जिला में 70 फीसदी आबादी को लगाई जा चुकी काेराेना वैक्सीन
मंडी जिला में कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत लक्षित जनसंख्या समूह में 70 फीसदी आबादी का टीकाकरण किया जा चुका है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिला में कोविड टीकाकरण के लिए 8 लाख के करीब लक्षित आबादी है। इनमें से लगभग 5 लाख 60 हजार लोगों को कोरोना रोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं, इनमें से 2 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। उपायुक्त कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता कर रहे थे।