जिला कांगड़ा में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ दो नए मामले, उपायुक्त ने जारी की एडवायजरी
जिला कांगड़ा में कोविड-19 को लेकर सुखद स्थिति यह है कि बीते 24 घंटे में महज दो ही कोविड-19 संक्रमित मामले आए हैं, जबकि दो लोग ठीक हुए हैं। अभी तक तक जिला में सबसे कम 136 सक्रिय मामले हैं। इन लोगों को उपचार दिया जा रहा है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड रोगियों को दवाएं तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
बोले उपायुक्त रहें सतर्क व सजग
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने कहा सरकार तथा जिला प्रशासन कोविड संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और सजग है। उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थलों पर भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा मास्क का उपयोग भी किया जाना जरूरी है, तभी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। सभी लोगों को अभी भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। भीड़ से बचना होगा।
संक्रमण न फैले इस लिए हो रहा टीकाकरण
उपायुक्त ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी आरंभ किया गया है तथा सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन दी जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने कहा कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सभी नागरिकों को सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना जरूरी है। उन्होंने कहा खांसी बुखार इत्यादि के लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करवाएं तथा इस के लिए सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में टेस्ट की सुविधा प्रदान की गई है।