12 घंटे बीत जाने के बावजूद नहीं खुल पाया नेशनल हाईवे-21
नेशनल हाइवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पहाड़ी से चट्टानें गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। नेशनल हाईवे पर पंडोह के नजदीक सात मील के पास पहाड़ी से चट्टानें गिरने से बाधित हो गया है। इसके कारण चट्टानों की चपेट में सब्जी की एक जीप आ गई। चालक ने बड़ी होशियारी से बाहर निकल कर भागते हुए जान बचाई। जानकारी के अनुसार बीती रात को लगभग 10 बजे बरसात के कारण इसी स्थान पर पहाड़ से बड़ी-बड़ी बड़ी चट्टाने व पथर और मलवा सड़क पर आ गिरा। वहीं, इसकी चपेट में सब्जी से लदी जीप (एचपी-31सी-8275) आ गई।
जीप चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पंडोह पुलिस से कर्मियों ने मौका पर पहुंच कर सड़क खुलवाने का कार्य आरंभ कर दिया है। मौके पर मशीन द्वारा पत्थरों व चट्टानों को हटाया जा रहा है। पुलिस द्वारा गाड़ियों को वैकल्पिक सड़क मार्ग के रूप में गोहर के चैलचौक और कटौला सड़क से भेजा जा रहा है। सड़क संग होने के कारण वहां पर भी गाड़ियों का भारी जाम वाहनों एवं स्थानीय लोगों के लिए समस्या बना हुआ है।
सात मील में भी दोनों तरफ बड़ी गाड़ियों का काफी लंबा जाम लगा हुआ है। बता दें कि इन दिनों मंडी से औट तक फोरलेन निर्माण का कार्य चला हुआ है। सड़क को चौड़ा करने के लिए पहाड़ो की कटिंग की जा रही है। बारिश और कटिंग के कारण बार-बार हो रहे है और इससे पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।