हिमाचल : नवोदय प्रवेश परीक्षा 11 को
नवोदय विद्यालय डुंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा बुधवार 11 अगस्त को जिला भर के कुल 10 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारियों को भेज दिए गए हैं।
अभ्यर्थी और उनके अभिभावक ये रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी अभ्यर्थी और अभिभावक ये प्रवेश पत्र संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर लें। प्रवेश पत्र की अनुपलब्धता के लिए अभ्यर्थी के अभिभावक पूर्णतय: जिम्मेदार होंगे। प्रधानाचार्य ने सभी अभ्यर्थियों से प्रात: 10 बजे परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है।