हिमाचल : प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण
भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर मंडल द्वारा कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की योजनाओं और नितियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा लाभार्थियों से भी योजना के लाभ लोगों से सांझा करने की अपील की गई। इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर तथा उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने बताया कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा इसी कड़ी में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का भी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया गया।