महिलाओं के सवालों से बचते फिर रहे कांग्रेस नेता

*महिलाओं के सवालों से बचते फिर रहे कांग्रेस नेता*

*1500 का झांसा देकर महिलाओं से लिए वोट*

*धर्मशाला*

प्रदेश की सुक्खू सरकार के नेता अब महिलाओं के सवालों से बचते फिर रहे है। महिलाओं को हर माह 1500 रुपये देने का वादा कर महिलाओं से कांग्रेस ने वोट तो ले लिए, लेकिन महिलाओं के सवालों के जवाब, कांग्रेस नेताओं को देते नहीं बन रहे हैं। प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर विश्वचक्षु ने शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में कहा कि अब तो कांग्रेस नेता यहां तक कहने लगे हैं कि 1500 रुपये की बात लोकसभा चुनावों के बाद देखी जाएगी। इस संदर्भ में हाल ही में मंडी से संबंधित वरिष्ठ कांग्रेस नेता का वीडियो भी वायरल हुआ है। विश्वचक्षु ने कहा कि इससे कांग्रेस की कथनी व करनी का अंतर स्पष्ट हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने कांग्रेस द्वारा किए गए वादे अनुसार पूरा हिसाब बना लिया है कि अब कांग्रेस से जनवरी से लेकर सितंबर तक 13500 रुपये लेने हैं। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियां और वादे करना कांग्रेस की आदत है, लेकिन अब गारंटियों के नाम पर ठगी गई जनता, आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारा जवाब देने का मन बना चुकी है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं