पदर पंचायत कार्ड सिद्ध बाड़ी संस्था द्वारा बुजुर्गों का सम्मान किया गया ।
पंचायत के वार्ड नंबर 3 में चिन्मय पदर महिला मंडल के सदस्यो ने बुजुर्ग महिला शीला देवी को कार्ड की तरफ से राशन सामग्री ड्राई फ्रूट दिया गया, जिसमें महिला मंडल की प्रधान सावित्री देवी ने अपनी तरफ से ₹50 दिए और महिला मंडल के 6 सदस्यों ने इसमें भाग लिया और 101रुपए दिए, पदर पंचायत के प्रधान इंदु रानी, उपप्रधान बॉबी गोस्वामी, उनके साथ पदर पंचायत के वार्ड सदस्य जगदीश कुमार, कुलदीप कुमार और कार्ड के कार्यकर्ता सुमनलता ने विशेष रूप से भाग लिया ।