हिमाचलः NSUI और ABVP के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी झड़प, तीन छात्र घायल

ऊना पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब छात्र संगठनों के छात्रों में बैच को लेकर खूनी झड़प हो गई। इस घटना में छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाए हंै। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एनएसयूआई के दो, जबकि एबीवीपी के एक छात्र को मेडिकल के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया है। दोनों संगठनों के छात्र नेताओं ने एक दूसरे पर लड़ाई शुरू करने का आरोप जड़ा है।

एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एनएसयूआई का बैच लगाने से मना किया, जबकि एबीवीपी के नेताओं का कहना न मानने की सूरत में उनके साथ हाथापाई की गई है। ना केवल उनके कपड़े फटे हैं बल्कि वे बुरी तरह घायल भी हुए हैं। एबीवीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई के तीन से चार कार्यकर्ताओं को आकर दबोच लिया और उनके साथ धक्का.मुक्की और हाथापाई की जिस बीच उन्हें नाखून लगने से चोटें आई हैं।


घटना पर प्रिंसिपल का कहना
प्राचार्य त्रिलोक चंद ने कहा कि कॉलेज में छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने का मामला सामने आया है। सुबह से ही कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण चल रहा था जिसके दृष्टिगत उन्होंने और स्टाफ के अन्य कर्मचारियों ने कई बार बाहर के राउंड भी लगाए थे। हालांकि, इसी बीच दोनों छात्र संघ कार्यकर्ताओं की और हाथापाई होने का मामला सामने आया है। पुलिस को भी इस संबंध में सूचित किया गया है। आगामी दिनों के लिए भी कॉलेज कैंपस में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती को लेकर कारगर कदम उठाए जाएंगे। ताकि आने वाले समय में इस तरह की घटना से बचा जा सके।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं