ट्रेन की चपेट में आने से एक की गई जान


रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की माैत हाे हाेने की जानकारी मिली है। कंदरोड़ी रेलवे चौकी के प्रभारी दविंद्र सिंह ने बताया कि कल देर शाम मोहटली रैंप टू डमटाल रेलवे ट्रैक के मध्य एक शव पड़ा होने की सूचना मिली। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू की। डमटाल रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई।


पुलिस छानबीन में मृतक को स्वजनों ने मानसिक तौर पर से परेशान बताया है। पुलिस ने पंचनामे के बाद शव को स्वजनों के हवाले कर दिया है। मृतक की पहचान आलमपुर जिला पटियाला निवासी पाल सिंह के रूप में हुई है। वह यहां परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। व्यक्ति की पहचान पाल सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी आलमपुर जिला पटियाला के रूप में हुई है, जो इस समय अपने परिवार सहित सिरत डमटाल में किराये के मकान में रहता था। मृतक के स्वजनों ने बताया कि पाल सिंह कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था।

चौकी प्रभारी ने बताया कि शव का नूरपुर के सिविल अस्‍पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिवार के सदस्‍यों के हवाले कर दिया है। वहीं, रेलवे चौकी प्रभारी दविंद्र सिहं ने लोगों से आग्रह किया है कि रेलवे ट्रैक से आने जाने के बजाय अन्य रास्तों का प्रयोग करें। रेलगाड़ी ट्रैक पर चलने से कोई भी दुर्घटना हो सकती है। इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि रेलवे ट्रैक व रेलवे लाइन से दूरी रखें।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं