जीएवी कांगड़ा का +2 के परीक्षा परिणाम में राधिका चड्ढा टॉप
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा में राधिका चड्ढा ने 96.8% अंक हासिल कर टॉप किया है। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा ने बताया कि सीबीएसई + 2 का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सीबीएसई ने निर्धारित मापदंडों के अनुसार परिणाम जारी कर दिया। चड्डा ने बताया कि मिश्रित श्रेणी में दीक्षांत ने 95.6% अंक लेकर दूसरा व वास्तव ने 95.4% अंक लेकर तीसरा स्थान पाया है। नॉन मेडिकल वर्ग में अवंतिका ने 95.6% अंक लेकर टॉप किया है व अर्ष ने 95.2% अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
मेडिकल वर्ग की बात करें तो वंशिका शर्मा 95.4% अंक पाकर स्कूल में प्रथम रही और कॉमर्स में आयुष व स्नेहा ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर टॉप किया है। प्रधानाचार्य के अनुसार अंजलि, सुहानी मदन, कशिश, नमन शर्मा, परणिका शर्मा, आयुष, केतन सहगल, मिताली गुप्ता, सिमरन, आस्था चौधरी, संकल्प सैनी, दीपक कुमार, आर्यन, आशिमा धीमान वंशज मेहरा व स्पर्ष सहगल ने 90% से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।
जीएवी के 24 छात्रों के 90% से ज्यादा अंक रहे हैं और सभी छात्र प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं। अंग्रेजी में 6 छात्रों के 96, फिजिक्स में 3 छात्रों के 97 केमिस्ट्री में 6 छात्रों के 97, गणित में 2 छात्रों के 96 बायोलॉजी में 2 छात्रों के 99, फिजिकल एजुकेशन में 98 कंप्यूटर में 97 बिजनेस स्टडी व अकाउंट में 96 और इकोनिक में 96 अंक लेकर 2 छात्रों ने टॉप किया है।