Posts

Showing posts from August, 2021

एडमिशन की जानकारी लेने गई युवती लापता

Image
प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब के तहत कुछ दिनों पहले एक युवती लापता हो गई। युवती घर से आईटीआई में एडमिशन की जानकारी लेने के लिए अंब बाजार गई और उसके बाद वह घर नहीं लौटी है। बताया जा रहा है कि युवती छुट्टी वाले दिन घर से आईटीआई जाने के लिए कहकर गई थी। उसी शाम युवती के पिता के मोबाइल पर एक फोन आया और उस पर किसी युवक ने बताया कि युवती उसके पास है। युवती के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है, शिकायत में सिर्फ युवती के गुमशुदा होने की बात कही है किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। वहीं पुलिस ने भी युवती के परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी लापता हुए 103 लोगों को ऊना पुलिस ने ढूंढ कर परिजनों के हवाले किया है। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने की है। एसपी ने बताया कि पुलिस युवती की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवती का पता लगाने के लिए रोपड़, खरड़ और चंडीगढ़ में भी रेड की है। एसपी ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग डीएसपी अंब सृष्टि पांडे कर रही हैं। एसपी ने कहा कि जल्द ही युवती का पता लगा लिया जाएगा। बता दें कि युवती के लापता होन...

सीएम मंडी के सेरी मंच पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज

Image
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंडी जिला में आयोजित किया जाएगा। इस मौके मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सुबह 11 बजे मंडी के सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी इत्यादि दलों के आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेशवासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में प्रदेश की सामाजिक एवं संास्कृतिक उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम रितिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

पन्नू ने हिमाचल के प्रति फिर उगला जहर, दाेबारा दी सीएम काे धमकी

Image
खालिस्तान समर्थक  गुरपतवंत सिंह पन्नू  ने एक बार फिर से जहर उगला है। आतंकी पन्नू ने आडियो जारी कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा फ़हराने से रोकने वाले को 10 हजार यूएस डालर इनाम देने की घोषणा की है। आतंकी हिमाचल को  आजाद पंजाब  का हिस्सा बता रहा है। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर को दोबारा धमकी दे रहा है। सीएम जयराम ठाकुर 15 अगस्त को मंडी में तिरंगा फहराएंगे। मंडी के सेरी मंच पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। बीते दिनों भी आतंकी ने  मुख्‍यमंत्री  सहित शांता कुमार, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा सहित कई विधायकों को धमकी दी थी। इसके बाद से प्रमुख नेताओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीएम जयराम ठाकुर सेरी मंच पर सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।  स्वतंत्रता दिवस  की तैयारियों के संबंध में वीरवार को मंडी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी इत्यादि दलों...

हिमाचलः कार खाई में गिरी, एक की गई जान

Image
हिमाचल में बरसात के दिनों में सड़क हादसे भी बहुत ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। ताजा मामला किन्नौर का है जहा सड़क हादसे में मौक पर एक व्यक्ति की जान चली गई। यह हादसा आज सुबह हुआ जिसमें एक कार सड़क से लुढ़ककर खड्ड में जा गिरी। बता दें कि राज भगत 40 पु़त्र दीदार के सुख निवासी रोघी तहसील कल्पा कार में सवार होकर कहीं जा रहा था। रोघी के पास ही कार ने नियंत्रण खो दिया और खड्ड में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहंुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस देश डेल्टा वैरिएंट ने बजाई खतरे घंटी

Image
अमेरिका में  कोरोना वायरस  के डेल्टा वैरिएंट ने खतरे की घंटी बजा दी है। नए आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में आए कोरोना संक्रमण के करीब 94 फीसद मामले डेल्टा वैरिएंट से जुड़े हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार,  डेल्टा डेल्टा वैरिएंट  अब अमेरिका में सभी नए कोरोना मामलों का 93.4 प्रतिशत हिस्सा है, जो मामले जुलाई के अंतिम दो हफ्तों के दौरान रिपोर्ट किए गए थे। सीडीसी ने बुधवार को अपने नवीनतम अपडेट में कहा कि देश के कुछ हिस्सों में यह संख्या और भी अधिक है। आयोवा, कंसास, मिसौरी और नेब्रास्का सहित मिडवेस्ट में, डेल्टा वैरिएंट सभी नए मामलों में 98 प्रतिशत से अधिक के लिए जिम्मेदार है। इन आंकड़ों में पिछले दो महीनों में तेजी से वृद्धि हुई है। सीडीसी अपडेट में कहा गया है कि 22 मई को समाप्त हुए दो हफ्तों में डेल्टा वैरिएंट के प्रसार का अनुमान लगभग 3 प्रतिशत था। पिछले सप्ताह में नए मामलों का दैनिक औसत बढ़कर 66,606 प्रति दिन हो गया, जो  पिछले सप्ताह  40,597 था। इसमें 64 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर कम ह...

हिमाचल : नवोदय प्रवेश परीक्षा 11 को

Image
नवोदय विद्यालय  डुंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा बुधवार 11 अगस्त को जिला भर के कुल 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। विद्यालय के  प्रधानाचार्य  जीएस तोमर ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए गए हैं। अभ्यर्थी और उनके अभिभावक ये रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र संबंधित  प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी  कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी और अभिभावक ये प्रवेश पत्र संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें। प्रवेश पत्र की अनुपलब्धता के लिए अभ्यर्थी के  अभिभावक  पूर्णतय: जिम्मेदार होंगे। प्रधानाचार्य ने सभी अभ्यर्थियों से प्रात: 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है।

हिमाचलः रक्कड़ में तीन पंचायतों ने रोपे 1600 पौधे

Image
कैप्टन संजय के सहयोग से रक्कड़ की तीन पंचायतों में रोपे गए 1600 पौधे, चौली, रक्कड़ और कूहना में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने किया पौधरोपण पौधरोपण अभियान के चौथे चरण में कैप्टन संजय पराशर ने जसवां-परागपुर क्षेत्र की तीन पंचायतों के वासियों को 1600 औषधीय व फलदार पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाए, जिनका पौधरोपण सार्वजनिक व निजी स्थानों पर किया गया। रक्कड़, चौली और कूहना पंचायताें में नीम, हरड़, आम, नींबू, आंवला, अशोका और लीची के पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण को लेकर आमजनमानस में भी उत्साह देखा गया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इन कार्यक्रमों में पौधरोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संजय पराशर ने कहा कि पेड़-पौधों का महत्व हर किसी को समझना होगा। जब तक हम और आप इसे नहीं समझेंगे तब तक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया हुआ कदम सार्थक नहीं होगा। पेड़ों को काटकर घर से सड़कें बनाई जाने लगी हैं और हरे.भरे पेड़ों की बलि ली जा रही है। इससे पर्यावरण संरक्षण को नुकसान पहुंच रहा हे। हमें ज्यादा से ज्यादा स्तर पर पौधारोपण करना चाहिए। कहा कि पेड़ व्यक्ति के जीवन भर तक साथ निभाते हैं। व्यक्ति को प...

श्री हरकरिशन धियाईए जिस‌ डिठे‌ सब दुख जाऐ

Image
 आप सब को सूचित किया जाता है कि  दिनांक 6 अगस्त 2021 को श्री गुरुद्वारा सिंह सभा योल में माननीय डिप्टी कमिश्नर कांगड़ा श्री निपुण जिंदल और सीएमओ कांगड़ा श्री गुरु दर्शन गुप्ता जी के सहयोग से कोविड-19 की वैक्सीनेशन का कैंप लगाया जा रहा है आपसे अनुरोध है कि  दिनांक 6 अगस्त 2021 को सुबह 9:30 से शाम 3:00 बजे तक लगाया जाएग I श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी डॉ अनीता और उनकी समस्त टीम का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है यह  कैंप उनके सहयोग के बिना पूरे नहीं होते हैं अतः गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी डॉ अनीता जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है🙏🙏🙏🙏🙏

पंचायती राज विभाग में जेई के पदों को जल्द भरेगी सरकार

Image
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि प्रदेश सरकार पंचायती राज संस्थाओं में कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पदों को जल्द भरेगी। इस संबंध में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में संशोधन किया गया है। इन संशोधन की अब अधिसूचना जारी होगी। उन्होंने कहा कि नगरोटा बगवां के अलावा अन्य विकास खंडों में जेई के 53 पद सृजित हैं। इसमें से केवल नौ रिक्त हैं। विधायक अरूण कुमार ने सदन में दी गई सूचना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विभाग ने सही आंकड़े नहीं दिए हैं।

माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत

Image
माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंदर नगर का 10वीं की सीबीएसई परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी मनोज ठाकुर एवं प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल की दसवीं कक्षा का परिणाम 100% रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के 54 विद्यार्थियों में से 9 ने 90 से अधिक प्रतिशत अंक,11 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक प्रतिशत अंक व बाकी बच्चों ने 70 से अधिक प्रतिशत अंक हासिल कर दसवीं की परीक्षा पास की है। उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्राओं प्रेरणा शर्मा ने 10 वी की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत व आकांक्षा ठाकुर ने 93.8 प्रतिशत, अथर्व सकलानी ने 93.8%, वाणी गोयल ने 93%, आरती ने 92.6%, नित्या सूद ने 92.4%, शिवानी सिंह ने 92.2%, नव्या शर्मा ने 91.6%, शुभांगी सिंहने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जो कि स्कूल के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों वअध्यापकों को विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उप चुनाव पर शिमला में बनाई गई रणनीति : संजय दत्त

Image
राजीव भवन शिमला में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी व सचिव संजय दत्त, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर , हरि कृष्ण हिमराल व अनुराग शर्मा ने नेशनल ट्रेनिंग कोऑर्डिनटोनेटर्स की टीम से बैठक की। जिस में हिमाचल प्रदेश के बारह राष्ट्रीय परीक्षण समन्वयक ने भाग लिया तथा उप चुनाव व विधान सभा चुनाव 2022 की रणनीति क्या होगी इस पर चर्चा व विचार विमर्श किया गया। संजय दत्त कहा कि पार्टी पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को भी परीक्षण अनिवार्य होगा

पदर पंचायत कार्ड सिद्ध बाड़ी संस्था द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया ।

Image
 पंचायत के वार्ड नंबर 3 में चिन्मय पदर महिला मंडल के सदस्यो ने बुजुर्ग महिला शीला देवी को कार्ड की तरफ से राशन सामग्री ड्राई फ्रूट दिया गया, जिसमें महिला मंडल की प्रधान सावित्री देवी ने अपनी तरफ से ₹50 दिए और महिला मंडल के 6 सदस्यों ने इसमें भाग लिया और 101रुपए दिए, पदर पंचायत के प्रधान इंदु रानी, उपप्रधान बॉबी गोस्वामी, उनके साथ पदर पंचायत के वार्ड सदस्य जगदीश कुमार, कुलदीप कुमार और कार्ड के कार्यकर्ता सुमनलता ने विशेष रूप से भाग लिया ।

जन जन तक पहुंचाई जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं : वीरेंद्र चौधरी

Image
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने गांव गाहलियां में पंचायत प्रतिनिधियों तथा गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनमानस के उत्थान हेतु चलाई जा रही है। स्वास्थ्य से संबंधित योजना भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कि गोल्डन कार्ड के माध्यम से 500000 तक का बीमा किया जाता है। इस योजना को मोदी सरकार द्वारा उस समय के स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा चलाया गया था। केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जन औषधि योजना जिसमें की जेनेरिक दवाइयां बहुत ही कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा अभी तक करीब 7913 जन औषधि केंद्र पूरे देश भर में खुल चुके हैं। इसी तर्ज पर हिमाचल की जयराम सरकार द्वारा भी हिम केयर योजना का प्रारंभ किया गया। जिसमें की अभी तक 13 लाख से अधिक लाभार्थी इसका लाभ ले चुके हैं। इसके समानांतर प्रदेश सरकार द्वारा सहारा योजना जिसमें कि गंभीर बीमारी वाले रोगी को 3 हजार रुपए की राशि प्रतिमाह दी ज...

जिला में 70 फीसदी आबादी को लगाई जा चुकी काेराेना वैक्सीन

Image
मंडी जिला में  कोविड वैक्सीनेशन  अभियान के तहत लक्षित जनसंख्या समूह में 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 8 लाख के करीब लक्षित आबादी है। इनमें से लगभग 5 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, इनमें से 2 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। उपायुक्त कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता कर रहे थे।

हिमाचल: स्कूल खुले पर नहीं मिली विद्यार्थियों को वर्दियां

Image
प्रदेशभर में दो अगस्त से स्कूल खुल गए हैं और दसवीं से जमा दो तक के विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं। लेकिन, अभी तक इस सत्र में विद्यार्थियों को वर्दियों का आवंटन नहीं हो पाया है। जिस कारण जो विद्यार्थी निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आए हैं, उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वहीं, जिन विद्यार्थियों को पिछले वर्ष वर्दियां मिलीं और सिलाई हैं उनकी वर्दियां लंबाई बढ़ने के कारण छोटी हो गई हैं। ऐसे विद्यार्थी अध्यापकों को वर्दी न होने के कारण स्कूल न आने का तर्क दे रहे हैं। पिछले सत्र में दाखिलों के साथ ही विद्यार्थियों को वर्दियों का आवंटन कर दिया गया था, लेकिन इस बार अभी तक विद्यार्थियों को वर्दियों का आवंटन नहीं हो सका है। सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से जमा दो तक के सभी छात्र.छात्राओं को मुफ्त वर्दियां दी जाती हैं। वहीं, नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोतलें व स्कूल बैग भी दिए जाते हैं, लेकिन इस बार उनका आवंटन भी अभी तक नहीं हो पाया है। इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि पूरे जिले की डिमांड भेजी गई है। वर्दियां प्राप्त होते ही आवंटन किया जाएगा।...

सीबीएसई दसवीं के परिणाम में जीएवी के प्रशांत एवं अक्षज ने किया टॉप

Image
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के  सीबीएसई  दसवीं के परिणाम में प्रशांत वशिष्ठ एवं अक्षज धवन टॉपर रहे। प्रशांत ने 96.6 फीसदी व अक्षज ने 95.20 फीसदी अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा ने बताया कि इस बार भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा व 14 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। अमांशी पठानिया ने 94.6, काजल ने 94.4, खुश चौधरी ने 93.6, जानवी ने 92.2 ,तेजस्विनी ने 91.4, आकर्षित सैनी ने 91.2, विपुल शर्मा ने 91, वेदिता ने 90.8, आशिता भारद्वाज ने 90.6, आकांक्षा ने 90.4, फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। चड्डा ने बताया कि 48 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं व 104 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। अंग्रेजी विषय में19, हिंदी में 43, गणित में 13, विज्ञान में 11, सामाजिक विज्ञान में 22 व आईटी में 35 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। मेरिट में रहे छात्रों को सम्मानित किया गया।  जीएवी  की अध्यक्ष डॉ नीना पाहवा, प्रबंधक भी के पाहवा व सदस्यों और उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा एवं शिक्षकों ने सभी उतीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भ...

हिमाचल : 18 घंटे बाद भी नहीं लगा लापता बच्चे का सुराग

जिला कांगड़ा के सुधेड़ से लापता हुये 7 साल के बच्चे को लेकर सर्च अभियान जारी है। 18 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। धर्मशाला पुलिस की टीमें डीएसपी बलदेव की अगुवाई में सुधेड़ गांव में चुसलेट के जंगलों में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान का हिस्सा बने हुए है। तो वहीं होम गार्ड की टीमें और स्थानीय लोग बनोई खड्ड और आस-पास के नदी नालों में जाकर बच्चे को खोज रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक कोई भी सुराग स्थानीय लोगों को और पुलिस के हाथ नहीं लगा है। इसी कड़ी में चड़ी वार्ड के जिला पार्षद पंकज पंकु ने प्रशासन से खोजी कुत्तों की मदद लेने की मांग की है। दरअसल 7 साल का अभिनक्ष मानसिक तौर पर भी दिव्यांग बताया जा रहा है, जिसे उनके परिजन अपनी आंखों से कभी भी दूर नहीं होने देते थे। क्योंकि उसे जैसे ही घर के दरवाजे से बाहर भेजते वो दूर भागने की ही कोशिश करता था।

भूमिगत जल के लिए नुकसान दायक है यह पेड़ दिल्ली समेत कई राज्यों में काटने के लिए बनाई जा रही है योजना

Image
भूमिगत जल के घटते स्तर को देखते हुए सभी राज्यों में पौधारोपण अभियान जोरसोर से चल रहा है, जिससे की भूमिगत जल के स्तर को खतरे के बिन्दू से उपर लाया जा सकें। इसके लिए केंद्र सरकार और सभी राज्यों सरकारे ने विभिन्न प्रकार के पौधारोपण के अभियान चलाएं हैं। इन अभियानों को जनता का भी पुरा सहयोग मिल रहा है तथा हर स्थान पर पौधारोपण किया जा रहा है। इसी संर्दभ में एक जानकारी हैसी भी आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है। जिसके अनुसार कीकर का पेड़ हैसा है जो कि भूमिगत जल के लिए खतरा है। दिल्ली के वन क्षेत्र में विलायती कीकर डोमिर्नेंटग ट्री की तरह हैं। इसी खतरे को देखते हुए विभिन्न बायो डायवर्सिटी पार्कों में कीकर को हटाने के योजनाए बनाई हैं, ताकि इससे भूमिगत के खतरे को कम किया जा सके। दिल्ली में सबसे पहले इस पर फैसला लिया है। विभिन्न बायो डायवर्सिटी पार्कों में कीकर को हटाने के लिए परियोजनाएं तो चल रही हैं, लेकिन कोलोनियों व गांवों के पार्कों और हरित क्षेत्रों में फैले कीकर को हटाने आसान नहीं है। ट्री एक्ट में संरक्षण प्राप्त होने के कारण कीकर को काटने या हटाने में कानूनी अड़चनें हैं। बायो डा...

अपनी मांगाें काे लेकर 6 को विधानसभा के बाहर गरजेगा करूणामूलक संघ

Image
करुणामूलक संघ  के प्रदेशअध्यक्ष अजय कुमार जी ने बताया कि आश्रित लंबे अरसे से करुणामूलक आधार पर भर्तियां करने की मांग कर रहे हैं और इस दौरान विधायकों, मंत्रीयों और मुख्यमंत्री से मिलकर भी काफी बार बात को रखा गया है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। मजबूरन करुणामूलक संघ ने 6 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया है। प्रदेश में करुणामूलक आधार पर 4500 आश्रितों को नौकरियां नहीं मिली है और विभागों, बोर्डों, निगमों में पद खाली चल रहे हैं। आश्रितों ने मांग की है कि करुणामूलक आश्रितों को वन  टाइम सेटलमेंट  के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियां दी जाएं। बता दें कि आश्रितों को 15 वर्ष से भी अधिक का समय आवेदन किए हुए हो गया है, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। सरकार आश्रितों को नौकरी देकर जल्द राहत देने के लिए काम करें। बता दें कि करुणामूलक आधार पर सरकारी नौकरी देने के मामलों पर अभी  सरकार  कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। जिसके कारण 30 जुलाई से करुणामूलक आश्रित क्रमिक अनशन पर बेठे हुए हैं। सरकार के द्वारा सूझ-बुझ न लिए जाने के कारण करुणामुल्क संघ ने 6 त...

कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल : सीएम

Image
विपक्ष ने आज लगातार दूसरे दिन सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष ने सदन में नियम 67 के तहत प्रदेश में हो रही भर्तियों पर चर्चा न मिलने पर वाकआउट कर दिया। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के वाकआउट को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने विपक्ष को राजनीतिक लाभ लेने के कांग्रेस इस तरह के मुद्दे उठाने का आरोप लगाया। यह भी पढ़े :  प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण मुख्यमंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आज परिहास बन कर रह गई है। जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस असफल रही है। हिमाचल में पिछले साढ़े 3 वर्ष के काल मे कोई भी भर्ती गलत तरीके से नही हुई है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स में भर्ती कांग्रेस की सरकार के समय से शुरू हुई। आउटसोर्स में भर्ती लोगों को कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए।राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस हर रोज इस प्रकार के मुद्दे उठा रही है। कांग्रेस पार्टी में वरिष्ट नेतृत्व के लिए प्रतिस्पर्धा चली हुई है। इसलिए वह इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम के तहत हर विषय पर सरकार चर्चा करने को तैयार है। जलवायु परिवर्तन पर मुख्यम...

ट्रेन की चपेट में आने से एक की गई जान

Image
रेलवे ट्रैक  के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की माैत हाे हाेने की जानकारी मिली है। कंदरोड़ी रेलवे चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि कल देर शाम मोहटली रैंप टू डमटाल रेलवे ट्रैक के मध्य एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू की। डमटाल रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस छानबीन  में मृतक को स्वजनों ने मानसिक तौर पर से परेशान बताया है। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान आलमपुर जिला  पटियाला  निवासी पाल सिंह के रूप में हुई है। वह यहां परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। व्यक्ति की पहचान पाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी आलमपुर जिला पटियाला के रूप में हुई है, जो इस समय अपने परिवार सहित सिरत डमटाल में किराये के मकान में रहता था। मृतक के स्वजनों ने बताया कि पाल सिंह कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का  नूरपुर के सिविल अस्‍पताल  में पो...

हिमाचल : प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण

Image
भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की योजनाओं और नितियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा लाभार्थियों से भी योजना के लाभ लोगों से सांझा करने की अपील की गई। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर तथा उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा इसी कड़ी में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया।

हिमाचल : अब कूड़े की रसीद नहीं दिखाई तो होगी कार्यवाही : रेणु शर्मा

Image
नगर परिषद कांगड़ा के माध्यम से वार्ड नंबर 05 के कुड़ा कचरा संयत्र में पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष रेणु शर्मा नगर परिषद ने कहा कि इन पेड़ों को लगाने से भूमि कटाव रुकेगा और स्वच्छ वायु प्राप्त होगी। नगर परिषद भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखेगी। इसके उपरांत आर के नड्डा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए शहर के ढाबा व रेस्टोरेंट मालिक भी अपना सहयोग करें और नगर परिषद को गीला व सुखा कचरा अलग -अलग दें। इसके साथ ही प्रतिमाह नगर परिषद को कचरा उठाने का शुल्क अदा करके रसीद प्राप्त करें। भविष्य में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा निरीक्षण के दौरान कूड़े की रसीद को भी देखा जायेगा और यदि रसीद नहीं पाई जाती है तो नियमानुसार दंडित भी किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आर के नड्डा, एसई प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, रेणु शर्मा अध्यक्ष, राज कुमारी उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा, सुमन वर्मा, सौरभ पार्षद, कार्यकारी अधिकारी,नगर परिषद् व नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे

मुख्यमंत्री ने दी पूर्व सीएम यशवंत सिंह परमार को श्रद्धांजलि

Image
हिमाचल निर्माता यशवंत सिंह परमार की 115वीं जयंती पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अन्य मंत्रियो व विधायकों ने रिज मैदान स्थित प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उसके बाद विधानसभा लाइब्रेरी में आयोजित कार्यक्रम में श्रधांजलि दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश का निर्माण किया था और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के विकास में भी अहम भूमिका अदा की थी।आज के दिन उनके हिमाचल के योगदान को याद किया गया है और उन्होंने विकास की दृष्टि से हिमाचल को जिस दिशा में ले जाने के लिए काम किया था उसको आगे बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार ने आरटीपीसीआर रिपोर्ट को पर्यटकों के लिए जरूरी किया गया है और वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों के लिए इसमे छूट दी गयी है।खालिस्तान समर्थक की तरह से आ रही धमकियों को लेकर भी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं ताकि प्रदेश में माहौल खराब न हो।

सिंध व चंबल नदी के उफान पर, कई गांव हुए जलमग्न

Image
सिंध व चंबल नदी के उफान पर, कई गांव हुए जलमग्न     सिंध व चंबल नदी  के उफान पर हाेने के कारण कई गांवाें में पानी भर गया है। गांव में रहने वाले कई लाेग गायब हैं, जिनकाे तलाशने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। भिंड में 800 लाेगाें काे रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि सात काे निकालने के प्रयास जारी हैं। वहीं कुछ लाेग अब भी गायब हैं, जिनका अब तक पता नहीं चला है। भारी बारिश के चलते  ग्वालियर  चंबल अंचल से गुजरने वाली चंबल, सिंध, क्वारी, महुअर व पार्वती नदी उफान पर हैं। शिवपुरी, श्याेपुर, दतिया व माेहना के बाद अब भिंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन खुद एसपी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। वहीं,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान  भी स्टेट कंट्राेल एंड कमांड सेंटर से लगातार ग्वालियर चंबल संभाग के हालात पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही आज दाेपहर 12.30 बजे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्राें का दाैरा करेंगे। ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ़ से हालात बिगड़ने लगे हैं। चंबल एवं सिंध नदी के उफान पर आने के बाद भिंड के 25 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मुख...

हिमाचल : तीसरे दिन भी सदन में विपक्ष का हंगामा फिर वाकआउट

Image
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बुधवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। कांग्रेस विधायक दल ने प्रश्नकाल को बाधित किया। विधामसभा अध्यक्ष विपिन परमार सभी सदस्यों से बैठने का आग्रह करते रहे। कांग्रेस के विधायकों ने आउटसोर्स से चोर दरवाजे से भर्ती करने के मामले को उठाया। विपक्ष ने कहा कि बेरोजगारों से खिलवाड़ किया जा रहा है। विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा मांगी, मगर इस प्रस्ताव को स्पीकर विपिन सिंह परमार ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शोर-शराबे के बीच शुरू किया, तो विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर दिया। विपक्ष की काम रोको प्रस्ताव की मांग पर स्पीकर विपिन सिंह परमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी, इंद्र दत्त लखनपाल, कर्नल धनीराम शांडिल से नियम 67 में स्थगन प्रस्ताव की सूचना प्राप्त हुई। इन्होंने चोर दरवाजे से नियुक्तियां करने का मामला उठाया है। इस बारे में मुकेश अग्निहोत्री, सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सवाल भी पूछा था। इस बारे में विस...

शक्तिपीठ श्रीबज्रेश्‍वरी देवी के घृत पर्व को सरकार ने दिया जिलास्‍तरीय दर्जा, दशकों से मांग कर रहे थे पुजारी

Image
कांगड़ा, संवाद सहयोगी।  Shaktipeeth Bajreshwari Devi Ghrit Parv, हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी कांगड़ा में होने वाले घृत पर्व को जिलास्तरीय पर्व मनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। कई दशकों से घृत पर्व को जिला व राज्यस्तरीय पर्व करने की मांग चली आ रही थी, जिसे प्रदेश की जयराम सरकार ने मंगलवार को पूरी कर दी। घृत पर्व को जिलास्तरीय पर्व करने पर माता शक्तिपीठ के पुजारी वर्ग ने स्वागत किया है। वहीं दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा दौरे के दौरान किए वादे को पूरा कर दिया। मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राम प्रसाद शर्मा ने शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी के एतिहासिक घृत पर्व को जिला स्तरीय पर्व किये जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व कांगड़ा से भाजपा नेता मुनीश शर्मा का भी आभार जताया है। उन्होंने कहा घृत पर्व को जिला व राज्य स्तरीय पर्व करने की मांग को प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से उठाया। लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने घृत पर्व को कोई निर्णय नहीं लिया। उन्होंने कहा जयराम सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय से भविष्य में कांगड़...

हिमाचल : अधिक कीमत पर ठेका देने के आरोप, सीबीआई ने मारा छापा

Image
सीबीआई ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स की आपूर्ति के लिए महंगे दाम पर ठेका आवंटन के तार सिरमौर जिले में जुड़े बताए जा रहे हैं। अधिक कीमत पर ठेका देने के आरोप में सीबीआई ने महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी के निदेशक और मेघालय के परिवहन विभाग के अधिकारियों पर केस दर्ज किया है। अब इसके तार हिमाचल प्रदेश के कालाअंब इंडस्ट्रियल एरिया कालाअंब से भी जुड़ गए है क्योंकि लंबे अरसे से कंपनी का प्लांट यहां पर भी है। आरोप है कि वर्ष 2013 में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स स्कीम के कार्यान्वयन के लिए मेघालय सरकार ने निविदा निकाली। इसमें मुंबई व दिल्ली स्थित तीन निजी कंपनियों ने निविदा प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जिसमें धांधली के आरोप लगे हैं। सीबीआई का छापा पूरी तरह से गोपनीय रहा। जिला के अधिकारी को भी इसकी जानकारी नहीं है। जिला का कोई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।

हिमाचल: हाइकोर्ट ने HPU वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को कोर्ट में पेश होने का दिया निर्देश

Image
हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट के वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को 9 अगस्त से पहले कोर्ट में पेश होने के दिए निर्देश शिमला, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स शिमला में सुविधाओं और बुनियादी ढांचे में कमी से संबंधित मामले को लेकर हिमाचल हाई कोर्ट ने एचपीयू के वाइस चांसलर प्रो सिकंदर और रजिस्ट्रार को 9 अगस्त से पहले को कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि मलीमठ और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने जेएलएन कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, शिमला के छात्रों द्वारा मुख्य न्यायाधीश को पत्र द्वारा भेजी गई जनहित याचिका पर ये आदेश पारित किए हैं। छात्रों ने पत्र में आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मई 2015 में गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज चौड़ा मैदान शिमला के 5 कमरों में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स शुरू किया। इस कॉलेज में 143 छात्र बीएफए की पढ़ाई कर रहे हैं। लेकिन कॉलेज में अनुभवी शिक्षकए उचित बुनियादी ढांचा जैसे लैब, वर्कशॉप आदि नहीं हैं। छात्रों ने अन्य कॉलेजों के साथ अपने पाठ्यक्रम की गैर संगतता और उनके परिणामों की घोषणा न करने की भी शिकायत की है। छ...

BREAKING हिमाचल में आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 नेगेटिवरिपोर्ट लाना जरूरीः मुख्यमंत्री

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। शिमला हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बाहर से आने वाले परर्यटकों व अन्य लोगों के लिए एक बार फ़िर से आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। उन्हें कोविड-19 के लिए आरटीपीसीआर-नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा या कोविड-19 की दोनों वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कोविड के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है जिसको देखते हुए कैबिनेट में कुछ बंदीसे लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को आरटी पीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा या फिर उन्हें कोविड-19 की दोनों डोजेस लगी होनी चाहिए तभी बाहर से आने वाले पर्यटक प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है ऐसे में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। जिसके बाद बन्दीसे फिर से लौट रही है।

संसद मानसून सत्रः पेगासस जासूसी और कृषि कानूनों को लेकर संसद में आज भी हंगामे के आसार, लगातार 11 दिन जारी है तनाव

Image
आज संसद के मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है। तब से विपक्ष और सरकार के बीच पेगासस और कृषि कानूनों को लेकर तनाव जारी है। संसद में आज भी विपक्ष आज भी इनी मुद्दों पर सरकार को घेरने की पुरी तैयारी में हैं। इसको देखते हुए आज भी संसद में हंगामे के आसार है। मंगलवार को भी संसद में हंगामा जारी रहा। सरकार और विपक्ष दोनों अपने-अपने रुख पर अड़े रहे। संसद के गतिरोध को समाप्त कराने के लिए राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्ष के नेताओं से संयुक्त रूप से समाधान की अपील की है। इस दिशा में पहल करते हुए सभापति नायडू ने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ इस गंभीर विषय पर चर्चा की। उन्होंने सदन में जारी गतिरोध को दूर करने पर मंत्रणा की। सभापति नायडू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और राज्यसभा के नेता पीयूष गोयल के साथ शाम को समाधान करने के लिए बैठक की। इस बैठक में सरकार की ओर से पहल करने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सहमति बनाने पर चर्चा की गई। उन्होंने सरकार से भी इस गतिरोध को समाप्त करने की पहल करने का अनु...

CBSE RESULT:-सीबीएसई ने घोषित किया 10वीं का परिणाम

Image
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई बोर्ड ने अपनी निर्धारित घोषण के अनुसार 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। नतीजे आतेे ही 18 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया हैं। बोर्ड ने ट्वीट करके दी थी जानकारी सीबीएसई बोर्ड 10वीं के करीब 18 लाख छात्र अपना रोल नंबर तैयार रखें। यानी दोपहर 12 बजे के करीब परिणाम घोषित कर दिया जएगा। परिणाम पता करने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिाक वेबसाइड पर (cbseresults.nic.in और cbse.gov.in)  जांए। ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स आसानी से और बहुत जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि सीबीएसई मुख्यालय की तरफ से ट्विटर पर 10वीं रिजल्ट जारी होने का समय घोषित किया गया है।

हिमाचल : सदन में सांसद रामस्वरूप की रहस्यमयी मौत पर हंगामा, विपक्ष ने किया वाकआउट

Image
विधानसभा सत्र शुरू होते ही वियक्ष ने सदन में उठाया मंडी के भाजपा सांसद रामस्वरूप की मौत का मामला। सदन मंडी के भाजपा सांसद रामस्वरूप के मौत से जुड़े मामले को लेकर अभी तक किसी भी तरह की कार्यवाही नही होने और इससे जुड़े तथ्य सार्वजनिक नही किये जाने, मौत के कारणों और फोरेंसिक रिपोर्ट नही मिलने के मुद्दे पर सदन में कार्यवाही शुरू होते ही वियक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया । वियक्ष के इस हंगामे के बीच मे नियम 67 के तहत चर्चा करवाने की मांग को लेकर वियक्ष के हंगामें पर सत्ता पक्ष ने भी एतराज जताया। विधानसभा अध्यक्ष ने ऐसी किसी भी चर्चा के लिए अलग से नोटिस देने की व्यवस्था बताई। स्पीकर ने कहा कि इस पर पहले भी चर्चा हो चुकी है और सदन दिवंगत सांसद श्रधांजलि भी डें चुका है। सीएम इस घटना से जुड़े तथ्यों पर विस्तृत जानकारी सदन में पेश की है। ऐसे में इस पर ज्यादा बहस बाज़ी की सम्भनवा नही है। सीएम ने सदन में कहा कि इस पर दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली में मामले की जांच चल रही है, फिलहाल किसी नतीजे पर नही पहुंचा जा सकता है। रामस्वरूप के परिवार के लोगों से खुलकर बात की है और उनकी किसी भी बा...

हिमाचल : बड़ा हादसा, मलबे में दबे तीन लोग, एक ने तोड़ा दम

Image
प्रदेश के जिला सोलन से दुःखद खबर सामने आ रही है। देर रात भूस्खलन होने से तीन लोग मलबे के नीचे दब गए। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इनमें से एक को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है जबकि अन्य दो को निकालने के लिए अभियान जारी है। अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीमें मौके पर हैं। सोलन जिला आपदा अभियान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार भूस्खलन देर रात करीब ढाई बजे कसौली उपसंभाग के परवानू में सेक्टर तीन में एक होटल के पास हुआ। जिसने तीन लोग मलबे में दब गए। प्रशासन एवं पुलिस की टीमें लोगों का रेस्क्यू करने में लगी है।

हिमाचलः NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प, तीन छात्र घायल

Image
ऊना पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब छात्र संगठनों के छात्रों में बैच को लेकर खूनी झड़प हो गई। इस घटना में छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाए हंै। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएसयूआई के दो, जबकि एबीवीपी के एक छात्र को मेडिकल के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया है। दोनों संगठनों के छात्र नेताओं ने एक दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप जड़ा है। एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एनएसयूआई का बैच लगाने से मना किया, जबकि एबीवीपी के नेताओं का कहना न मानने की सूरत में उनके साथ हाथापाई की गई है। ना केवल उनके कपड़े फटे हैं बल्कि वे बुरी तरह घायल भी हुए हैं। एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के तीन से चार कार्यकर्ताओं को आकर दबोच लिया और उनके साथ धक्का.मुक्की और हाथापाई की जिस बीच उन्हें नाखून लगने से चोटें आई हैं। घटना पर प्रिंसिपल का कहना प्राचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कि कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। सुबह से ही कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण चल र...

टोक्यो ओलंपिक:- “हार और जीत जीवन का हिस्सा” पीएम मोदी ने भारतीय हाॅकी टीम को दिया संदेश

Image
जापान के टोक्यो ओलंपिक खेलों का महाकुंभ चल रहा है। टोक्यो ओलिंपिक में भारत की हॉकी टीम आज अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी थी। भारत का मुकाबला दिग्गज बेल्जियम की टीम से था, जिसमें बेल्जियम ने भारत को हरा दिया। भारत को इस मैच में 2-5 से हार मिली। इस बड़े मुकाबले के पहले क्वार्टर में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन उस के बाद बेल्जियम ने एक के बाद एक गोल दागे। पीमए मोदी ने कहा कि बीते दिनों भारत के लिए कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबर हाथ लगी, लेकिन हार-जीत तो जीवन का हिस्सा है। इससे पहले मंगलवार को सुबह पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने इस मैच के बारे में जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था, ‘‘मैं टोक्यो 2020 में भारत बनाम बेल्जियम हॉकी पुरुष सेमीफाइनल देख रहा हूं। हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है। उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं’’

आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूर्व स्वर्गीय वीरभद्र सरकार में कांग्रेस के शहरी एवं निकाय मंत्री श्री सुधीर शर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में

Image
आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूर्व स्वर्गीय वीरभद्र सरकार में कांग्रेस के शहरी एवं निकाय मंत्री श्री सुधीर शर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुधीर शर्मा के समर्थकों ने माता चामुंडा देवी जी के दरबार में और नंदीकेश्वर महादेव जी के दरबार में शीश नवाया और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।और उनकी लंबी आयु और आगामी चुनावों में विजय हेतु सभी सुधीर शर्मा जी के समर्थकों ने मां के दरबार से आशीष मांगा, उनकी पूजा पुजारी राकेश श्रोत्री और बॉबी गोस्वामी ने करवाई। पुजारी ने उन्हें माता की चुन्नी प्रसाद भेंट किया। उसके बाद उन्होंने चामुण्डा माता जी के दरबार में ही 9 कंजको का कन्याओं का विधिवत रूप से पूजन किया ,समर्थकों में शुभम सूद ,शकुन मनकोटिया, अनूप ठाकुर ,विजय ठाकुर ,बलवीर सैनी, विनीत धीमान, नीरज जमवाल, निशा देवी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

विवेकानंद मेडिकल हॉस्पिटल पालमपुर के सौजन्य लगाया गया चिकित्सा शिविर

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो   जोगिंदरनगर गुरु नानक गैस एजेंसी जोगिंदर नगर एवं विवेकानंद मेडिकल हॉस्पिटल पालमपुर के सौजन्य से रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा जोगिंदर नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 के करीब लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघना थूसू, डेंटल सर्जन डॉक्टर रविता सिंह तोमर, मेडिसन विशेषज्ञ डॉक्टर अवधेश तोमर, हड्डियों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हरविंदर देव व आंख विशेषज्ञ डॉक्टर नताशा अहीर ने क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की चिकित्सा शिविर में इलाज कराने के लिए आए लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की गई। विवेकानंद अस्पताल पालमपुर के मार्केटिंग एचआर हेड रविन्द्र शर्मा व गुरु नानक गैस एजेंसी जोगिंदर नगर के एमडी दमनदीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि डेंटल डॉ रविता सिंह तोमर, मेडिसन विशेषज्ञ डॉ अवधेश तोमर “तोमर डेंटल क्लीनिक” और महिला रोग विशेषज्ञ डॉ मेघना थुसू ग्रामीण बैंक जोगिंदर नगर से साम...

हिमाचल: एचआरटीसी की बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे ड्राइवर-कंडक्टर

Image
      न्यूज़हंट ब्यूरो कुल्लू कुल्लू में कुल्लू-छमाहण रूट पर चलने वाली एक एचआरटीसी की बस पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से चकनाचूर हो गई । गनीमत यह रही कि बस में सवारियां नहीं थी जबकि चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार ये चट्टानें रात को उस समय गिरी जब चालक और परिचालक ही बस के भीतर मौजूद थे। घटना इस रूट पर छेत नाम स्थान पर पेश आई है। एक बड़ी चट्टान बस की छत को तोड़ते हए बस के भीतर घुस गई है जिससे बस को काफी नुक्सान पहुंचा है। बस में चालक जय सिंह और परिचालक नरेंद्र कुमार थे। बस 30 जुलाई को छमाण रूट पर गई थी और 31 जुलाई को वापिस कुल्लू आना था लेकिन छेत नामक स्थान पर भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद थी जिस कारण चालक ने छेत के पास ही बस को पार्क किया था और इस दौरान रात करीब एक बजे बस के ऊपर चटटाने गिर गई। हालांकि हादसे के वक्त चालक-परिचालक अंदर थे लेकिन बाहर निकलते हुए चालक की टांग में हल्की चोंटे पहुंंची है। अड्डा इंचार्ज टेक चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही चालक को अस्पताल ले जाया गया जो अब विल्कुल ठीक है लेकिन बस को काफी नुक्सान पहुंचा है।

हिमाचलः विधायक प्रकाश राणा ने किया शिवा प्रोजेक्ट का शुभारंभ

Image
  न्यूज़हंट ब्यूरो जोगिंद्रनगर विधायक जी ने वहां पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हमारे जोगिन्दर नगर की जनता के लिए बहुत ही सौभाग्य का दिन है। शिवा प्रोजेक्ट की शुरुआत आज हमारे अपने क्षेत्र गोलवां से हो रही है। उन्होंने कहा कि आज निचले क्षेत्र में सारी जमीनें बंजर पड़ी हुई है। और शिवा प्रोजेक्ट आय का एक बहुत ही अच्छी परियोजना है। आपको सिर्फ 100 से 125 बीघा जमीन साफ करके उद्यान विभाग को देनी है। इसमें विभाग की तरफ से खड्डे खोदे जाएंगे, बाड़ बंदी विभाग की तरफ से की जाएगी, पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। पौधे विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। आपको जगह की साफ.सफाई करके विभाग को सौंपनी है। और गोबर उपलब्ध करवाना है। साथ ही इसमें मनरेगा को भी शामिल किया जाएगा। जिससे वार्ड स्तर पर भी जनता को रोजगार उपलब्ध होगा। आज मैं धन्यवाद करता हु हिमाचल सरकार के माननीय मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी का और वरिष्ठ मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जी का। उन्हीं की वजह से आज शिवा प्रोजेक्ट तोहफा हिमाचल को मिला है। इसमें फलदार पौधे लगाए जाएंगे, और एक बीघा जमीन में लगभग 3 लाख रुपये ...

मुख्‍यमंत्री ने लाहुल में बादल फटने से हुए नुकसान का किया हवाई निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Image
न्यूज़हंट ब्यूरो। केलंग जनजतीय जिला लाहुल स्पीति में गत मंगलवार को बादल फटने से हुए नुकसान का मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया। हवाई सर्वे कर सीएम शिमला लौट गए। सीएम के मयाड़ घाटी में न जाने से लोगों ने रोष जताया है। सबसे अधिक नुकसान मयाड़ घाटी में हुआ है। मुख्यमंत्री शनिवार से लाहुल घाटी के दौरे पर थे व रविवार को हवाई दौरा कर शिमला लौट गए। राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के बाद उन्होंने प्रशासन व बीआरओ के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय गत बुधवार से ही राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। गंगेस्टर ग्लेशियर क्षेत्र में फटे बादल से केलंग के साकस नाले से लेकर मयाड़ के चागुंट नाले तक बाढ़ ने कहर बरपाया है। साकस, बिलिंग, तोजिंग, शांशा, जाहलमा, थिरोट, मड़ग्रा व चांगुट नाले में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्‍टर से नुकसान का जायजा लिया। दूसरी ओर अधिकतर पर्यटक व लोग सड़क मार्ग व झूले से रेस्क्यू कर लिए हैं। शेष रहे लोगों को आज हेलिकॉप्टर से रेस्‍क्‍यू किया जा रहा ह...