सीएम मंडी के सेरी मंच पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज


राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह मंडी जिला में आयोजित किया जाएगा। इस मौके मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर सुबह 11 बजे मंडी के सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी इत्यादि दलों के आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेशवासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में प्रदेश की सामाजिक एवं संास्कृतिक उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी राजीव कुमार, एसडीएम रितिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख