माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत
माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंदर नगर का 10वीं की सीबीएसई परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के एमडी मनोज ठाकुर एवं प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि स्कूल की दसवीं कक्षा का परिणाम 100% रहा है। उन्होंने बताया कि स्कूल के 54 विद्यार्थियों में से 9 ने 90 से अधिक प्रतिशत अंक,11 विद्यार्थियों ने 80 से अधिक प्रतिशत अंक व बाकी बच्चों ने 70 से अधिक प्रतिशत अंक हासिल कर दसवीं की परीक्षा पास की है।
उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्राओं प्रेरणा शर्मा ने 10 वी की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत व आकांक्षा ठाकुर ने 93.8 प्रतिशत, अथर्व सकलानी ने 93.8%, वाणी गोयल ने 93%, आरती ने 92.6%, नित्या सूद ने 92.4%, शिवानी सिंह ने 92.2%, नव्या शर्मा ने 91.6%, शुभांगी सिंहने 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जो कि स्कूल के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। उन्होंने स्कूल के सभी विद्यार्थियों उनके अभिभावकों वअध्यापकों को विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।