आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूर्व स्वर्गीय वीरभद्र सरकार में कांग्रेस के शहरी एवं निकाय मंत्री श्री सुधीर शर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में

आज श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में पूर्व स्वर्गीय वीरभद्र सरकार में कांग्रेस के शहरी एवं निकाय मंत्री श्री सुधीर शर्मा जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुधीर शर्मा के समर्थकों ने माता चामुंडा देवी जी के दरबार में और नंदीकेश्वर महादेव जी के दरबार में शीश नवाया और विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।और उनकी लंबी आयु और आगामी चुनावों में विजय हेतु सभी सुधीर शर्मा जी के समर्थकों ने मां के दरबार से आशीष मांगा, उनकी पूजा पुजारी राकेश श्रोत्री और बॉबी गोस्वामी ने करवाई। पुजारी ने उन्हें माता की चुन्नी प्रसाद भेंट किया। उसके बाद उन्होंने चामुण्डा माता जी के दरबार में ही 9 कंजको का कन्याओं का विधिवत रूप से पूजन किया ,समर्थकों में शुभम सूद ,शकुन मनकोटिया, अनूप ठाकुर ,विजय ठाकुर ,बलवीर सैनी, विनीत धीमान, नीरज जमवाल, निशा देवी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख