सीएम ने किया करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को फतेहपुर विधानसभा के दौरे पर है। उन्होंने फतेहपुर हलका वासियों को करोड़ों रुपए की सौगात दी है। एक दिवसीय दौरे के दौरान 50 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। वहीं, फतेहपुर वज़ीर राम सिंह स्टेडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का उपचुनाव से पहले का यह दौरा यहां की राजनीति को नया रंग देगा । हालांकि उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस काफी पहले से सक्रिय हैं और राजनीतिक बिसात बिछाने में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद चुनावी सरगर्मियां ने और गति पकड़ ली है।

उपचुनाव से पहले फतेहपुर की जनता मुख्यमंत्री से बड़ी घोषणाओं की आस लगाए बैठी है। मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग के पौने 14 करोड़ की लागत से फतेहपुर खड्ड पर बनने वाले तटबांध, तीन उठाऊ पेयजल योजना गांव कुंडल कशियार, रैहन देहरी और ठठर बालदियां धनेटी के अलावा नलकूप नेरना गोलवां की आधारशिला रखी है। फतेहपुर खड्ड में दाएं किनारे पर 2460 मीटर और बाएं किनारे 2340 मीटर पर तटबांध लगाए जाएंगे, जिससे 11715 लाख की संपत्ति बचाई जाएगी। इस कार्य में इस वर्ष 90.20 लाख रुपए का प्रविधान है, जबकि कुल लागत 748 लाख है।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख