हिमाचल : अब कूड़े की रसीद नहीं दिखाई तो होगी कार्यवाही : रेणु शर्मा
नगर परिषद कांगड़ा के माध्यम से वार्ड नंबर 05 के कुड़ा कचरा संयत्र में पौधारोपण किया गया। अध्यक्ष रेणु शर्मा नगर परिषद ने कहा कि इन पेड़ों को लगाने से भूमि कटाव रुकेगा और स्वच्छ वायु प्राप्त होगी। नगर परिषद भविष्य में भी इस अभियान को जारी रखेगी। इसके उपरांत आर के नड्डा ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए शहर के ढाबा व रेस्टोरेंट मालिक भी अपना सहयोग करें और नगर परिषद को गीला व सुखा कचरा अलग -अलग दें। इसके साथ ही प्रतिमाह नगर परिषद को कचरा उठाने का शुल्क अदा करके रसीद प्राप्त करें।
भविष्य में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा निरीक्षण के दौरान कूड़े की रसीद को भी देखा जायेगा और यदि रसीद नहीं पाई जाती है तो नियमानुसार दंडित भी किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में आर के नड्डा, एसई प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, रेणु शर्मा अध्यक्ष, राज कुमारी उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा, सुमन वर्मा, सौरभ पार्षद, कार्यकारी अधिकारी,नगर परिषद् व नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे