हिमाचल : ऊना में खुलेगा देश का पहला गायों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, डेनमार्क देगा 200



न्यूज़हंट ब्यूरो
सार
देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रोबोट काम करेंगे। इन रोबोट की मदद से ही गायों का दूध निकाला जाएगा। सेंटर की सफाई भी रोबोट ही करेंगे।

देश का पहला गायों का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हिमाचल प्रदेश के ऊना में खुलेगा। इस सेंटर में सारे काम रोबोट करेगा। रोबोट गोबर उठाने, दूध निकालने से लेकर गायों की बीमारी के बारे भी जानकारी देगा। डेनमार्क की मदद से ऊना के बसाल में खुलने वाला यह सेंटर रोबोट से लैस होगा। केंद्र सरकार की 44 करोड़ की वित्तीय मदद से चलने वाले सेंटर के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) शीघ्र साइन होगा। 

इस केंद्र के लिए प्रदेश सरकार ने 10 हेक्टेयर जमीन का चयन कर लिया है। देश के पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रोबोट काम करेंगे। इन रोबोट की मदद से ही गायों का दूध निकाला जाएगा। दूध में कितना प्रोटीन-फैट है और गायों की किस तरह की पौष्टिक खुराक दी जाए, यह सारा आकलन रोबोट स्वयं करके देगा। खराब दूध को अलग कंटेनर में एक त्र किया जा सकेगा। गाय किस बीमारी से ग्रसित होने वाली है, यह रोबोट एक दिन पहले ही बता सकेंगे। सेंटर की सफाई भी रोबोट ही करेंगे।


Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं