हिमाचल : 18 घंटे बाद भी नहीं लगा लापता बच्चे का सुराग

जिला कांगड़ा के सुधेड़ से लापता हुये 7 साल के बच्चे को लेकर सर्च अभियान जारी है। 18 घंटे बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया है। धर्मशाला पुलिस की टीमें डीएसपी बलदेव की अगुवाई में सुधेड़ गांव में चुसलेट के जंगलों में ड्रोन की मदद से सर्च अभियान का हिस्सा बने हुए है। तो वहीं होम गार्ड की टीमें और स्थानीय लोग बनोई खड्ड और आस-पास के नदी नालों में जाकर बच्चे को खोज रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक कोई भी सुराग स्थानीय लोगों को और पुलिस के हाथ नहीं लगा है।


इसी कड़ी में चड़ी वार्ड के जिला पार्षद पंकज पंकु ने प्रशासन से खोजी कुत्तों की मदद लेने की मांग की है। दरअसल 7 साल का अभिनक्ष मानसिक तौर पर भी दिव्यांग बताया जा रहा है, जिसे उनके परिजन अपनी आंखों से कभी भी दूर नहीं होने देते थे। क्योंकि उसे जैसे ही घर के दरवाजे से बाहर भेजते वो दूर भागने की ही कोशिश करता था।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं