सीबीएसई दसवीं के परिणाम में जीएवी के प्रशांत एवं अक्षज ने किया टॉप
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के सीबीएसई दसवीं के परिणाम में प्रशांत वशिष्ठ एवं अक्षज धवन टॉपर रहे। प्रशांत ने 96.6 फीसदी व अक्षज ने 95.20 फीसदी अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा ने बताया कि इस बार भी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा व 14 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। अमांशी पठानिया ने 94.6, काजल ने 94.4, खुश चौधरी ने 93.6, जानवी ने 92.2 ,तेजस्विनी ने 91.4, आकर्षित सैनी ने 91.2, विपुल शर्मा ने 91, वेदिता ने 90.8, आशिता भारद्वाज ने 90.6, आकांक्षा ने 90.4, फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया।
चड्डा ने बताया कि 48 छात्रों ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं व 104 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। अंग्रेजी विषय में19, हिंदी में 43, गणित में 13, विज्ञान में 11, सामाजिक विज्ञान में 22 व आईटी में 35 छात्रों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। मेरिट में रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। जीएवी की अध्यक्ष डॉ नीना पाहवा, प्रबंधक भी के पाहवा व सदस्यों और उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा एवं शिक्षकों ने सभी उतीर्ण छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।