हिमाचल:- 5 करोड़ की लागत से बनेगा कोटखाई ट्राॅमा सेंटरः डाॅ. राजीव सैजल

5 करोड़ रुपये की लागत से कोटखाई ट्राॅमा सेंटर का निर्माण किया जाएगा, जिससे क्षेत्र की जनता को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित होगी। यह बात आज स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं आयुर्वेद मंत्री डाॅण् राजीव सैजल कही। उन्होंने कहा कि ट्राॅमा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण किया जाएगा, जिससे जुब्बल-कोटखाई तथा क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि इस ट्राॅमा सेंटर के बनने के उपरांत इसमें आवश्यकता अनुरूप स्वास्थ्य अधिकारियों की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप आज इस ट्राॅमा सेंटर का शिलान्यास हुआ है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस ट्राॅमा सेंटर को अनुमति प्रदान की थी। उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा का भी आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि बागवानों की आवाज स्वर्गीय नरेन्द्र बरागटा के अथक प्रयासों से जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर है, जिन्होंने इस क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत करवाई, जिन्हें आज लोगों द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है। वे सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहे थे।


जुब्बल-नावर-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की दृष्टि से जो भी कमियां होगी उसे अवश्य रूप से पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना को चुनौती देने के लिए हिमाचल प्रदेश में 66 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है, जो पूरे देश में प्रथम स्थान है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में 50 करोड़ लोगों की स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत योजना आरम्भ की गई, जिसके अंतर्गत प्रदेश में लगभग 4 लाख लोगों को पंजीकृत किया गया। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना से वंचित रहाए उन लोगों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना शुरू की, जिसके तहत प्रदेश में लगभग 5 लाख लोगों को पंजीकृत कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं