हिमाचल: एचआरटीसी की बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे ड्राइवर-कंडक्टर
न्यूज़हंट ब्यूरो कुल्लू
कुल्लू में कुल्लू-छमाहण रूट पर चलने वाली एक एचआरटीसी की बस पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से चकनाचूर हो गई । गनीमत यह रही कि बस में सवारियां नहीं थी जबकि चालक और परिचालक बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार ये चट्टानें रात को उस समय गिरी जब चालक और परिचालक ही बस के भीतर मौजूद थे। घटना इस रूट पर छेत नाम स्थान पर पेश आई है।
एक बड़ी चट्टान बस की छत को तोड़ते हए बस के भीतर घुस गई है जिससे बस को काफी नुक्सान पहुंचा है। बस में चालक जय सिंह और परिचालक नरेंद्र कुमार थे। बस 30 जुलाई को छमाण रूट पर गई थी और 31 जुलाई को वापिस कुल्लू आना था लेकिन छेत नामक स्थान पर भूस्खलन होने के कारण मार्ग बंद थी जिस कारण चालक ने छेत के पास ही बस को पार्क किया था और इस दौरान रात करीब एक बजे बस के ऊपर चटटाने गिर गई।
हालांकि हादसे के वक्त चालक-परिचालक अंदर थे लेकिन बाहर निकलते हुए चालक की टांग में हल्की चोंटे पहुंंची है। अड्डा इंचार्ज टेक चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही चालक को अस्पताल ले जाया गया जो अब विल्कुल ठीक है लेकिन बस को काफी नुक्सान पहुंचा है।