हिमाचलः लाहौल में फंसे सैलानियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार

भारी बारिश तथा भूस्खलन के कारण लाहौल स्पीति के ज्यादातर पुल व सड़क बह गए हैं। जिससे घाटी में यातायात पुरी तरह वाधित है। यातायात की दुर्लभ स्थिति के कारण घाटी में घुमने आए पर्यटक एक ही स्थान पर फंस गए है। लाहुल घाटी के उदयपुर में फंसे पर्यटक हेलिकाॅप्टर के इंतजार में बैठे हैं। घाटी में कुल 209 लोग फंसे हुए हैैं। जिसमें से 32 बाहरी राज्यों से आए हुए सेलानी हैं। तथा शेष हिमाचली हैं। पर वाधित यातायात के कारण राज्य के होने के कारण वह भी एक स्थान पर रूकें है।

पर्यटकों को प्रशासन ने यह अशवासन दिया था, कि उंहें हेलिकाॅप्टर से रेस्कयू किया जाएगा। हालांकि घाटी में बारिश रुक गई है। लेकिन रोहतांग दर्रे के पास छाए हुए बादल राह में बाधा बने हैं। शुक्रवार को भी पर्यटक हेलिकाॅप्टर की उम्मीद उगाए बैठे थे, लेकिन खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं हो पाई। सरकार ने इन लोगों को रेस्क्यू करने की पूरी तैयारी कर ली है और पर्यटकों को भी आज राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम खुलते ही हेलिकॉप्टर रोहतांग होते हुए उदयपुर हेलीपैड उतरेगा और घाटी में फंसे पर्यटकों को उदयपुर से सिस्‍सू हेलीपैड लाएगा। सिस्‍सू से पर्यटकों को वाहन द्वारा अटल टनल होते हुए मनाली लाया जाएगा।


Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा