हिमाचल : तिरंगे को लेकर कांग्रेस मुख्यमंत्री के साथ : चम्बियाल


पूर्व कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव चेतन चाम्बियाल ने फतेहपुर में मुख्यमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए पत्रकारवार्ता में कहा कि अगर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को फतेहपुर की जनता से इतना लगाव था तो वह शाहनहर, फिना सिंह नहर व स्थाता नहर जिनका यहां कार्य देखा जाता है उनके ईएनसी आफिस को क्यों मंडी ले गए और आजतक वापिस क्यों नहीं किया गया।


चेतन चाम्बियाल ने कहा कि सीएम का यह दायित्व बनता था कि वह अपने दौरे से कुछ समय निकालकर बारिश प्रभावित टटवाली पंचायत के गांव नगोह जाते व प्रभवित लोगों का हाल जानते व उनकी आर्थिक मदद करते । चाम्बियाल ने कहा कि सीएम की सभी घोषणाएं केवल घोषणाओं का शगुफा है । क्योंकि कुछ ही दिन में चुनाव अचार सहिंता लगने जा रही है । वही उन्होंने मुख्यमंत्री को तिरंगा न फैराने की धमकी पर कहा कि कांग्रेस और हम उनके साथ है पंद्रह अगस्त को हम पुरी कांग्रेस मुख्यमंत्री सहित प्रदेश मे तिरंगा फहराएगी ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं