विद्यार्थी संस्कार शिविर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू , तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) के छात्रों को करवाया योग
सार्थक विद्यार्थी जीवन जीने की कला ...... विद्यार्थी संस्कार शिविर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू , तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) के छात्रों को करवाया योग ....... आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर आदमी व्यस्त हैं और बिना वजह की दवाइयों को खाने में लगा हुआ है । आज जंक फूड इतना बढ़ गया है कि हर आदमी इससे ग्रस्त है और कई प्रकार के असाध्य रोगों से घिरा हुआ है । अनुशासन का पालन करना , बड़ों का आदर करना तथा जहां से जो भी सीखने को मिले उसको सीखने का सदैव प्रयास करना , इसके बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया । 25 अक्टूबर से एन एस एस के छात्रों के चल रहे सात दिवसीय शिविर में बच्चों को योगिक - जोगिंग , सूर्य नमस्कार , सुक्ष्म व्यायाम , विभिन्न प्रकार के आसनों के साथ-साथ अष्टांग योग , यम - नियमों का महत्व तथा प्राणायाम के बारे में बताया गया । माता पिता और गुरु का स्थान कितना ऊंचा स्थान होता है इसके बारे में बताया गया , बिना गुरु से कभी...