Posts

Showing posts from October, 2023

विद्यार्थी संस्कार शिविर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू , तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) के छात्रों को करवाया योग

Image
सार्थक विद्यार्थी जीवन जीने की कला ......           विद्यार्थी संस्कार शिविर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पासू , तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना ( एन एस एस ) के छात्रों को करवाया योग .......      आज की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर आदमी व्यस्त हैं और बिना वजह की दवाइयों को खाने में लगा हुआ है । आज जंक फूड इतना बढ़ गया है कि हर आदमी इससे ग्रस्त है और कई प्रकार के असाध्य रोगों से घिरा हुआ है । अनुशासन का पालन करना , बड़ों का आदर करना तथा जहां से जो भी सीखने को मिले उसको सीखने का सदैव प्रयास करना , इसके बारे में विस्तार से बच्चों को बताया गया ।       25 अक्टूबर से एन एस एस के छात्रों के चल रहे सात दिवसीय शिविर में बच्चों को योगिक - जोगिंग , सूर्य नमस्कार , सुक्ष्म व्यायाम , विभिन्न प्रकार के आसनों के साथ-साथ अष्टांग योग , यम - नियमों का महत्व तथा प्राणायाम के बारे में बताया गया । माता पिता और गुरु का स्थान कितना ऊंचा स्थान होता है इसके बारे में बताया गया , बिना गुरु से कभी...

शाहपुर विधानसभा की पंचायतों के विकास को लेकर पंचायत स्तर पर रोड़ मैप बनेगा तथा रोड़ मैप के हिसाब से ही चरणबद्ध तरीके से इनका विकास होगा।

Image
शाहपुर विधानसभा की पंचायतों के विकास को लेकर पंचायत स्तर पर रोड़ मैप बनेगा तथा रोड़ मैप के हिसाब से ही चरणबद्ध तरीके से इनका विकास होगा।यह बात विधायक केवल सिंह पठानिया ने मंगलवार को शाहपुर स्थित मिनी सचिवालय में खुले अपने कार्यालय में पहली बार कार्यकर्ताओं व पदाधिरियो के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपनी पंचायतों में जनता के साथ बैठके कर पंचायत के विकास को लेकर रोड़ मैप तैयार करें।उन्होंने कहा कि शाहपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से शाहपुर में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 22 अक्टूबर को अपने शाहपुर दौरे के दौरान क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें दी थी।उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष चंबी मैदान में स्टेडियम का निर्माण करने, कल्याड़ा में ओबीसी भवन का निर्माण करने,आईटीआई शाहपुर में नए भवन का निर्माण करने के लिए धनराशि जारी करने, उपतहसील दरीणी के कार्यालय भवन तथा पशु चिकि...

जोनल होसपीटल धर्मशाला जाकर 13 सदस्यों ने रकत दान किया

Image
आज कागडा सेवियर के सदस्यों ने जोनल होसपीटल धरमशाला में श्री परविनदर सिंह ने 97 बी बार दरपन जी 26 बी बार भी कागडा पुलिस सेवियर से ओ स आई अनुप जी 5 बी बार हेडकेसटेबल हरबनस लाल 8 बी बार हेडकेसटेबल सुनील 13 बी बार हेडकेसटेबल अनील कुमार हेडकेसटेबल राम सिहं सुरज कुमार 7 बी बार जसबीर सिहं 11 बी बार ईशानत गाभा जी 3 बी बार ओर सतीश जी ने मिलकर जोनल होसपीटल धरमशाला में जाकर 13 सदस्यों ने रकत दान किया जिसमें सवय मेंडिकल सुपरडेनट डाक्टर राजेश गुलेरी जी डाक्टर सुनील भटट डाक्टर दता जी ने कागडा सेवियर के सदस्यों को आपना आशीर्वाद दिया

महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहवां का वार्षिक समारोह संपन्न ।

Image
महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहवां का वार्षिक समारोह संपन्न । शाहपुर 29 अक्तूबर 2023     महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल सिहवां (शाहपुर) में रविवार को वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न राज्यों के नाच और गाने के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शाहपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक केबल सिंह पठानिया ने शिरकत की ।उन्होंने स्कूल के बच्चो को स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया । समारोह में मुख्य अतिथि केबल सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करवाया। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का स्कूल चेयरमैन एसएस राणा के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर समानित किया ।इस मौका पर स्कूल चेयरमैन एसएस राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल गतिविधियों की जानकारी दी ।  अपने संबोधन में केबल सिंह पठनिया ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया ताकि वह जीवन के हर क्षेत्र में आगे रह सकें। समारोह के दौरान प्रतिभावान व अच्छा रैंक पान...

आज दौलतपूर से ब्लाक कांग्रेस कांगड़ा का वर्कर जोड़ो प्रोग्राम शुरू किया

Image
आज दौलतपूर से ब्लाक कांग्रेस कांगड़ा का वर्कर जोड़ो प्रोग्राम शुरू किया , जिसमें महिला ब्लाक अध्यक्ष कांता सरोच जी , पूर्व पंचायत समीति अध्यक्ष नीशू मोंगरा जी , पूर्व जिला परिषद संजय कांचा जी , पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ख्याल चंद जी , दौलतपूर प्रधान दिलवर जी , प्रधान धमेड़ राज कुमार जी , प्रधान कुल्थी लाल सिंह जी ,उप प्रधान दौलतपूर नौजवान वर्मा जी , पूर्व प्रधान दौलतपूर अशवनी बिट्टू जी , देवराज जी , संजू जी , डा० साहब सिंह जी , बलदेव जी तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने और आगे बढ़ने का सकंल्प लिया ! दुसरी मींटिग वैदी में हुई ,जिसमें पुर्व प्रधान योगराज सनोरां , पुर्व प्रधान सुरेन्द्र सनोरां , इंटक के रविदंर जी , महिला मंडल अध्यक्ष वैदी पुष्पा देवी , पुर्व उप प्रधान ज्ञान चंद वैदी व अन्य कांग्रेस के सदस्यों ने एकजुट हो कर कांग्रेस को मजबूत करने पर कार्य करने पल बल दिया !

*मेयर के चुनाव में एमएलए नहीं डालेंगे वोट, चार नगर निगमों में चुनाव के लिए सरकार ने सभी डीसी को भेजी क्लेरिफिकेशन*

*मेयर के चुनाव में एमएलए नहीं डालेंगे वोट, चार नगर निगमों में चुनाव के लिए सरकार ने सभी डीसी को भेजी क्लेरिफिकेशन* राज्य के चार नगर निगमों में मेयर के चुनाव के लिए विधायक वोटर नहीं होंगे, चाहे वह मंत्री ही क्यों न हो। राज्य के शहरी विकास विभाग ने संबंधित जिलों के उपायुक्तों को यह क्लेरिफिकेशन भेजी है। इसी क्लेरिफिकेशन की वजह से सोलन, मंडी, पालमपुर और धर्मशाला में नए मेयर का चुनाव नहीं हो पा रहा था। शिमला के अलावा अन्य चार नगर निगमों में मेयर के लिए पहले अढ़ाई साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। इसीलिए अब अगले अढ़ाई साल के लिए मेयर का चयन होना है। प्रधान सचिव शहरी विकास देवेश कुमार ने इस चुनाव प्रक्रिया को लेकर 12 अक्तूबर को अधिसूचना जारी कर दी थी। इस अधिसूचना के अनुसार धर्मशाला में अगले अढ़ाई साल मेयर के पद पर अब सिर्फ महिला नियुक्त होनी है, जबकि सोलन, मंडी और पालमपुर में मेयर का पद अगले अढ़ाई साल के लिए अनारक्षित रहेगा, लेकिन इस नोटिफिकेशन के बाद भी अब तक चुनाव नहीं हो पाए हैं। इसकी वजह यह थी कि कई जिलों से उपायुक्तों ने एक प्वाइंट पर सरकार से क्लेरिफिकेशन मांगा था। उपायुक्तों ने पूछा था ...

पाकिस्‍तान का जहरीला बयान, कहा- कश्मीर गाजा जैसा, भारत ने अपने जवाब से धो दिया

पाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर राग अलाप अपनी बेइज्जती कराइ है. दरअसल, पाकिस्‍तान ने इजरायल और फलस्तीन में जारी जंग के बीच यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसपर भारत ने पाकितान की बोलती बंद कर दी. यूएन में पाकिस्‍तान के स्‍थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि कश्मीर के लोगों का हाल भी मौजूदा समय में फलस्तीनियों जैसा है. जिस तरह से इजरायल, फलस्तीन में लोगों की आजादी को दबा रहा है, ठीक उसी तरह से भारत भी कश्‍मीर में कश्‍मीरियों की आवाज सुनने से इनकार कर रहा है. जिसपर भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत हमेशा से इजरायल फलस्तीन मसले का शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है. भारत ने की पाकिस्तान की बोलती बंद इजरायल फलस्तीन संघर्ष पर प्रतिक्रिया देने के तुरंत बाद भारतीय अधिकारी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि 'मैं खत्‍म करूं उससे पहले मैं उस टिप्‍पणी का जिक्र करना चाहता हूं जो एक प्रतिन‍िधिमंडल की तरफ से बिल्‍कुल किसी पुरानी आदत की तरह था. इसमें उन संघ शासित प्रदेशों का जिक्र था जो मेरे देश का आतंरिक और अभिन्‍न अंग हैं. मैं ऐसी टिप्‍पणियों ...

*गाजा पर कहर बनकर टूटी IDF, हमास बोला- एक रात में मारे गए 305 बच्चे*

*गाजा पर कहर बनकर टूटी IDF, हमास बोला- एक रात में मारे गए 305 बच्चे*  अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजरायल के अधिकार का समर्थन किया. हालांकि, उन्होंने इजरायल से अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानूनों का पालन करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी दोहराया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही. बयान के मुताबिक, 'नेताओं ने इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया. उन्होंने इजरायल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया.” हमास के आतंकवादियों द्वारा इजरायल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है. इजरायल ने...

चंबा के नरेंद्र ने dream11 में जीते 60 लाख

Image
चंबा के नरेंद्र ने dream11 में जीते 60 लाख जब किस्मत हो मेहरबान तो कुछ भी मुमकिन है ऐसा ही कुछ dream11 में मंगलवार को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के दौरान प्लयूर पंचायत के धरपडां गांव के नरेंद्र शर्मा पुत्र दीनानाथ ने अपनी टीम बनाकर इस मैच में लगाई थी और वे इस दौरान नंबर दो की पोजीशन पर रहे और उन्होंने इस दौरान 60 लाख रुपए की राशि जीती नरेंद्र शर्मा पैशे से सेल्समेन का कार्य करते हैं और उनके पिता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में कार्यरत हैं नरेंद्र शर्मा ने बताया कि जीते हुई इस राशि से भी अपने बिजनेस में लगाएंगे और कोई सामाजिक कार्य होगा तो उसमें भी योगदान करेंगे

शाहपुर में निकली हेल्थ वॉक अगेंस्ट ड्रग्स

Image
शाहपुर में निकली हेल्थ वॉक अगेंस्ट ड्रग्स धर्मशाला 23 अक्टूबर ! शाहपुर में चल रहे चार दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा पर्व के तीसरे दिन सोमवार को दशहरा कमेटी द्वारा हैल्थ वॉक अगेंस्ट ड्रग पद यात्रा कार्यक्रम का शाहपुर में निकली हेल्थ वर्क अगेंस्ट आयोजन किया गया जिसमें शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया की अगुवाई में उप मंडल अधिकारी नागरिक शाहपुर करतार चंद, सीएमओ धर्मशाला डॉक्टर सुशील शर्मा, बीएमओ शाहपुर विक्रम कटोच, उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर के एन एस एस के छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य, नशा निवारण कमेटी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।  इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत तीन किलोमीटर की पद यात्रा सुबह 6:30 बजे से शाहपुर ग्राउंड से वाया झुलाड़ होते हुए 39 मील तथा पुनः शाहपुर ग्राउंड पहुंची इस दौरान समाज को नशे से दूर रखने के लिए देशभक्ति गायन, नशे से दूर रखने के लिए स्लोगन आदि से भी जागरूक किया गया ।   विधायक ने नशे पर चोट करते हुए कहा की जीवन का आनंद स्वस्थ व्यक्ति ही ले सकता है तथा नशे का सेवन करने वाले इससे...

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता पर करें विशेष फोक्स: बाली

Image
ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों की स्वच्छता पर करें विशेष फोक्स: बाली         बोले विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें         नगरोटा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित           धर्मशाला, नगरोटा 23 अक्तूबर। पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र को स्वच्छ तथा सुंदर बनाया जाएगा इस के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कारगर कदम उठाने चाहिए। सोमवार को नगरोटा में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने विकास कार्यों की समीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतें तथा विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें।     पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के लिए ...

*धर्मशाला के कचहरी चौक का होगा कायाकल्प, तीरंगा और सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएंगे शोभा*

Image
*धर्मशाला के कचहरी चौक का होगा कायाकल्प, तीरंगा और सेल्फी प्वाइंट बढ़ाएंगे शोभा* *बस ले-बाई से मिलेगा जाम से छुटकारा* *डीसी ने किया कचहरी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण* धर्मशाला, 23 अक्तूबर। स्थानीय लोगों की सुविधा और बाहर से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के लिए धर्मशाला के कचहरी चौक का कायाकल्प किया जाएगा। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने आज सोमवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत होने वाले कचहरी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए यह बात कही। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अनुराग चंद्र, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम और एसडीएम धर्मशाला धर्मेश रमोत्रा उनके साथ रहे। डीसी ने कचहरी चौक के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों से प्रोजेक्ट का सम्पूर्ण विवरण लिया।  उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी बनाने की बात कही है। जिला मुख्यालय का बेहद महत्वपूण स्थल कचहरी चौक का सौंदर्यीकरण इस दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा कि कचहरी चौक, धर्मशाला के बेहद मतत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। इसको चौड़...

*बीड़ घाटी में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता बड़ी उपलब्धि : किशोरी लाल*

Image
*बीड़ घाटी में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता बड़ी उपलब्धि : किशोरी लाल*   *मुख्यमंत्री 2 नवंबर को करेंगे प्रतियोगिता का समापन*  बैजनाथ, 23 अक्तूबर : बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विशेष रूप में उपस्थित रहे और आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।       सीपीएस ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश, ज़िला कांगड़ा और बैजनाथ क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि तथा गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में बीड़-बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के कारण अलग पहचान बनाये है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्री वर्ल्ड कप आयोजन के प्रदेश सरकार की ओर पूर्ण सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी।     उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है आज तक 33 देशों के 188 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हुए हैं और इनके 20 महिला पॉयलट भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पायलट की सुरक्षा के व...

*बीड़ घाटी में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता बड़ी उपलब्धि : किशोरी लाल*

Image
*बीड़ घाटी में अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता बड़ी उपलब्धि : किशोरी लाल*   *मुख्यमंत्री 2 नवंबर को करेंगे प्रतियोगिता का समापन*  बैजनाथ, 23 अक्तूबर : बीड़-बिलिंग घाटी में 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक आयोजित होने वाले क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विशेष रूप में उपस्थित रहे और आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।       सीपीएस ने कहा कि बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश, ज़िला कांगड़ा और बैजनाथ क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि तथा गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में बीड़-बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के कारण अलग पहचान बनाये है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्री वर्ल्ड कप आयोजन के प्रदेश सरकार की ओर पूर्ण सहयोग में कोई कमी नहीं रहेगी।     उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है आज तक 33 देशों के 188 पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हुए हैं और इनके 20 महिला पॉयलट भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पायलट की सुरक्षा के व...

अटल विहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला

Image
अटल विहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला  अटल विहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यशाला काँगड़ा मंदिर में किया गया जिसमे रोड्स सेफ्टी क्लब के मेंबर प्रोफेसर अमन वालिआ के नेतृत्व में पंद्रह वालंटियर्स ने पुलिस फाॅर्स के साथ मिलकर श्रद्धालुओं को ट्रैफिक नियमों के विषय में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मंदिर के आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक कण्ट्रोल करने में पुलिस कर्मियों की कार्यशैली का अध्ययन किया। इस कार्यशाला में एस एच ओ संजीव कुमार ने वालंटियर्स को रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी देने में अहम् भूमिका निभायी।

विश्व प्रसिद्ध श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में शरद कालीन नवरात्र 15 अक्टूबर तारीख से लेकर 24 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे

Image
विश्व प्रसिद्ध श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में शरद कालीन नवरात्र 15 अक्टूबर तारीख से लेकर 24 अक्टूबर तक मनाए जाएंगे , नवरात्र की सभी तैयारियां मंदिर प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां पर 32 पुलिस के जवान और 25 अतिरिक्त होमगार्ड लगाए गए हैं और जगह जगह 15 अतिरिक्त कैमरे भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रख कर लगाए गए हैं, जिसका कंट्रोल चामुंडा पुलिस चौकी और मंदिर अधिकारी चामुंडा मंदिर अधिकारी के पास रहेगा , इन 9 दिन चलने वाले नवरात्रों में माता के विभिन्न नौ रूपों का 9 दिन निसीत पूजन अर्चना की जाएगी और अष्टमी की रात को माता जी का चोला सिंदूर उतारा जाएगा और नया सिंदूर चढ़ाया जाएगा अष्टमी की रात को माता को 108 प्रकार के व्यंजनों का भोग भी लगाया जाएगा यह भोग और माता का उतरा हुआ सिन्दूर वह सभी श्रद्धालुओं में अष्टमी की अर्धरात्रि को बांटा जाएगा यह जानकारी मंदिर अधिकारी श्री गिरिराज ठाकुर ने दी।

वीरवार को विधायक पवन काजल ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र वोटर चेतना अभियान का शुभारंभ किया।

Image
वीरवार को विधायक पवन काजल ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र वोटर चेतना अभियान का शुभारंभ किया। काजल मंडल भाजपा की आयोजित बैठक में पार्टी पदाधिकारी को आह्वान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पार्टी हाई कमान द्वारा शुरू अभियान के तहत पार्टी पदाधिकारी को बूथ स्तर पर सशक्तिकरण के टिप्स दिए। काजल ने पार्टी पदाधिकारी को आह्वान किया कि वह बूथ स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा शुरू विभिन्न योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का प्रचार करें। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव में की गई गारंटीयों को पूरा करने में नाकाम रही है।और लोकसभा चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनी ने क्षेत्र में बूथ स्तर पर चलाई जा रही पार्टी की गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न मोर्चों,  प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

आज हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री चामुंडा नदी के सुदामा मंदिर में पंजाब के जाने-माने प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ मंदिर में माथा टेका

Image
आज हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री चामुंडा नदी के सुदामा मंदिर में पंजाब के जाने-माने प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ मंदिर में माथा टेका व पूजा अर्चना की उनकी पूजा पुजारी ओम व्यास और ओमप्रकाश जी ने करवाई पुजारी ओम व्यास जी ने उनकी विधिबत पूजा अर्चना करवाई और उन्हें माता के आशीर्वाद के रूप में प्रसाद और चुनरी भेंट की ,उसके बाद उन्होंने नंदीकेश्वर धाम मंदिर शिवालय में भी जलाभिषेक और पूजा अर्चना की उनकी पूजा पुजारी कुलदीप गोस्वामी ने करवाई, पत्रकार तुमसे बात करते हुए उन्होंने बताया कि यहां पर आकर माता के दरबार में आकर बहुत ही शांति सुकून मिलता है  और आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब चामुंडा माता जी के आशीर्वाद और उनके कृपा से ही हूं, वह कई बार अपने परिवार के साथ यहां आकर माताजी की कृपा और आशीर्वाद समय-समय पर लेते रहते हैं।

निशांत कोटी पटवार-कानूनगो महासंघ के अध्यक्ष कांगड़ा तहसील में नई कार्यकारिणी का चयन

Image
कांगड़ा - संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई कांगड़ा की वीरवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।  इस अवसर पर ग्रामीण राजस्व अधिकारी निशांत कोटी को अध्यक्ष व कानूनगो सुनील कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कानूनगो रजनीश कांत को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा आफिस कानूनगो हाकिम सिंह को सचिव, पटवारी नमता जम्वाल को तहसील नुमाईन्दा व पटवारी वरिन्दर कुमार को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया। साथ ही पटवारी नरेश सोनी को प्रेस सचिव का कार्यभार सौंपा गया। कानूनगो संजीव कुमार को संगठन सचिव चुना गया। इसके साथ ही अश्विनी गुलेरिया व अनिल धीमान को सहसचिव चुना गया।  इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई तथा अनिल कुमार, रंजय कुमार, मनोज कुमार, सुरिंदर कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, हेमराज, आदि मौजूद रहे।

सुख सरकार सुखबिंदर सरकार कांग्रेस सरकार विकास रोजगार योद्धा है :पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र

Image
  सुख की सरकार ठाकुर सुखबिंदर सिंह की सरकार कांग्रेस की सरकार से पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के हर जवलत मुद्दों को लेकर मिले सुख सरकार विकास योद्धा है व कांग्रेस का हर कार्यकर्ता विकास योद्धा है मै भी विकास योद्धा हुं जंग में चाहे हार जीत चलती रहती है योद्धा बही कहलाया जाता है जो जनता के विकास की आवाज को लेकर विकास युद्ध पथ पर निकल पड़ता है मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू से मिलकर कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में पानी की योजनाओं पर गहन चर्चा की यह बताया की कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के जल शक्ति डिविजन में पानी की पाइपों की भारी कमी लम्बे समय से चल रही है झूठा प्रचार किया जाता है कि ग्यारा साल से 24 घंटे पानी दिए जाने का झूठा प्रचार किया जाता है पानी की पाइपो में भेदभाव की चर्चा की कांगड़ा में आपदा समय में पानी की पाइपे व सड़के जो टूट गई है उनका पूरा ब्योरा मुख्यमंत्री के समक्ष रखा पाइपे व सड़को को चलाने की हालत में विभाग ने सुधार किया है लेकिन पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग बिजली विभाग, कूल्हो,खेतीबाड़ी,शिक्षा व खेलकूद के लिए पैसा भी मांगा नई सड़...

चाइल्डलाइन ने श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल ब डिवाइन पब्लिक स्कूल धर्मशाला में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस

Image
चाइल्डलाइन ने श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल ब डिवाइन पब्लिक स्कूल धर्मशाला में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस चाइल्डलाइन काँगड़ा द्वारा श्री सत्य साई एजुकेयर विद्या प्रतिष्ठान स्कूल धर्मशाला ब डिवाइन पब्लिक स्कूल धर्मशाला मे अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया / जिला काँगड़ा के चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक मनमोहन चौधरी ने चाइल्डलाइन नंबर 1098 एवं बिभिन गतिबिधियों की जानकारी प्रदान दी, जिसमें लडकियों को उनके अधिकारों के बारें में जागरूक किया ब सुरक्षित ब असुरखित सपर्श के बारें में फर्क समझाया / इसके साथ ही बच्चों को किसी भी अनजान व्यक्ति से लिफ्ट ब किसी तरह की कोई बस्तु या गिफ्ट को न लेने की सलाह दी /  चाइल्ड लाइन काउंसलर बलदेब ब जितेंद्र ने बालिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए काफी महत्वपूर्ण टिप्स दिए ब POCSO act की विस्तार से जानकारी दी और बालिकाओं को जहाँ FIR की प्रक्रिया समझाई बहीं कार्यक्रम के दौरान उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए /           ...

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश द्वारा कोर्ट के बाहर बिना शर्त मानहानि मुकदमे में माफी मांगना

Image
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से कांग्रेस के नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जय राम रमेश द्वारा कोर्ट के बाहर बिना शर्त मानहानि मुकदमे में माफी मांगना यह दिखलाता है कि सत्ता के लिए कांग्रेस किस हद तक गिर सकती है और किसी पर भी बिना तथ्यों के आरोप लगाकर जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करती है। ऐसा ही काम जयराम रमेश ने उस समय2015 पूर्व मुख्यमंत्री धूमल जी के ऊपर झूठे आरोप लगाकर किया था। उनके ऊपर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया अब जब लग रहा था कि कोर्ट द्वारा सजा दी जा सकती है तो प्रोफेसर धूमल के चरणों में आकर जय राम रमेश लेट गए और माफी मांग रहे हैं। प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल बड़े दिल के आदमी हैं और उन्होंने उन्हें माफ करने का फैसला किया है। यह उनकी उदारता है कि उन्होंने पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं पर दायर मानहानि मुकदमों में उनके द्वारा माफी मांगने पर उन्हें माफ किया है उनमें मोतीलाल बोहरा और आनंद शर्मा जैसे लोग भी हैं। कांग्रेस पार्टी मैं यह फैशन बन गया है कि झूठ बोलो और जन...

*5 में से 2 मैचों के सफल आयोजन से बढ़ी एचपीसीए की साख*

Image
*5 में से 2 मैचों के सफल आयोजन से बढ़ी एचपीसीए की साख* पर्यटन कारोबार को लगे पंख, विश्वभर में पहुँची धर्मशाला और हिमाचल की ख्याति  आपदा में काम आई एचपीसीए, स्टेडियम में इंग्लैंड ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर  बड़े से लेकर छोटे कारोबारियों को मिली संजीवनी  यह अनुराग और अरुण की प्रदेय को बड़ी देन: अवनीश परमार  धर्मशाला, 11 अक्तूबर (): धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 2 सफल वल्र्ड कप मैचों का आयोजन कर एच.पी.सी.ए. ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह वल्र्ड कप मैच ऐसे समय में हो रहे हैं जब मॉनसून के दौरान आई बाढ़, भूस्खलन और प्राकृतिक आपदा से प्रदेश का पर्यटन कारोबार और तमाम व्यवस्थाएं बदहाल हुई। पर्यटक हिमाचल प्रदेश में आने से डर रहे थे। पर्यटन व्यवसाय लगभग ठप्प सा पड़ गया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐसे समय में इस प्रदेश को नई संजीवनी दी है। यह संजीवनी वल्र्ड कप मैचों के सफल आयोजन को लेकर ही नहीं बल्कि इस छोटे से पहाड़ी राज्य को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ख्याति दिलवाना भी है। वल्र्ड कप के 2 मैचों बंगला देश और अफगानिस्तान तथा इंग्लैंड और बंगलादे...

*आयुर्वेद अस्पताल की खामियों होंगी दूर : किशोरी लाल*

Image
*आयुर्वेद अस्पताल की खामियों होंगी दूर : किशोरी लाल*   *सीपीएस ने सादगी से मनाया 76वां जन्मदिन*  बैजनाथ 10 अक्तूबर :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने मंगलवार को अपना 76 वां जन्म दिवस सादगी से परिवार सदस्यों, कार्यक्रताओं और प्रशंक्षकों के साथ मनाया।      इस अवसर श्री सीपीएस किशोरी लाल ने राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वैदिक महाविद्यालय वाटिका में आंवले का पौधा रोपित किया। उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया।       सीपीएस को जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल वितरित किये। उन्होंने रोगी कल्याण समिति की एंबुलेंस सुविधा का भी शुभारंभ किया।      ‌सीपीएस ने कहा कि पपरोला में एकमात्र प्रदेश का राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेदिक महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में जो भी कमियां है उनको सरकार के माध्यम से दूर करवाने की कोशिश की जा रही, ताकि लोगों के बढ़िया उपचार...

सुशासन सूचकांक में लगातार दूसरी बार अव्वल रहा जिला कांगड़ा

Image
*सुशासन सूचकांक में लगातार दूसरी बार अव्वल रहा जिला कांगड़ा* *‘गुड गवर्नेंस’ के लिए मुख्यमंत्री ने प्रथम पुरस्कार से नवाजा, मिले 50 लाख* धर्मशाला, 10 अक्तूबर। जिला कांगड़ा ने लगातार दूसरी बार सुशासन सूचकांक में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राज्य में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को दोहराया है। राजधानी शिमला में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने ‘गुड गवर्नेंस’ के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। प्रथम पुरस्कार मिलने पर जिले को 50 लाख रुपये भी पुरस्कार के रूप में प्राप्त हुए हैं। लगातार दूसरे वर्ष सुशासन सूचकांक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिलाधीश कांगड़ा के नेतृत्व में पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।   डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिला कांगड़ा में विभागों के बेहतर आपसी समन्वय के चलते गवर्नेंस सुगम और सरल हुई है। उन्होंने कहा कि जिले में जनता की सुविधा और सरकार के उद्देश्यों की पूर्ती के लिए तन्मयता और निष्ठा से कार्य कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को इस पुरस्कार का श्रेय जात...

भारतीय जनता पार्टी संगठननात्मक ज़िला नूरपुर की वैठक का आयोजनज़िला पार्टी कार्यलय भलेटा जस्सूर में किया गया

Image
भारतीय जनता पार्टी संगठननात्मक ज़िला नूरपुर की वैठक का आयोजनज़िला पार्टी कार्यलय भलेटा जस्सूर में किया गया । वैठक में भाजपा के कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र प्रभारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह के विधायक श्री विपिन सिंह परमार मुख्य रूप से उपस्थ्ति रहे। उन्होंने बूथ शशक्तिकरण अभियान से सम्बंधित बूथ स्तर पर किये जाने वाले कार्य को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि भाजपा वूथ स्तर पर संग़ठन को और मजबूत बनाएगी ।उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 के चुनावों के लिए तैयारी में जुट गई है। इसी के अंतर्गत बूथ शाक्षतिकर्ण अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र, ज़िला ,मण्डल और बूथ को शशक्त बनाने के लिए पूर्ण रणनीति तैयार कर धरातल पर उतारा जा रहा है परमार जी ने कहा कि भाजपा लोकसभा की चारो सीटे जीतेगी और नया रिकॉर्ड बनाएगी  प्रदेश महामंत्री श्री त्रिलोक कपूर जी ने भी वैठक को सम्बोधित किया और कहा कि भाजपा जिला नूरपुर और जिला देहरा में नगर परिषद, नगर पंचायत और ब्लॉक समिति सदस्य की कार्यशाला का आयोजन 27 अक्टूबर को भलेटा जस्सूर भाजपा कार्यलय में ...

26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक मानव परिंदों से गुलजार होगी बीड़-बिलिंग घाटी : किशोरी लाल

Image
*26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक मानव परिंदों से गुलजार होगी बीड़-बिलिंग घाटी : किशोरी लाल*   *32 देशों के 180 पायलट प्री वर्ल्ड कप में होंगे शामिल*   *प्रतियोगिता के दौरान बीड़ में आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्निवाल*  बीड़, 9 अक्तूबर :- बीड़-बिलिंग में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियों पर मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।      26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक बीड़-बिलिंग में आयोजित होने वाले पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप का आयोजन बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन, साड़ा और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।       किशोरी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा-निर्देशों पर बैजनाथ के बीड़-बिलिंग में पैराग्लाइडिंग का प्री-वर्ल्ड कप आयोजन प्रदेश और जिला कांगड़ा के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार, अं...

*सरजीवन के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, मनोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जिम्मा*

Image
*सरजीवन के सिर सजा अध्यक्ष का ताज, मनोज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष का जिम्मा* कांगड़ा - संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई बडोह की सोमवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।  इस अवसर पर कानूनगो सरजीवन कुमार को अध्यक्ष व पटवारी मनोज कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा विकास कोटी पटवारी को उपाध्यक्ष , संदीप कुमार पटवारी को सचिव, संजीव कुमार पटवारी को संयुक्त सचिव व चमन कुमार पटवारी को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया। साथ ही अमन कुमार पटवारी को उप कोषाध्यक्ष, आशीष कौंडल को प्रेस सचिव ,रजनीश कुमार पटवारी को तहसील नुमाईन्दा चुना गया। इसके साथ ही संजीव कुमार, रणबीर सिंह व मेहर चन्द कानूनगो को सलाहकार चुना गया। साथ ही मोनिका कुमारी , उषा रानी , विजय कुमार, विनोद कुमार , इकवाल सिंह कार्यकारणी सद्स्य चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई।

विधायक केवल पठानिया ने आईटीआई शाहपुर में 10 लाख से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का विधिवत शुभारंभ किया।

Image
विधायक केवल पठानिया ने आईटीआई शाहपुर में 10 लाख से बने हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का विधिवत शुभारंभ किया। बिधायक केवल सिंह पठानिया ने युवाओ को हैल्थ एन्ड बेलनेस सेंटर का महत्व बताया उनोहने कहा कि आज के दौर में लगभग हर नौजवान फिट एवं चुस्त-दुरुस्त बॉडी बनाना चाहता है और उसके लिए वो सबसे पहले जिम जाना शुरू करता है। लेकिन, बहुत से युवाओं को इस बात का संदेह होता है कि जिम जाने की सही उम्र और समय क्या होना चाहिए। जिम जाने की सही उम्र क्या होती है और जिम जाने का सही समय क्या है। इसके अलावा आपको पता होना चाहिए कि जिम जाने के कई फायदे हैं, लेकिन ध्यान रहे जब आप सही तरीके से व्यायाम नहीं करते हैं तब जिम जाने के नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए जब भी जिम जाएं तो ट्रेनर के देख-रेख में ही व्यायाम करें और सही तरीके से व्यायाम करें। नियमित रूप से व्यायाम करने से बच्चों में तनाव कम होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है, वजन संतुलित रहता है, स्वास्थ्य बेहतर रहता है और अच्छी नींद आती है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि बच्चों को अपने उम्र के हिसाब से व्यायाम करना चाहिए और जिम जाना चाहिए। युवाओ को ...

कांगड़ा-चंबा प्रभारी विपिन परमार ने दिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र

Image
*कांगड़ा में बूथ सशक्तिकरण को बनाई रणनीति* *भाजपा बूथ स्तर पर मजबूत होकर लोस चुनावों में बनाएगी जीत का रिकार्ड* *कांगड़ा-चंबा प्रभारी विपिन परमार ने दिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र* *धर्मशाला* पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों शुरू कर दी हैं। सोमवार को बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिला कांगड़ा संगठनात्मक जिला की बैठक का आयोजन सर्किट हाऊस धर्मशाला में किया गया। बैठक में भाजपा के कांगड़ा-चंबा प्रभारी एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान के सभी बिंदु कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें, और बताया कि भाजपा मंडल और बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करके संगठन को ज़मीनी स्तर पर मजबूत बनाएगी। विपिन परमार ने कहा कि भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है। इसी के अंतर्गत बूथ सशक्तिकरण अभियान पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ को सशक्त बनाने के लिए पूर्ण रणनीति तैयार कर उसे धरातल पर उतारा जा रहा है। पूर्व विस अध्यक्ष ने कहा क...

विधायक पवन काजल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की भंगवार पंचायत के सुकाबाग में बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुए कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह और प्रताप चंद के घरों का निरीक्षण किया।

Image
विधायक पवन काजल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र की भंगवार पंचायत के सुकाबाग में बरसात दौरान क्षतिग्रस्त हुए कुलदीप सिंह, प्रमोद सिंह और प्रताप चंद के घरों का निरीक्षण किया। बरसात दौरान पंचायत में लगभग छह घरों को क्षति हुई है लेकिन इन तीन भवन मालिकों के मकान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं। काजल ने पीड़ित परिवारों को विधायक निधि, जिला प्रशासन की तरफ से भवन निर्माण के लिए हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा इन घरों की सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर रिटेनिंग वॉल लगवाई जाएगी। काजल ने कहा भंगवार पंचायत में पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए साढे आठ करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन पेयजल योजना का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है आने वाले समय में पंचायत वासियों को उपयुक्त पेयजल पानी मुहैया करवा दिया जाएगा। इस पेयजल योजना के अंतर्गत रानीताल, गाहलियां, और साथ लगती पांच पंचायतों में नौ वाटर स्टोरेज टैंक बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर काजल ने केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में करवाए जा रहे विकास कार्यों और महिला उत्थान के लिए शुरू विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामी...

तकनीकी शिक्षा को बनाया जाएगा रोजगारोन्मुखी: पठानिया

Image
तकनीकी शिक्षा को बनाया जाएगा रोजगारोन्मुखी: पठानिया      विधायक ने आईटीआई शाहपुर के दीक्षांत समारोह में की शिरकत     टेक्नीशियन मेक्ट्रोनिक्स तथा आईओटी स्मार्ट सिटी ट्रेड का किया शुभारंभ धर्मशाला, 07 अक्तूबर। राज्य सरकार तकनीकी शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए कृतसंकल्प है ताकि युवाओं को स्वरोजगार के अवसर मिल सकें। यह उद्गार विधायक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के वार्षिक दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल प्रमाणपत्र प्रदान करने बल्कि मानवीय मूल्यों को विकसित करने और छात्रों को वास्तविक जीवन में कौशल प्रदान करने में एक संस्थान की भूमिका को याद करने का एक ऐतिहासिक अवसर होता है ताकि वे अपने पैरों पर आत्मविश्वास, आत्म-सम्मान, गर्व और गरिमा के साथ खड़े हो सकें। विधायक ने कहा कि यह संस्थान बहुत ही पुराना है और हजारों लोग यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना अपना जीवन यापन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा ताकि युवाओ...

धर्मशाला में गांधी वाटिका के समक्ष महिला कांग्रेस ने किया सत्याग्रह

Image
धर्मशाला में गांधी वाटिका के समक्ष महिला कांग्रेस ने किया सत्याग्रह नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ जुटीं महिलाएं, महिला आरक्षण के नाम पर आधी आबादी से किया केंद्र सरकार ने छल जिला महिला सचिव अनुराधा देवी , बीडीसी चेयरमैन मंजू देवी ने भाजपा की सरकार को कोसा 7 अक्टूबर- धर्मशाला। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के आह्वान पर शनिवार को धर्मशाला में महिला कांग्रेस ने सत्याग्रह मार्च निकाला। हाथों में तख्तियां थामें सैकड़ों महिलाएं धर्मशाला शहर के बीच स्थित गांधी वाटिका में जुटी और महात्मा गांधी के दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस अवसर महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जैनब चंदेल के दिशानिर्देशों पर कई दिग्गज कांग्रेस नेत्रियां जुटीं। इस दौरान महिला कांग्रेस सचिव अनुराधा देवी के नेतृत्व में यहां महिला पदाधिकारी जुटीं थी। अनुराधा देवी ने कहा कि मणिपुर में 150 दिनों से महिलाओं के खिलाफ जुल्म हो रहे हैं। अत्याचारों की सीमाएं लांघी जा रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस गंभीर मामले पर खामोश है। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव सुरेखा जम्वाल ने कहा कि महिला आरक्ष...

आपदा प्रबंधन के लिए हों सामूहिक प्रयास: एडीएम

Image
आपदा प्रबंधन के लिए हों सामूहिक प्रयास: एडीएम आपदा के समय समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है तथा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक संस्था, गैर सरकारी संगठन और सामाजिक संगठनों को सामूहिक रूप से कार्य करना चाहिए। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट इंटर एजेंसी ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने यह बात कही। बैठक में जिला भर में कार्यरत प्रमुख गैर सरकारी संस्थाओं, संगठनों, समूहों और आपदा प्रबंधन में सक्रिय सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में प्रतिभागियों से बातचीत कर आपदा प्रबंधन को लेकर उनके सुझावों और विचारों पर विस्तार से चर्चा हुई। एडीएम ने संबंधित विभागों और गैर सरकारी संस्थाओं के भीतर व्यक्तियों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने आपदा के दौरान सबको तालमेल बढ़ाने के लिए समन्वय पर बल देने की बात कही। उन्होंनेे बताया कि इस बैठक में प्रतिभागियों को बाढ़, आग, भूकंप, सड़क दुर्घटनाओं और रासायनिक खतरों सहित प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए और ...

जीडी गोयनका की छात्रा हर्षिका पठानिया ने आपदा राहत कोष में भेंट की गुल्लक

Image
जीडी गोयनका की छात्रा हर्षिका पठानिया ने आपदा राहत कोष में भेंट की गुल्लक    शाहपुर, 05 अक्तूबर।शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया की बेटी जीडी गोयनका स्कूल की छात्रा हर्षिका पठानिया ने शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए अपनी गुल्लक भेंट कर 2100 रुपये का योगदान दिया। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र के नागरिक आपदा राहत कोष में दिलखोलकर अंशदान दे रहे हैं इसी से प्रेरित होकर छोटे-छोटे बच्चे भी आपदा प्रभावित लोगों की तकलीफों को कम करने में अपना योगदान देकर इस नेक काम में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर्षिका का यह प्रयास हिमाचल के लोगों की जीवटता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है और समस्त समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी

महिलाओं के सवालों से बचते फिर रहे कांग्रेस नेता

Image
*महिलाओं के सवालों से बचते फिर रहे कांग्रेस नेता* *1500 का झांसा देकर महिलाओं से लिए वोट* *धर्मशाला* प्रदेश की सुक्खू सरकार के नेता अब महिलाओं के सवालों से बचते फिर रहे है। महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने का वादा कर महिलाओं से कांग्रेस ने वोट तो ले लिए, लेकिन महिलाओं के सवालों के जवाब, कांग्रेस नेताओं को देते नहीं बन रहे हैं। प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्वचक्षु ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि अब तो कांग्रेस नेता यहां तक कहने लगे हैं कि 1500 रुपये की बात लोकसभा चुनावों के बाद देखी जाएगी। इस संदर्भ में हाल ही में मंडी से संबंधित वरिष्ठ कांग्रेस नेता का वीडियो भी वायरल हुआ है। विश्वचक्षु ने कहा कि इससे कांग्रेस की कथनी व करनी का अंतर स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कांग्रेस द्वारा किए गए वादे अनुसार पूरा हिसाब बना लिया है कि अब कांग्रेस से जनवरी से लेकर सितंबर तक 13500 रुपये लेने हैं। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियां और वादे करना कांग्रेस की आदत है, लेकिन अब गारंटियों के नाम पर ठगी गई जनता, आगामी लोकसभा चु...

37 पुलिस जवान और 20 गृह रक्षक संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

37 पुलिस जवान और 20 गृह रक्षक संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा  ---शारदीय नवरात्रों को लेकर श्री चामुण्डा मंदिर प्रशासन की बैठक  15अक्तुवर से 23 अक्तुवर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर में 37 पुलिस जवान और 20 गृह रक्षक सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे । धार्मिक अनुष्ठान के लिए 51 विद्वान पंडित ओर संस्कृत महाविद्यालय के 15 सहायक पंडित शतचंडी दुर्गा पाठ, रूद्राभिषेक ,देवी भागवत पुराण का पाठ ,सपाद लक्ष गायत्री जाप  ,दुर्गा वीज मंत्र जाप का करेंगे । मंदिर परिसर में  हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए अव 12 सीसीटीवी कैमरे स्थायी तौर पर स्थापित कर दिए गए हैं । विजली ,पानी,की व्यवस्था सुचारू वनाने के लिए सम्वन्धित विभागों को पत्र भेजे जा रहे हैं । सफाई व्यवस्था का जिम्मा सुलभ शौचालय संगठन को सौंपा गया है ‌। स्वास्थ्य व्यवस्था का जिम्मा पीएचसी वडोई ओर आर्युवेदिक चिकित्सा केन्द्र श्री चामुण्डा को सौंपा गया है ।यहां दिन रात स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएगी ।यह निर्णय वीरवार को धर्मशाला में तहसीलदार  एवं मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर  की...

चौधरी सुरेंद्र काकू ने सवा महीने से बंद पड़ी 6 गांव की पानी पीने की योजना को जल शक्ति विभाग से मिल कर चालू करवाया विभाग व जनता का धन्यबाद किया

Image
चौधरी सुरेंद्र काकू ने सवा महीने से बंद पड़ी 6 गांव की पानी पीने की योजना को जल शक्ति विभाग से मिल कर चालू करवाया विभाग व जनता का धन्यबाद किया सुख की सरकार की 16 करोड़ रुपए की पानी पीने की योजना इसे मै लेकर आया था दौलतपुर, जलाड़ी, समेला, कुलथी ढीन्न्नु ,तकीपुर , धमेड़ ,जन्यानकड गांव की पानी पीने की योजना को बहाल करवाया जनता को राहत देने के लिए जल शक्ति विभाग का व जिन कर्मचारियों ने योगदान दिया उनका धन्यवाद व जनता भी धन्यवाद करती है : पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू पूर्व विधायक,चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी,चेयरमैन ओबीसी फाइनेंस कॉर्पोरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू ने पानी की समस्या को लेकर गांव कुलथी ढीन्नू दौलतपुर समेला जलाड़ी धमेड़ जन्यानकड तकीपुर का दौरा किया व पानी पीने की योजना का जायजा लिया व पानी पीने की योजना जो सवा महीने से बंद पड़ी थी उस योजना के चालू होने पर लोगो को जानकारी दी जनता ने भी पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू व जल शक्ति विभाग का धन्यवाद किया पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव ढीन्नु कुलथी में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम विभाग का धन्यवाद क...

मैचों से पहले धर्मशाला का हर रोड दिखना चाहिए स्मार्ट : सुधीर शर्मा

Image
मैचों से पहले धर्मशाला का हर रोड दिखना चाहिए स्मार्ट : सुधीर शर्मा  वल्र्ड कप की तैयारियों को लेकर कांगे्रस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने सर्किट हाउस में ली मेगा मीटिंग पीडब्ल्यूडी-जलशक्ति विभाग को मंजूर डीपीआर पर काम शुरू करने के निर्देश कोई भी प्रस्ताव पेंडिंग न रहे, नगर निगम के काम भी जांचे, वन विभाग कर्मियों को भी दिए निर्देश धर्मशाला। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं धर्मशाला से विधायक सुधीर शर्मा ने कहा है कि वल्र्ड कप के मैचों से पहले धर्मशाला का हर रोड स्मार्ट नजर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट इवेंट पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी। ऐसे में हम सभी को फुल प्रूफ प्लानिंग से इसे सफल करवाना है। सुधीर शर्मा गुरुवार को सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मीटिंग के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सात अक्टूबर को पहले मैच से पहले स्मार्ट सिटी का हर रोड चकाचक नजर आना चाहिए। दुनिया भर में वल्र्ड कप की ब्राडकास्टिंग होगी। ऐसे में पूरा शहर दुनिया पर फिर से छाएगा, तो हिमाचल में पर्यटन को नए पंख लगेंगे। पर्यटन को हुए घाटे को हमारे पास पूरा करने का यह बड़ा अव...

शुभम सूद बने कांगड़ा जिला युवा इंटक के चीफध्रुव को शिमला की बागडोर, हर्ष कपूर कुल्लू व रामकुमार देखेंगे चंबा

Image
शुभम सूद बने कांगड़ा जिला युवा इंटक के चीफ ध्रुव को शिमला की बागडोर, हर्ष कपूर कुल्लू व रामकुमार देखेंगे चंबा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा- प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा की अप्रूवल पर युवा प्रदेशाध्यक्ष जसविंद्र चौहान ने किया ऐलान धर्मशाला। इंटक के युवा इंटक विंग ने हिमाचल के चार जिलों के अध्यक्ष तय कर लिए हैं। इसमें शुभम सूद को सबसे बड़े जिला कांगड़ा में जिला युवा इंटक के चीफ की बागडोर दी गई है। शुभम सूद मौजूदा समय में धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी के अहम सदस्य हैं। वह पिछले कई सालों से पूरे हलके व पार्टी के अन्य संगठनों में एक्टिव हैं। बुधवार को युवा इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा, इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा की अप्रूवल पर युवा इंटक प्रदेशाध्यक्ष जसविंद्र चौहान ने चार जिलों के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। इसमें कांगड़ा के अलावा चंबा जिला की कमान रामकुमार, शिमला की ध्रुव, कुल्लू की हर्ष कपूर को दी गई है। सभी नए जिलाध्यक्षों ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा, इंटक प्रदेशाध्यक्ष हरदीप बावा व युवा इंटक अध्यक्ष जसविंद्र चौहान का धन्यवाद किया है। कांगड़ा जिलाध्यक्ष शुभम...

*जिप काडर और आउटसोर्स कर्मियों के अधिकारों पर कांग्रेस क्यों है मौन : संजय शर्मा*

Image
*जिप काडर और आउटसोर्स कर्मियों के अधिकारों पर कांग्रेस क्यों है मौन : संजय शर्मा* *धर्मशाला :* खुद को कर्मचारियों की हितैषी सरकार बताकर वाहवाही लूटने वाली सरकार से दावे पिछले कई माह से खोखले साबित हो रहे हैं। वहीं पिछले पांच दिनों से सरकार ने जमकर फजियत भी हो रही है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्सू की सरकार कर्मचारियों की अधिकारियों के प्रति मौन है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने जारी एक ब्यान में कहा कि सरकार के मुखिया और उनके मंत्री व विधायक हर मंच पर बस यही राग अलापते हैं कि प्रदेश के कर्मचारी सरकार की रीड्ड हैं और कर्मचारियों के बिना सरकार का कोई आधार नहीं है। एक ओर कांग्रेस सरकार कर्मचारियों को ऐसा कहकर रिझाने का प्रयास करती है, वहीं दूसरी और जब उनके अधिकारियों की बात आती है तो कुछ भी कहने से गुरेज कर रही है। आउटसोर्स कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उनके लिए स्थायी नीति बनाई जाए। यह कर्मचारी यह भी नहीं कह रहे हैं कि उन्हें तत्काल स्थायी कर्मचारी बना दिया जाए। उनकी सिर्फ इतनी सी मांग है कि उनके लिए स्थायी नीति बनाई जाए, ताकि उन्हें पता चल सके क...

कोरोना योद्धाओं से मुश्किल हालत में सेवाएं लेकर बाहर निकालना पीड़ादायक: त्रिलोक

Image
*कोरोना योद्धाओं से मुश्किल हालत में सेवाएं लेकर बाहर निकालना पीड़ादायक: त्रिलोक* *हज़ारों परिवारों को बचाने वाले सैंकड़ों परिवारों को कांग्रेस सरकार ने उजाड़ा* *प्रदेश सरकार को हर हाल में करनी होगी बहाली, नहीं तो करेंगे आंदोलन* *धर्मशाला* भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1,844 कोरोना योद्धा आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जोकि पिड़ादायक है। कोरोना योद्धाओं से महामारी के मुश्किल हालत में सेवाएं लेकर बाहर निकालना प्रदेश सरकार का कतई भी अधिकार नहीं है। हज़ारों परिवारों को बचाने वाले कोरोना योद्धाओं के सैंकड़ों परिवारों को कांग्रेस सरकार ने उजाडऩे का काम किया है, जोकि कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार को हर हाल में कोविड-19 के हिरोज की बहाली करनी होगी, नहीं तो भाजपा उनके समर्थन में उनके साथ सड़कों में उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाएगी। त्रिलोक कपूर ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सवाल उठाते हुए पूछा है कि किस ...