डाढ में चैन स्नेचिंग मामले में पंजाब मूल की तीन महिलाएं गिरफ्तार

न्यूज़हंट ब्यूरो। चामुंडा
शनिवार सुबह गीता देवी अपने रिश्तेदारों के साथ जिया अरसे में जा रही थी तो डाढ में वस में चढ़ते ही तीन स्नेचिंग महिलाओं में से एक ने चैन खिंच ली| प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता देवी पत्नी शरण दास निवासी शाहपुर अपने सगे-सम्बधियों के साथ अरसे मवं शामिल होने के लिए जिया जा रही थी |डाढ वस में चढ़ते समय तीन महिलायें भी उनके साथ चढ गई और उनमें से एक महिला ने गीता देवी की चैन काट ली परन्तु गीता देवी ने उसे ऐसा करते देख लिया और रंगे हाथों ही उस महिला को पकडकर शौर मचा दिया जिस पर स्थानीय लोगों ने तीनों को पकडकर वस से नीचे उतारा और चामुंडा  पुलिस को सूचित किया |सूचना मिलते ही ए एस आई प्रमोद व् संजय सूरी मौके पर पहुंचे और महिलाओं को कब्जे में लिया |वहीं इस बाबत  पालमपुर पुलिस को सूचित किया गया वहां से ए एस आई चमन लाल ,महिला पुलिस ज्योति व् सिपाही मधुसुधन ने मौके वारदात पर पहुंचकर तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया |वहीँ जब इस बारे में गीता देवी से बात की उन्होंने किसी भी तरह से केस दर्ज करवाने से मना कर दिया |गीता का कहना है कि मेरी चैन कटी थी वो मुझे मिल गई है मैं कोर्ट कचहरी के चक्करों में नहीं पढ़ना चाहती हूँ और न में किसी तरह का कोई व्यान देना चाहती हूँ |जिस पर पालमपुर पुलिस ने चैन स्नैचिंग तीनों महिलाओं को संदिग्ध के आधार पर गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए पालमपुर थाना ले गई |

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं