हिमाचल : खराब पड़ी व्यवस्था, रोज लग रहा जाम
बैजनाथ में यातायात को सही व्यवस्था में बनाए रखने के लिए लगी रेड लाइट लम्बे समय से खराब होने होने के कारण वाहन चालकों के साथ साथ व्यापारी वर्ग को भी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। और आए दिन जाम की समय से दो चार होना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर शनिवार को बैजनाथ व्यापारी वर्ग ने सचिन अवस्थी की अध्यक्षता में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें रेड लाइट ठीक करवाने का आग्रह किया गया। व्यापारी वर्ग ने बताया कि रेड लाइट खराब होने की वजह से सुबह शाम जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है और पैदल चलने वालो को रोड क्रॉस करने में दिक्क्त आती है। कई बार तो एंबुलेंस इस जाम में फंस जाती है जिसे मरीज को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है।
व्यापार वर्ग बैजनाथ ने एसडीएम से आग्रह किया कि जल्द से जल्द रेड लाइट को ठीक करवाया जाए। ताकि लोगों को जाम से निजात मिले। इस अवसर पर मुल्क राज मेहता, रमेश चड्ढा, सुनील अवस्थी, कुलविंदर सिंह, रंजन गोयल, गायक बब्बी मानऔर रिशव पांडव उपस्थित रहे।