श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूर्व परिवहन मंत्री रहे जी एस बाली ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ मां चामुंडा देवी जी के दरबार में पूजा अर्चना की।

न्यूज़हंट ब्यूरो। चामुंडा
श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में वीरभद्र सरकार में पूर्व परिवहन मंत्री रहे माननीय श्री जी एस बाली ने अपने परिवार और समर्थकों के साथ मां चामुंडा देवी जी के दरबार में पूजा अर्चना की और अपने दीर्घायु के लिए मां चामुण्डा देवी और भोले से आशीर्वाद प्राप्त किया ,उनकी पूजा मंदिर पुजारी ओम व्यास और शिव मंदिर के मुख्य पुजारी पवन गोस्वामी के द्वारा करवाई गई ,उसके बाद उन्होंने कन्या पूजन करके कन्या रूपी मां से आशीर्वाद प्राप्त किया , उसके बाद होटल अभिनंदन में अपने समर्थकों के साथ उनके जन्मदिन के उपलक्ष में उनके समर्थकों ने केक काट कर  और पटाखे फोड़ कर उनको जन्मदिन की बधाई दी ,और उनकी दीर्घायु स्वस्थ जीवन के लिए मां चामुंडा देवी से प्रार्थना की ,उनके साथ सुनीत धीमान ,मनोज चौधरी, प्रदीप चौधरी ,अनूप ठाकुर, राकेश कटोच, विजय ठाकुर प्रेम राणा, रघुवीर सिंह चौहान, विनोद कुमार ,राजेश कुमार छोटू, बोबी गोस्वामी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं