सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं ग्रामीण : वीरेंद्र
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने गांव तियारा में गांव के लोगों तथा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा हिमाचल की जयराम सरकार द्वारा किसानों तथा बागवानी के लिए कई तरह की महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसका कि वह लाभ उठा सकते हैं। यह पहली बार हुआ है कि किसी भी सरकार द्वारा किसानों के खाते में 6000 का हर वर्ष डाला जाता है, ताकि वे अपनी खेती संबंधी तथा अन्य जरूरतों संबंधी कार्य कर सकें।
किसानों को नए कृषि कानूनों के अंतर्गत अधिक सशक्त तथा सुदृढ़ बनाया जा रहा है, किसके माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है तथा पुरानी मंडियों को कायम रखते हुए नई इलेक्ट्रॉनिक मंडियां खुल जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों के जोखिम कवरेज को मजबूत करने का कदम भी सराहनीय है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से भी किसान फल फूल रहा है तथा इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहा है।
इस तरह की कई महत्वकांक्षी योजनाएं प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं, जो कि आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगी तथा देश का किसान समृद्धि की ओर बढ़ेगा। इस कार्यक्रम में उनके साथ करमचंद, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, राजकुमार, रंजना देवी, स्वरूप, जयचंद, पवन कुमार, सुरेखा देवी, सुजीत कुमार, शिमला देवी, जमुना देवी, भगीरथ, संजीव कुमार, रंजना, सुभाष, मलका देवी व सुरेंद्र आदि अन्य गांव के लोग उपस्थित रहे।