एडमिशन की जानकारी लेने गई युवती लापता
प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत कुछ दिनों पहले एक युवती लापता हो गई। युवती घर से आईटीआई में एडमिशन की जानकारी लेने के लिए अंब बाजार गई और उसके बाद वह घर नहीं लौटी है। बताया जा रहा है कि युवती छुट्टी वाले दिन घर से आईटीआई जाने के लिए कहकर गई थी। उसी शाम युवती के पिता के मोबाइल पर एक फोन आया और उस पर किसी युवक ने बताया कि युवती उसके पास है। युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है, शिकायत में सिर्फ युवती के गुमशुदा होने की बात कही है किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस ने भी युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी लापता हुए 103 लोगों को ऊना पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों के हवाले किया है। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। एसपी ने बताया कि पुलिस युवती की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवती का पता लगाने के लिए रोपड़, खरड़ और चंडीगढ़ में भी रेड की है। एसपी ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग डीएसपी अंब सृष्टि पांडे कर रही हैं। एसपी ने कहा कि जल्द ही युवती का पता लगा लिया जाएगा। बता दें कि युवती के लापता होन...