सीएम, केंद्रीय मंत्री अनुराग, भाजपा अध्यक्ष नड्‌डा की सुरक्षा बढ़ी:कैनेडा बैठे खालिस्तानी आतंकी की सीएम को धमकी- 15 अगस्त को नहीं फहराने देंगे तिरंगा


न्यूज़हंट ब्यूरो। 

विस्तार



द सिख ऑफ जस्टिस नामक संगठन के एक आतंकवादी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी है कि संगठन उन्हें 15 अगस्त पर तिरंगा झंडा नहीं फहराने देगा। ये रिकॉर्डेड कॉल हिमाचल में बड़ी संख्या में लोगों को आए। सीएम ने धर्मशाला में कहा कि ऑडियो कहां से चला है, इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इन रिकॉर्डेड फोन कॉल में खालिस्तानी आतंकी कह रहा है कि पंजाब पुनर्गठन से पहले हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। संगठन पंजाब में रायशुमारी की मांग कर रहा है व रायशुमारी के बाद जैसे ही पंजाब आजाद होगा तो हिमाचल को भी वापस पंजाब में मिला लिया जाएगा।

इन फोन कॉल्स में समर्थकों और किसानों से 15 अगस्त को अपने ट्रैक्टरों के साथ सड़कों पर उतरने की अपील करता सुनाई दे रहा है ताकि जयराम को तिरंगा झंडा फहराने से रोका जा सके। इस कॉल के बाद जयराम ठाकुर सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा काे बढ़ा दिया गया है। बाहर से आने वाली हर गाड़ी की चैकिंग के आदेश हैं।

सीएम बोले, ऐसी धमकी देने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे
वायरल ऑडियो पर सीएम ने कहा कि यह ऑडियो कहां से चला है, इसकी जांच के आदेश दिए हैं, उसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। हम स्वतंत्र भारत में रहते हैं और पीएम मोदी के रूप में देश को मजबूत नेतृत्व मिला है। तिरंगे का सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है, ऐसी धमकियां देने वाले कभी सफल नहीं होंगे।

हिमाचल पुलिस ने जारी किया बयान
इस बीच प्रदेश पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हिमाचल पुलिस राज्य की सुरक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है व केंद्रीय सुरक्षा तथा गुप्तचर एजेंसियों के सहयोग से राष्ट्र विरोधी तत्वों को प्रदेश की शांति और सुरक्षा को कोई खतरा नहीं आने देगी

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख