नगरोटा अस्पताल पर खर्च होंगे 54 लाख रुपए
न्यूज़हंट ब्यूरो। नगरोटा बगवां
रोगी कल्याण समिति नागरिक अस्पताल नगरोटा बगवां की वार्षिक बैठक उपमंडल अधिकारी नगरोटा बगवां शशि पाल नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 54 लाख दस हजार रुपए खर्च करने का प्रावधान रखा गया। जिसमें अस्पताल के सौंदर्यीकरण के लिए पांच लाख, मशीनरी के लिए दो लाख पचास हजार, हॉट एंड कोल्ड के लिए दो लाख, फर्नीचर के बदलाव के लिए तीन लाख, आफिस के लिए डेढ़ लाख मीटिंग के लिए, पंद्रह हजार, हॉस्पिटेलिटी के लिए एक लाख, डायग्नोस्टिक के लिए तेरह लाख, दवाइयों के लिए तीन लाख, सहित प्रिंटिंग आदि की व्यवस्था करने के लिए तीन लाख का प्रावधान किया गया।
बैठक से दूर रखे मीडिया कर्मी
मीडिया के लोगों को रोगी कल्याण समिति की बैठक से पूरी तरह से दूर रखा गया। ताकि अस्पताल की अव्यवस्थाएं तथा जनता की समस्याओं से संबंधित मु्द्दे उजागर न हो सकें। स्थानीय विधायक अरुण कुमार ने बैठक बारे मीडिया के लोगों को जानकारी न देने का कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि यदि मीडिया को ऐसी बैठकों से दूर रखा जाएगा तो सरकार द्वारा गरीब जनता के हित में चलाई योजनाओं का उनको लाभ कैसे मिलेगा। उन्होंने संबंधित विभाग को गलती सुधारने की हिदायत दी।
भलाड़ गांव में सांप ने डसा ग्रामीण
जवाली। शनिवार को उपमंडल जवाली के गांव भलाड़ में भी जसवंत सिंह पुत्र बुद्धि सिंह को सुबह करीब नौ बजे जहरीले सांप ने डंस लिया तथा डंसने के उपरांत सांप घर के अंदर ही छिप गया। जानकारी के अनुसार जसवंत सिंह अपने कमरे में काम कर रहा था कि इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया तथा उसके तुरंत बाद ही जसवंत सिंह की हालत बिगडऩी शुरू हो गई। उसकी हालत को बिगड़ता देख परिजन उसे पठानकोट अस्पताल ले गए और उपचार शुरू करवा दिया। डाक्टरों ने उसका उपचार शुरू किया तथा अब स्थिति काबू में है। उनके जाने के बाद डरे हुए घर वालों तथा पड़ोसियों ने सांप को पकडऩे के लिए सपेरा बुलाया तथा सपेरे ने सांप को कमरे के अंदर पकड़ लिया जिससे घर वालों ने राहत महसूस की है।