारे लोग, हेलिकाप्टर भी तैयार

न्यूज़हंट ब्यूरो। 

विस्तार


कुल्लू। लाहुल-स्पीति के उदयपुर में बाढ़ से शांशापुल व सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर झूले के जरिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। इस दौरान वैकल्पिक व्यवस्था कर रिकार्ड समय में झूला लगाया गया।

लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल विंग द्वारा पर्वतारोहण संस्थान के सहयोग से तैयार इस झूले के माध्यम से फंसे हुए 49 लोगों को शुक्रवार को रेस्क्यू किया गया था।

उपायुक्त ने कहा कि शेष पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए हेलीकॉप्टर तैयार है। यदि आज मौसम अनुकूल रहा, तो हेलीकॉप्टर की उड़ानें उदयपुर और तांदी के बीच की जाएंगी। वहीं, शनिवार सुबह स्थानीय लोगों, युवाओं और राजस्व विभाग की टीम ने लोगों को झूला पुल के माध्यम से आर-पार करने का क्रम शुरू कर दिया है।

Popular posts from this blog

सार्थक रही विधानसभा में चर्चा, पर सूचना सही न देने पर बेहद गैर जिमेदराना रहा मुख्यमंत्री का रवैया : जयराम ठाकुर

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुंचेगी बस सुविधा : अजय वर्मा

युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने की राज्य स्तरीय खेल संघों के साथ बैठक