जन जन तक पहुंचाई जा रही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं : वीरेंद्र चौधरी


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी ने गांव गाहलियां में पंचायत प्रतिनिधियों तथा गांव वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वाकांक्षी योजनाएं आम जनमानस के उत्थान हेतु चलाई जा रही है। स्वास्थ्य से संबंधित योजना भारत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कि गोल्डन कार्ड के माध्यम से 500000 तक का बीमा किया जाता है। इस योजना को मोदी सरकार द्वारा उस समय के स्वास्थ्य मंत्री वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा चलाया गया था। केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी जन औषधि योजना जिसमें की जेनेरिक दवाइयां बहुत ही कम मूल्य पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा अभी तक करीब 7913 जन औषधि केंद्र पूरे देश भर में खुल चुके हैं।

इसी तर्ज पर हिमाचल की जयराम सरकार द्वारा भी हिम केयर योजना का प्रारंभ किया गया। जिसमें की अभी तक 13 लाख से अधिक लाभार्थी इसका लाभ ले चुके हैं। इसके समानांतर प्रदेश सरकार द्वारा सहारा योजना जिसमें कि गंभीर बीमारी वाले रोगी को 3 हजार रुपए की राशि प्रतिमाह दी जाती है जिसका की अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर गांव के प्रधान रीना देवी, उपप्रधान रमेश कुमार, पंच मती आदि भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं