निशांत कोटी पटवार-कानूनगो महासंघ के अध्यक्ष कांगड़ा तहसील में नई कार्यकारिणी का चयन


कांगड़ा - संयुक्त पटवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील इकाई कांगड़ा की वीरवार को नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। 
इस अवसर पर ग्रामीण राजस्व अधिकारी निशांत कोटी को अध्यक्ष व कानूनगो सुनील कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कानूनगो रजनीश कांत को उपाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा आफिस कानूनगो हाकिम सिंह को सचिव, पटवारी नमता जम्वाल को तहसील नुमाईन्दा व पटवारी वरिन्दर कुमार को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया। साथ ही पटवारी नरेश सोनी को प्रेस सचिव का कार्यभार सौंपा गया।
कानूनगो संजीव कुमार को संगठन सचिव चुना गया। इसके साथ ही अश्विनी गुलेरिया व अनिल धीमान को सहसचिव चुना गया। 
इस अवसर पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी गई तथा अनिल कुमार, रंजय कुमार, मनोज कुमार, सुरिंदर कुमार, प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, हेमराज, आदि मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा