हिमाचल: स्कूल खुले पर नहीं मिली विद्यार्थियों को वर्दियां
प्रदेशभर में दो अगस्त से स्कूल खुल गए हैं और दसवीं से जमा दो तक के विद्यार्थी स्कूल आ रहे हैं। लेकिन, अभी तक इस सत्र में विद्यार्थियों को वर्दियों का आवंटन नहीं हो पाया है। जिस कारण जो विद्यार्थी निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आए हैं, उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
वहीं, जिन विद्यार्थियों को पिछले वर्ष वर्दियां मिलीं और सिलाई हैं उनकी वर्दियां लंबाई बढ़ने के कारण छोटी हो गई हैं। ऐसे विद्यार्थी अध्यापकों को वर्दी न होने के कारण स्कूल न आने का तर्क दे रहे हैं। पिछले सत्र में दाखिलों के साथ ही विद्यार्थियों को वर्दियों का आवंटन कर दिया गया था, लेकिन इस बार अभी तक विद्यार्थियों को वर्दियों का आवंटन नहीं हो सका है।
सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से जमा दो तक के सभी छात्र.छात्राओं को मुफ्त वर्दियां दी जाती हैं। वहीं, नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोतलें व स्कूल बैग भी दिए जाते हैं, लेकिन इस बार उनका आवंटन भी अभी तक नहीं हो पाया है। इस मामले में उच्चतर शिक्षा विभाग के उपनिदेशक दिलबर जीत चंद्र ने कहा कि पूरे जिले की डिमांड भेजी गई है। वर्दियां प्राप्त होते ही आवंटन किया जाएगा।
..