हादसे से एक दिन पहले ही कुदरत ने दे दी थी चेतावनी, पर न प्रशासन जागा और न पुलिस
न्यूज़हंट ब्यूरो। किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बटसेरी के पास जिस जगह चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला (Chitkul to Sangla) की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई. किन्नौर में जहां ये लैंडस्लाइड हुआ (Kinnaur Landslide) वहां पर एक दिन पहले भी पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे. जहां एक गाड़ी चकनाचूर हो गई थी और चालक और पर्यटक ने भागकर जान बचाई थी. इसके बावजूद प्रशासन ने इस हादसे से कोई सबक नहीं लिया. किन्नौर लैंडस्लाइड के बाद भी न तो प्रशासन जागा औऱ न ही पुलिस, जिसके चलते दूसरे ही दिन उसी जगह पर हादसा हो गया और 9 पर्यटकों की जान चली गई. अगर प्रशासन इस मार्ग पर आवाजाही पर रोक लगा देता तो इन लोगों की जान बच जाती, लेकिन पत्थर हटाकर इस मार्ग को बहाल कर दिया गया।
नौ लोगों के मारे जाने के बाद अब प्रशासन ने इस मार्ग से आवाजाही पर रोक लगा दी है. रोक लगने से छितकुल और रक्षम में दर्जनों पर्यटक फंस गए हैं. बता दें कि रविवार दोपहर को सांगला-छितकुल मार्ग पर बटसेरी में चट्टान गिरने से कई वाहन उसकी चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में पर्यटकों से भरी गाड़ी पर भारी पत्थर गिर गया, जिससे उसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सीएचसी सांगला रेफर किया गया है.