खालिस्तानियाें की गीदड़ धमकियों से नहीं डरते हिमाचली : राजेंद्र गर्ग

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों द्वारा ऑडियो टेप जारी करके दी गई धमकी का खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कड़ा विरोध किया है। मंत्री ने कहा कि हम खालिस्तान समर्थकों का विरोध करते है। उन्होंने कहा की प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा टेप के विरोध में जो जवाब दिया गया है।

वह खालिस्तान समर्थकों के मुंह पर एक करारा तमाचा है। गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवों व वीरों की भूमि है और यहां के जवानों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दी हैं। हिमाचल के लोग ऐसी गीदड़ धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। हिमाचल प्रदेश में पहले भी 15 अगस्त को तिरंगा शान से लहराया जाता था और इस बार भी ऐसे ही शान से ही तिरंगा लहराया जाएगा।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख