कांगड़ा समेत चार जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

न्यूज़हंट ब्यूरो। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में मौसम लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए है। जिला कांगड़ा सहित मंडी, सिरमौर व बिलासपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी नालों के नजदीक न जाने के निर्देश दिए हैं। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही में भी खतरा बढ़ा है। ऐसे में लोगों को सतर्कता के साथ सफर करने को कहा गया है। बीते रोज ही नूरपुर के नियाजपुर से पहाड़ी दरकी और चट्टाने सड़क पर चल रही एक कार पर आ गिरी, जिससे चालक बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे गाड़ी की छत्त काटकर बाहर निकारा गया।

इसी तरह से रानीताल में भूस्खलन से सड़क पर आई चट्टाने न हटाने के कारण अपने परिवार के साथ घर लौट रहे व्यक्ति का वाहन चट्टान से टकरा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उसकी माता का भी देहांत हो गया। इसी तरह से 12 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण भागसूनाग, शिला, राजोल व रुलेहड़ में तबाही मची थी। 

लोक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जलशक्ति विभाग को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। कई स्थान अभी भी ऐसे हैं, जहां पर पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बताया सभी लोगों को नदी नालों तथा खड्डों के किनारे जाने की मनाही की गई है। कांगड़ा जिला के सभी अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कंट्रोल रूम तथा उपमंडल कंट्रोल रूम के संपर्क में रहें ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में राहत कार्यों के लिए त्वरित कदम उठाए जा सकें।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख