पन्नू ने हिमाचल के प्रति फिर उगला जहर, दाेबारा दी सीएम काे धमकी
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से जहर उगला है। आतंकी पन्नू ने आडियो जारी कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को तिरंगा फ़हराने से रोकने वाले को 10 हजार यूएस डालर इनाम देने की घोषणा की है। आतंकी हिमाचल को आजाद पंजाब का हिस्सा बता रहा है। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर को दोबारा धमकी दे रहा है। सीएम जयराम ठाकुर 15 अगस्त को मंडी में तिरंगा फहराएंगे। मंडी के सेरी मंच पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा।
बीते दिनों भी आतंकी ने मुख्यमंत्री सहित शांता कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई विधायकों को धमकी दी थी। इसके बाद से प्रमुख नेताओं की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सीएम जयराम ठाकुर सेरी मंच पर सुबह 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में वीरवार को मंडी में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समय रहते सभी इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया मुख्यमंत्री पुलिस, होमगार्ड व एनसीसी इत्यादि दलों के आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी लेने के उपरांत प्रदेशवासियों को अपना संदेश देंगे। समारोह में प्रदेश की सामाजिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। इस मौके अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी राजीव कुमार व एसडीएम रितिका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।