अपनी मांगाें काे लेकर 6 को विधानसभा के बाहर गरजेगा करूणामूलक संघ


करुणामूलक संघ के प्रदेशअध्यक्ष अजय कुमार जी ने बताया कि आश्रित लंबे अरसे से करुणामूलक आधार पर भर्तियां करने की मांग कर रहे हैं और इस दौरान विधायकों, मंत्रीयों और मुख्यमंत्री से मिलकर भी काफी बार बात को रखा गया है, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिला है। मजबूरन करुणामूलक संघ ने 6 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया है। प्रदेश में करुणामूलक आधार पर 4500 आश्रितों को नौकरियां नहीं मिली है और विभागों, बोर्डों, निगमों में पद खाली चल रहे हैं।

आश्रितों ने मांग की है कि करुणामूलक आश्रितों को वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियां दी जाएं। बता दें कि आश्रितों को 15 वर्ष से भी अधिक का समय आवेदन किए हुए हो गया है, लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। सरकार आश्रितों को नौकरी देकर जल्द राहत देने के लिए काम करें। बता दें कि करुणामूलक आधार पर सरकारी नौकरी देने के मामलों पर अभी सरकार कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाई है। जिसके कारण 30 जुलाई से करुणामूलक आश्रित क्रमिक अनशन पर बेठे हुए हैं। सरकार के द्वारा सूझ-बुझ न लिए जाने के कारण करुणामुल्क
संघ ने 6 तारीख को 11 बजे विशाल धरने का फैसला ले लिया है, जिसमे प्रदेश भर के हजारों करुणामुल्क आश्रित मौजुद रहेंगे

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख