जीडी गोयनका की छात्रा हर्षिका पठानिया ने आपदा राहत कोष में भेंट की गुल्लक
जीडी गोयनका की छात्रा हर्षिका पठानिया ने आपदा राहत कोष में भेंट की गुल्लक
शाहपुर, 05 अक्तूबर।शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया की बेटी जीडी गोयनका स्कूल की छात्रा हर्षिका पठानिया ने शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए अपनी गुल्लक भेंट कर 2100 रुपये का योगदान दिया। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि शाहपुर विस क्षेत्र के नागरिक आपदा राहत कोष में दिलखोलकर अंशदान दे रहे हैं इसी से प्रेरित होकर छोटे-छोटे बच्चे भी आपदा प्रभावित लोगों की तकलीफों को कम करने में अपना योगदान देकर इस नेक काम में बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर्षिका का यह प्रयास हिमाचल के लोगों की जीवटता एवं संवेदनशीलता को दर्शाता है और समस्त समाज के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरणादायी